- Hindi News
- Career
- More Than 3 Lakh Candidates Registered For Free Coaching Facility In Uttar Pradesh, Online Examination Will Be Held Today For The Selection
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
3 घंटे पहले
-
कॉपी लिंक

उत्तर प्रदेश में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए फ्री कोचिंग की तैयारियां तेज हो गई हैं। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के लिए करीब तीन लाख प्रतियोगी छात्र-छात्राएं रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। फ्री कोचिंग सुविधा की ऑफलाइन क्लासेज के लिए रजिस्ट्रेशन शुक्रवार रात से बंद हो चुकी है। हालांकि, ऑनलाइन क्लासेज के लिए रजिस्ट्रेशन अभी जारी रहेगा।
आज होगी ऑनलाइन परीक्षा
योजना के तहत CM योगी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 15 फरवरी को प्रशिक्षु IAS मनीष मीणा, PCS अधिकारी मीनाक्षी पांडेय और दो अन्य तैयारी कर रहे स्टूडेंट से बातचीत करेंगे। वहीं, इस सुविधा की शुरुआत 16 फरवरी यानी बसंत पंचमी से की जाएगी। ऑफलाइन क्लास के लिए 13 फरवरी यानी आज ऑनलाइन परीक्षाएं होगी। इसके तहत NDA-CDS के लिए परीक्षा दोपहर 12 से 1 बजे तक, UPSC-UPPSC के लिए 1.30 से 2.30 बजे तक, JEE की परीक्षा दोपहर 3 से 4 और NEET के लिए 4.30 से 5.30 तक परीक्षा होगी।
तीन तरह से प्रतिभागियों को मिलेगी मदद
कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने बताया कि योजना के तहत सिलेक्ट हुए कैंडिडेट्स को तीन पार्ट में मदद मिलेगी। पहले रजिस्ट्रेशन के बाद परीक्षा के जरिए चयनित हुए कैंडिडेट्स को क्लास रूम में पढ़ने की व्यवस्था दी जाएगी। दूसरा प्रतिभागी ऑनलाइन क्लास भी अटेंड कर पाएंगे और तीसरे पार्ट के तहत स्टूडेंट्स को स्टडी मटेरियल सेंटर्स से उपलब्ध होंगे। राज्य सरकार ने प्रदेश के 71वें स्थापना दिवस के मौके पर आर्थिक रूप से कमजोर स्टूडेंट्स के लिए इस योजना शुरुआत की गई है।
यह भी पढ़ें-