World University of Design launches new courses for academic year 2021 in management, architecture, Arts field | नए एकेडमिक ईयर में AI समेत विभिन्न कोर्सेस की होगी पढ़ाई; यूनिवर्सिटी ने मैनेजमेंट, आर्किटेक्चर फील्ड में लॉन्च किए नए कोर्स

  • Hindi News
  • Career
  • World University Of Design Launches New Courses For Academic Year 2021 In Management, Architecture, Arts Field

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

एक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

वर्ल्ड यूनिवर्सिटी ऑफ डिजाइन ने नए एकेडमिक ईयर 2021 में कुछ नए कोर्सेस की शुरुआत की है। यूनिवर्सिटी ने भविष्य की जरूरतों के लिए स्टूडेंट्स की क्षमता बढ़ाने के साथ ही मौजूदा समय की मांग को देखते हुए इन कोर्सेस की शुरुआत की है। इसके तहत मैनेजमेंट, आर्किटेक्चर, डिजाइन और परफॉर्मिंग आर्ट की फील्ड में नए कोर्स लॉन्च किए हैं।

मैनेजमेंट (BBA- 3 साल, MBA- 2 साल)

  • डिजाइन स्ट्रेटेजी और इनोवेशन- इस पाठ्यक्रम के जरिए स्टूडेंट्स डिजाइन स्ट्रेटेजी के एग्जीक्यूशन के लिए इसकी प्रैक्टिस कर सकेंगे। इसके साथ हेड-डाउन वर्क के लिए स्टूडियो स्पेस के अलावा स्टूडेंट्स को मॉडल-मेकिंग, रैपिड प्रोटोटाइप और मल्टीमीडिया टेक्नोलॉजी सीखने का भी मौका मिलेगा।
  • डेटा एनालिटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड डिजाइन थिंकिंग (DA.AI.DT)- आने वाले समय में बिजनेस के क्षेत्र में एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल को देखते हुए यह कोर्स स्टूडेंट्स को डेटा साइंस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग में विशेषज्ञता हासिल करने में मदद करेगा। इसके अलावा यह पाठ्यक्रम स्टूडेंट्स को उभरती टेक्नोलॉजी और डिजाइन थिंकिंग के इस्तेमाल से शक्तिशाली फैसले लेने में भी मदद करेगा।
  • सर्विस डिजाइन- इस कोर्स को हेल्थ, फाइनेंस, आईटी, ट्रेवल, रीटेल, एजुकेशन और यहां तक ​​कि तेल और गैस जैसे सर्विस सेक्टर की जरूरतों को पूरा करने के लिए शुरू किया गया है। यह प्रोग्राम स्टूडेंट्स के लिए रीटेल, बैंकिंग आदि में न्यू कंज्यूमर सर्विस क्रिएट करने में मददगार होगा। इसके अलावा उन्हें परिवहन, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र के साथ ही तकनीकी, पर्यावरण और सामाजिक चुनौतियों में निपटने के लिए भी प्रेरित करेगा।

आर्किटेक्चर (एम.आर्क- 2 years)

  • सस्टेनेबल आर्किटेक्चर- इस दो साल के मास्टर कोर्स का उद्देश्य स्टूडेंट्स के लिए ग्रीन बिल्डिंग के जरिए स्थिरता की दिशा में एक विशेष स्किल सेट डेवलप करना है। यह पाठ्यक्रम स्टूडेंट्स को GRIHA और LEED सर्टिफिकेशन के लिए तैयार करने में मदद करेगा।

डिजिटल आर्किटेक्चर

मौजूदा दौर में डिजिटल टेक्नोलॉजी हमारे जीवन का एक जरूरी हिस्सा बन गया है, जिसके चलते आर्किचेक्टर ने भी रोज के जीवन में अपना स्थान बना चुका है। यह पाठ्यक्रम विभिन्न डिजिटल सॉफ्टवेयर टूल्स और इसकी डिजाइन प्रक्रियाओं (पैरामीट्रिक और जेनेरिक), आर्किटेक्चरल विजुअलाइजेशन, एडवांस्ड कंस्ट्रक्शन, और बिल्डिंग ऑटोमेशन को कवर करेगा, जिसमें AR / VR और आर्किटेक्चर, पैरामीट्रिक सॉफ्टवेयर स्किल सेट, डिजिटल फैब्रिकेशन और मटेरियल रिसर्च, डिजिटल डिज़ाइन, रोबोटिक इंटरफेस और इंटरएक्टिव आर्किटेक्चर डिजाइन टूल्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आदि को एकीकृत किया जाएगा।

डिजाइन (BDes- 4 साल, MDes- 2 साल)

कंप्यूटर साइंस एंड डिजाइन- इस कोर्स को स्टूडेंट को कला, मनोरंजन, खेल, मोबाइल एप्लिकेशन डेवलपमेंट, मल्टीमीडिया, प्रोडक्ट / वेब डिजाइन, साइबर सुरक्षा, डिजिटल एनालिटिक्स और अन्य इंटरैक्टिव क्षेत्रों के अनुरूप तैयार करने के मकसद से डिजाइन किया गया है। इसके तहत सभी आईटी प्रोडक्ट और सेवाओं में उपयोगकर्ता के अनुभव, इंटरैक्शन डिजाइन और डिजाइन के तरीकों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

यूजर एक्सपीरिएंस और इंटरेक्शन डिजाइन

यह कोर्स कंप्यूटर टेक्नोलॉजी और ग्लोबल लेवल पर कंप्यूटर यूजर्स द्वारा फेस की जाने वाली समस्याओं पर केंद्रित है। इसके तहत स्टूडेंट्स को इन समस्याओं को हल करने के लिए आवश्यक कार्यप्रणाली सिखाई जाएगी। यह पाठ्यक्रम टेक्नोलॉजी, स्मार्ट सिटी, डेटा विजुअलाइजेशन आदि के लिए UX जैसे टॉपिक्स कवर करेगा।

परफॉर्मिंग आर्ट्स (BPA/इंटीग्रेडेट MPA/MPA – म्यूजिक/ डांस/ थिएटर)

परफॉर्मिंग आर्ट्स में जोड़े गए पाठ्यक्रम का मकसद सिर्फ विशेषज्ञता हासिल करना नहीं है, बल्कि विभिन्न क्षेत्रों में परफॉर्मेंस मैनेजमेंट, प्रोडक्शन, प्रमोशन और प्रेजेंटेशन के आधार पर स्पेशेलाइजेशन हासिल करना है। इस कोर्स के जरिए स्टूडेंट्स को एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक करिअर के लिए तैयार करने के साथ ही कॉर्पोरेट और विकासात्मक दुनिया के लिए भी बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Career Round Up|| After several months, colleges and universities will reopen in Uttar Pradesh, NTPC's fourth phase exam will start from Monday | कई महीनों बाद उत्तर प्रदेश में फिर खुलेंगे कॉलेज,आज से शुरू होगी NTPC के चौथे फेज की परीक्षा, जानें इस हफ्ते करिअर में खास

Mon Feb 15 , 2021
Hindi News Career Career Round Up|| After Several Months, Colleges And Universities Will Reopen In Uttar Pradesh, NTPC’s Fourth Phase Exam Will Start From Monday Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप 30 मिनट पहले कॉपी लिंक लंबे समय से अटकी रेलवे की […]

You May Like