- Hindi News
- Career
- Bihar Board 2021| 10th Board Examinations Will Start From Tomorrow, Students Get Entry Through Aadhaar Number If There Is A Mistake In The Admit Card
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
32 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

बिहार बोर्ड की 12वीं की परीक्षा पूरी होने के बाद अब कल यानी 17 फरवरी से राज्य में 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होंगी। राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा 24 फरवरी तक आयोजित की जाएगी। बोर्ड ने परीक्षा को लेकर सभी एग्जाम सेंटर्स पर तैयारियां पूरी कर ली गई है। वहीं, एडमिट कार्ड में गड़बड़ी होने पर इस बार बोर्ड ने आधार नंबर से प्रवेश देने का इंतजाम किया है।
एडमिट कार्ड में गलती होने पर आधार नंबर से मिलेगी एंट्री
परीक्षा के लिए जारी एडमिट कार्ड में अगर फोटो में गलती हैं, तो आधार नंबर लेकर जाएं। इसके अलावा सही फोटो का सत्यापन स्कूल प्राचार्य से अभिप्रमाणित कराना होगा। कल से शुरू हो रही बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा में शामिल होने वाले सभी स्टूडेंट्स के लिए बोर्ड ने जरूरी गाइडलाइंस भी जारी की है।
इन बातों का रखें ध्यान:
- स्टूडेंट्स को परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले तक ही परीक्षा केंद्र में एंट्री दी जाएगी। इसलिए समय से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचे।
- स्टूडेंट्स को परीक्षा के दौरान अपना खुद का सैनिटाइजर ले जाना होगा।
- परीक्षा हॉल में एंट्री से लेकर परीक्षा के खत्म होने तक स्टूडेंट्स को फेस मास्क पहनना होगा।
- परीक्षा में जाने से पहले कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए एडमिट कार्ड में बताई गईं सभी गाइडलाइंस घर से पढ़कर जाएं।
- स्टूडेंट्स को साथ एडमिट कार्ड के साथ आधार नंबर, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट या फोटोयुक्त बैंक पासबुक में से कोई एक पहचान पत्र भी लेकर जाएं।
16 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स होंगे शामिल
इस साल मैट्रिक परीक्षा में 16 लाख 84 हजार 466 स्टूडेंट्स शामिल होंगे, जो पिछले साल की तुलना में करीब एक लाख ज्यादा है। वहीं, राज्य बोर्ड की 12वीं की परीक्षा 1 फरवरी से शुरू हुई थी और 13 फरवरी को पूरी हुई। इस साल 13.5 लाख स्टूडेंट्स ने बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन किया था। 12वीं बोर्ड के नतीजे मार्च या अप्रैल में जारी किए जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें-