Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
पटना13 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

- मार्च अंत तक घोषित कर दिया जाएगा परीक्षा परिणाम
- वर्ष 2020 में हुए हैं रिकार्ड 63,510 नामांकन हुए हैं
IGNOU ने MCA के कोर्स में बड़ा बदलाव किया है। अब 3 साल के बजाए दो साल में ही कोर्स पूरा हो जाएगा। इसके साथ 5 नए एजुकेशन प्लान भी तैयार किए गए हैं। IGNOU के क्षेत्रीय केंद्र के क्षेत्रीय निदेशक डॉ अभिलाष नायक ने इसकी जानकारी दी है। डॉ नायक के मुताबिक PGDCA और MCA कार्यक्रमों में बदलाव किया गया है। यह ICT के नवीनतम विकास के तहत है। MCA कार्यक्रम की अवधि 3 वर्ष से 2 वर्ष कर दी गई है।
5 नए कार्यक्रमों का शुभांरभ
5 नए कार्यक्रमों में पीजी डिप्लोमा इन कारपोरेशन सोशल रिस्पांसिबिलिटी (PGDCSR), डिप्लोमा इन वैल्यू एजुकेशन (DPVE), डिप्लोमा इन थीएट्रिकल आर्ट्स (DTH), सर्टिफिकेट इन मोबाइल एप्लीकेशन डेवलपमेंट (CMAD) एवं किशोर स्वास्थ्य और परामर्श में प्रमाण पत्र (CAHC) शामिल है। इन पांचों कार्यक्रमों में से PGDCSR को गया कॉलेज, गया तथा DTH को क्षेत्रीय केंद्र में सक्रिय कर दिया गया है।
परीक्षा का यह है शेड्यूल
सत्रांत परीक्षा के लिए 24 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिनमें 8 विभिन्न जेलों में हैं। इस बार कुल 1,32,836 परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं और यह भी निर्णय लिया गया है कि मार्च अंत तक परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।
2020 में रिकार्ड तोड़ नामांकन
IGNOU में नामांकन का रिकार्ड बना है। वर्ष 2020 में 63510 नामांकन हुए हैं। जनवरी 2021 के वर्तमान प्रवेश सत्र के लिए IGNU के कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्रचार प्रसार किया जा रहा है। क्षेत्रीय निदेशक ने बताया कि NAAC ने IGNU को A++ की रैंक दी है। IGNOU देश का प्रथम मुक्त विश्वविद्यालय है जिसे NAAC ने उच्चतम ग्रेड से सम्मानित किया है। 2021 के लिए नामांकन 28 फरवरी तक जारी रहेगा।
SC/ST के लिए बिना शुल्क में बड़ी छूट
84 कार्यक्रमों के लिए अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के शिक्षार्थियों के लिए शुल्क छूट की सुविधा दी गई है। इन 84 में से 31 कार्यक्रम में यह सुविधा क्षेत्रीय केंद्र पटना में भी लागू है। बताया गया कि मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत क्षेत्रीय केंद्र के 118 महिला शिक्षार्थियों को इसका लाभ दिया गया है।