- Hindi News
- Career
- AIBE XVI| Registration Window Will Closed Tomorrow For All India Bar Examination, Exam To Be Held On March 21
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
22 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) के ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन (AIBE-XVI) के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो कल बंद हो जाएगी। परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट allindiabarexamination.com के जरिए आवेदन कर सकते हैं। वहीं, AIBE-XVI परीक्षा का आयोजन 21 मार्च को किया जाएगा।
26 दिसंबर से शुरू हुए रजिस्ट्रेशन
परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 26 दिसंबर, 2020 से शुरू किया गया था, जिसकी आखिरी तारीख 21 फरवरी तय की गई है। ऐसे में कैंडिडेट्स जल्द से जल्द आवेदन कर दें। परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए, कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट, allindiabarexamination.com पर विजिट कर सकते हैं। ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन XVI के लिए आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 23 फरवरी है।
6 मार्च को जारी होंगे एडमिट कार्ड
एप्लीकेशन फॉर्म को कंप्लीट करके सबमिट करने की आखिरी तारीख 26 फरवरी है। ऑल इंडिया बार एग्जाम XVI के लिए कैंडिडेट्स के लिए एडमिट कार्ड 6 मार्च को जारी किए जाएंगे। ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन XV का आयोजन 24 जनवरी, 2021 को किया गया था। यह परीक्षा देश भर के 50 शहरों में 140 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसमें करीब 1,20,000 एडवोकेट शामिल हुए थे।
यह भी पढ़ें-