- Hindi News
- Career
- RRB MI Exam| Answer Key Will Be Released On February 22 For The Ministerial And Isolated Recruitment Examination, Candidates Can Register Objections By February 28
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
35 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की मिनिस्टीरियल एंड आइसोलेटेड भर्ती परीक्षा की आंसर की 22 फरवरी यानी कल जारी की जाएगी। इस बारे में बोर्ड ने ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर जानकारी दी। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, आंसर की 28 फरवरी शाम 6 बजे तक उपलब्ध रहेगी। ऐसे में कैंडिडेट्स तय समय से पहले आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं।
28 फरवरी तक दर्ज करें आपत्ति
किसी भी आंसर पर आपत्ति होने पर कैंडिडेट्स इस पर आपत्तियां भी दर्ज कर सकेंगे। आंसर की पर आपत्तियां दर्ज कराने के लिए कैंडिडेट्स को प्रोसेसिंग फीस सहित प्रति प्रश्न 50 रुपए का भुगतान करना होगा। नोटिफिकेशन के मुताबिक, “अगर दर्ज की गई आपत्ति सही पाई गई तो कैंडिडेट्स को फीस वापस कर दी जाएगी। रिफंड उसी खाते में किया जाएगा जिससे उम्मीदवार ने ऑनलाइन भुगतान किया है। कैंडिडेट्स को रविवार 28 फरवरी तक आंसर की पर ऑब्जेक्शन दर्ज करा सकते हैं।
कल से एक्टिव होगी लिंक
रेलवे बोर्ड ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर आंसर की डाउनलोड करने का लिंक जारी कर दिया है। हालांकि, लिंक अभी इनएक्टिव है, जो कल शाम 6 बजे से एक्टिव होगा। कैंडिडेट्स अपने रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर की मदद से लॉगिन कर अपनी आंसर की डाउनलोड कर सकेंगे। सभी आपत्तियों पर पुर्नविचार के बाद एक फाइनल आंसर की जारी की जाएगी। एग्जाम का रिजल्ट फाइनल आंसर की पर आधारित होगा। ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर विजिट कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें-