- Hindi News
- Career
- Rashtriya Kamadhenu Commission Postponed National Cow Science Examination, To Be Online On February 25
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

राष्ट्रीय कामधेनु आयोग ने 25 फरवरी को होने वाली राष्ट्रीय गौ विज्ञान परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। इसके साथ ही आयोग ने 21 फरवरी को प्रस्तावित मॉक टेस्ट भी रद्द कर दिया है। इस बारे में जल्द ही नई विस्तृत जानकारी दी जाएगी। इस परीक्षा के लिए देशभर में पांच लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था।
25 फरवरी को होनी थी परीक्षा
राष्ट्रीय कामधेनु आयोग ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर इस बारे में जानकारी दी कि 25 फरवरी को ऑनलाइन होने वाली कामधेनु गौ विज्ञान प्रचार प्रसार परीक्षा स्थगित कर दी है। इसके अलावा 21 फरवरी, 2021 को आयोजित होने वाली मॉक परीक्षा भी स्थगित कर दी है। हालांकि, आयोग ने परीक्षा की नई तारीख के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।
जनवरी, 2021 में हुई थी परीक्षा की घोषणा
देसी गायों के बारे में युवा छात्रों और प्रत्येक नागरिक में जन जागरूकता बढ़ाने के मकसद से राष्ट्रीय कामधेनु आयोग ने जनवरी, 2021 में कामधेनु गौ-विज्ञान प्रचार-प्रसार परीक्षा आयोजित करने की घोषणा की थी। आयोग का कहना था कि इससे गायों के बारे में सभी भारतीयों में जिज्ञासा बढ़ेगी, और उन्हें एक ऐसी संभावना और व्यवसाय के अवसर से अवगत कराया जा सकेगा, जिसके बारे में कभी विस्तार से चर्चा नहीं की गई।
UGC ने यूनिवर्सिटी से की अपील
हाल ही में यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) ने देशभर की सभी यूनिवर्सिटी से अपील की थी कि वह स्टूडेंट्स को कामधेनु गौ-विज्ञान प्रचार प्रसार परीक्षा 2021 में भाग लेने के लिए प्रेरित करें। आयोग ने इस बारे में आयोग ने नोटिफिकेशन जारी कर यूनिवर्सिटी से भारत सरकार की तरफ से 25 फरवरी को ऑनलाइन मोड में आयोजित होने वाली परीक्षा में शामिल होने के लिए स्टूटेंट्स को प्रेरित करने को कहा है। हालांकि, अब यह परीक्षा स्थगित कर दी है।
यह भी पढ़ें-