- Hindi News
- Career
- School Re opening In Haryana| After Several Months, Primary Schools Will Reopen Tomorrow In Haryana, Classes From Class 3 To 5 Will Be Started Daily From 10 Am.
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

हरियाणा में कई महीनों से बंद प्राइमरी क्लासेस दोबारा खुलने जा रही हैं। इसके तहत 24 फरवरी, बुधवार से 3वीं से 5वी तक के स्टूडेंट्स के लिए स्कूल फिर से खुलेंगे। इन स्टूडेंट्स के लिए क्लासेस रोजाना सुबह 10 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित होगी। इससे पहले राज्य में आठवीं तक के स्टूडेंट्स के लिए स्कूल खोले जा चुके हैं।
ऑनलाइन क्लास भी रहेगी जारी
इस बारे में हरियाणा शिक्षा विभाग ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि तीसरी से पांचवीं तक के बच्चों के लिए स्कूल 24 फरवरी से दोबारा खोले जाएंगे। हरियाणा में कोरोना महामारी के बाद से ही स्कूल-कॉलेज बंद थे, जिन्हें सरकार एक-एक करके खोल रही है। हालांकि, अगर स्टूडेंट ऑनलाइन क्लास करना चाहेंगे तो उनके लिए यह क्लास भी जारी रखी जाएंगी। स्कूल फिर से खोलने के दौरान कोरोना संबंधित सभी सावधानियों जैसे फिजिकल डिस्टेंसिंग और तापमान की जांच का पालन किया जाएगा।
Haryana: Classes for students of std 3 to 5 to resume from 24th February. Classes will be held from 10 am to 1:30 pm every day.
— ANI (@ANI) February 22, 2021
1 फरवरी से खुले आठवीं तक के स्कूल
हरियाणा में 1 फरवरी से छठवीं से आठवीं तक के स्कूल खुल गए हैं। इसके लिए भी स्कूल और शिक्षा विभाग ने कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने के निर्देश दिए थे। साथ ही पेरेंट्स की लिखित अनुमति भी जरूरी थी। इसके अलावा स्टूडेंट्स को किसी भी स्वास्थ्य केंद्र या डॉक्टर से एक प्रमाण पत्र लाने के लिए कहा था, जिसमसे यह पता चले कि स्टूडेंट में कोरोना का कोई लक्षण तो नहीं है।
यह भी पढ़ें-