- Hindi News
- Career
- JEE Main 2021| NTA Changes The Exam Date Of JEE Main March Session, Exam, The Exam Now Will Be Held From March 16 To March 18
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
एक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने JEE मेन के मार्च सेशन की परीक्षा बदलाव करते हुए नई तारीखें जारी की है। अब यह परीक्षा 16 से 18 मार्च तक आयोजित की जाएगी। पहले यह एंट्रेंस एग्जाम 15 मार्च से 18 मार्च के बीच होना था। लेकिन अब इसे 16 मार्च कर दिया है। एजेंसी ने इस बारे में एक नोटिफिकेशन जारी कर जानकारी दी।

16 मार्च से शुरू होगी परीक्षा
NTA ने परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए हैं। दूसरे फेज की परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in के जरिए एडमिट कार्ड डाइनलोड कर सकते हैं। वहीं, मार्च सेशन की परीक्षा जो पहले चार दिन में होने वाली थी, वह अब तीन दिनों में आयोजित होगी। NTA के एक अधिकारी ने बताया कि “अब परीक्षा का आयोजन 16 मार्च से किया जाएगा। परीक्षा 6 शिफ्ट्स में आयोजित होगी।
देश- विदेश के 331 शहरों में होगा एग्जाम
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी 16 से 18 मार्च तक देश और विदेश के 331 शहरों में स्थित विभिन्न केंद्रों पर कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में मार्च सेशन की जेईई मेन परीक्षा आयोजित करेगी। इससे पहले पहले सेशन की परीक्षा 23 फरवरी से 26 फरवरी के बीच आयोजित की गई थी। इस साल यह परीक्षा चार बार आयोजित की जाएगी। फरवरी, मार्च के अब अप्रैल और मई में एग्जाम होना बाकी है।
चारों सेशन की परीक्षा के बाद बनेगी मेरिट लिस्ट
कैंडिडेट्स सभी सेशन की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। हालांकि, पेपर 2 यानी BArch और BPlanning कोर्सेज के लिए परीक्षा सिर्फ दो बार यानी फरवरी और मई आयोजित होगी। वहीं, परीक्षा के लिए ऑल इंडिया रैंकिंग फरवरी, मार्च, अप्रैल और मई सेशन के परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद तैयार की जाएगी। इसके तहत चारों सेशन का परीक्षा के बाद कैंडिडेट्स के बेस्ट स्कोर के आधार पर फाइनल मेरिट तैयार की जाएगी।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर ‘जेईई मेन मार्च 2021 एडमिट कार्ड’ के लिंक पर क्लिक करें।
- अब एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि के साथ लॉगिन कर सबमिट करें।
- एडमिट कार्ड स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा, इसे डाउनलोड कर लें।