CBSE Board Result 2020 Class 12th Update | Check Central Board of Secondary Education Today At cbse.nic.in | बोर्ड ने ‘फेल’ शब्द को ‘इसेंशियल रिपीट’ से रिप्लेस किया, रिजल्ट से नाखुश स्टूडेंट्स के लिए होगा ऑप्शनल एग्जाम

  • Hindi News
  • Career
  • CBSE Board Result 2020 Class 12th Update | Check Central Board Of Secondary Education Today At Cbse.nic.in

9 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए है। बोर्ड ने सोमवार दोपहर बिना किसी पूर्व जानकारी के अचानक परिणाम जारी कर दिए। इसके साथ ही CBSE बोर्ड ने इस बार रिजल्ट में बड़ा बदलाव किया है। दरअसल, बोर्ड ने फेल शब्द को “इसेंशियल रिपीट” से रिप्लेस कर दिया है। अब बोर्ड की तरफ से जारी किसी भी डॉक्यूमेंट्स में फेल शब्द का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा।

इसके लिए बोर्ड ने फरवरी में सभी CBSE स्कूलों के प्रिंसिपल्स से फेल की जगह दूसरे शब्द के इस्तेमाल के लिए सुझाव मांगे थे। सुझाव मांगते हुए बोर्ड ने कहा था कि कहा गया कि शब्द ऐसा हो, जिससे बच्चों के मन में निगेटिविटी ना आए। इसे पढ़ने के बाद असफल होने की बात तो पता चले, लेकिन भविष्य में सफल होने का उत्साह भी बना रहे। ऐसे में अब इस पर फैसला करते हुए बोर्ड ने इस शब्द को “इसेंशियल रिपीट” से रिप्लेस कर दिया है।

जल्द होगी वैकल्पिक परीक्षा

वहीं अपने रिजल्ट से नाखुश स्टूडेंट्स वैकल्पिक परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। बोर्ड ने इस बारे में नोटिफिकेशन जारी कर जानकारी दी है। बोर्ड ने बताया कि 1 से 15 जुलाई के बीच होने वाली परीक्षाएं हालात के आकलन कर जल्द से जल्द आयोजित की जाएगी। वहीं, परीक्षा में जिन स्टूडेंट्स की कंपार्टमेंट आई है, उनके लिए बोर्ड जल्द ही कंपार्टमेंट एग्जाम का आयोजन करेगा। दोनों ही परीक्षा के लिए सरकार से विचार विमर्श के बाद तारीख जारी की जाएगी। 

कौन दे सकता है वैकल्पिक परीक्षा?

ऐसे उम्मीदवार जिनके परिणाम मूल्यांकन योजना के आधार पर घोषित किए गए है और वह अपना प्रदर्शन सुधारने के लिए दोबारा परीक्षा देना चाहते है, तो वह इन वैकल्पिक परीक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। इन वैकल्पिक परीक्षा में मिले अंकों को ही बाद में स्टूडेंट के अंतिम नंबर माने जाएंगे। इसके अलावा री- चैकिंग के बारे में बोर्ड जल्द ही जानकारी जारी करेगा।

कैसे हुआ असेसमेंट?

  • कक्षा 10वीं और 12वीं दोनों उन सभी छात्र-छात्राओं के लिए जिन्होंने अपनी सभी परीक्षाएं पूरी कर ली हैं, उनका रिजल्ट परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर घोषित किया गया।
  • उन सभी स्टूडेंट्स के लिए जिन्होंने परीक्षाओं में 3 से अधिक विषयों के पेपर दिए हैं, उनमें से तीन विषयों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विषयों में प्राप्त अंकों का औसत उन विषयों में दिया गया, जिनकी परीक्षाएं आयोजित नहीं की गई हैं।
  • उन छात्रों के लिए जो केवल 3 विषयों की परीक्षा में उपस्थित हुए हैं, उनमें से सर्वश्रेष्ठ दो में प्रदर्शन करने वाले विषयों में प्राप्त अंकों को उन विषयों में प्रदान किए गए, जिनकी परीक्षाएं आयोजित नहीं की गई हैं।
  • मुख्यतः दिल्ली से 12वीं कक्षा के ऐसे बहुत कम छात्र हैं, जो केवल 1 या 2 विषयों में परीक्षा में शामिल हुए हैं। उनका रिजल्ट इंटरनल/ प्रैक्टिकल/ प्रोजेक्ट असेसमेंट में प्रदर्शन के आधार पर घोषित किया गया है।
  • यदि स्टूडेंट्स चाहते हैं , तो उनके प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए सीबीएसई द्वारा वैकल्पिक परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। इन छात्रों के परिणाम भी अन्य छात्रों के साथ घोषित किए जाएंगे।

डिजीलॉकर के जरिए मिलेगी मार्कशीट

इस स्टूडेंट्स को डिजिलॉकर के जरिए डिजिटल मार्कशीट दी जाएगी। डिजिलॉकर से मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए इसे digilocker.gov.in से डाउनलोड करना होगा। बोर्ड की तरफ से स्टूडेंट्स को डिजिलॉकर क्रेडेंशियल्स एसएमसएस के जरिए भेज दिए गए हैं। इसका इस्तेमाल कर वे अपनी मार्कशीट, पासिंग सर्टिफिकेट और माइग्रेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं। डिजीलॉकर मोबाइल ऐप गूगल प्ले या एप्पल स्टोर से डाउनलोड किए जा सकते हैं।

गूगल प्ले

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digilocker.android) या

Apple ऐप स्टोर

https://apps.apple.com/in/app/digilocker/id1320618078)

ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

By December 2020, close to 70% of all internet users will access the internet in their local languages: WATConsult | अब अपनी लोकल भाषाओं में भी कर सकेंगे इंटरनेट एक्सेस, फूड-एंटरटेनमेंट और एजुकेशन जैसे कंटेंट अपनी भाषा में देखने का विकल्प

Thu Jul 23 , 2020
Hindi News Business By December 2020, Close To 70% Of All Internet Users Will Access The Internet In Their Local Languages: WATConsult नई दिल्ली6 घंटे पहले यूजर्स अपनी लोकल भाषा में सूचनाओं को पाने में काफी कंफर्टेबल महसूस करते हैं।  दिसंबर तक भारत में करीबन 70 प्रतिशत यूजर्स अपनी लोकल […]

You May Like