Break on rumors; Rajasthan Board of Secondary Education said that the exam will be conducted only on April 25 | अफवाहों पर विराम; राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा -25 अप्रैल को ही होगी परीक्षा, जल्द ही फाइनल कर दिए जाएंगे परीक्षा केंद्र

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

अजमेरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
REET 2021- 16 लाख 40 हजार 319 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए - Dainik Bhaskar

REET 2021- 16 लाख 40 हजार 319 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा( REET ) 2021 को लेकर प्रदेश भर में जारी अफवाहों के दौर को राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ.डी.पी. जारोली ने यह कहकर विराम लगा दिया है कि बोर्ड रीट का आयोजन 25 अप्रैल को ही कराएगा। इसमें 16 लाख 40 हजार 319 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे। बोर्ड द्वारा रीट की तैयारियां जारी हैं, जल्द ही परीक्षा केंद्र फाइनल कर दिए जाएंगे।

25 अप्रैल को महावीर जयंती है और महावीर जयंती के अलावा किसी और दिन परीक्षा आयोजित करने को लेकर अफवाह चल रही है। इससे रीट को लेकर प्रदेश भर में असमंजस बढ रहा था। बोर्ड अध्यक्ष डॉ जारोली ने दोहराया कि बोर्ड 25 अप्रैल को तय कार्यक्रम पर ही रीट का आयोजन होगा। उन्होंने कहा कि इससे पहले और बाद में कोई भी संडे परीक्षा के लिए खाली नहीं है। हर संडे को विभिन्न भर्ती की एजेंसियों की परीक्षाएं आयोजित हो रही है। जबकि मई में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड और राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की मुख्य परीक्षाएं आयोजित होंगी । इधर जून में भी रीट के लिए कोई संडे खाली नजर नहीं आ रहा है। ऐसे में बोर्ड के पास रीट का आयोजन 25 अप्रैल को कराने के अलावा कोई उपाय नहीं है ।

डॉ. जारोली ने बताया कि रीट के लिए परीक्षा केंद्र लगभग फाइनल हो चुके हैं। कितने परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा होगी इसका खुलासा भी बोर्ड आगामी सप्ताह में कर देगा। उन्होंने अभ्यर्थियों से परीक्षा तैयारी करने के लिए कहा है।

कोरोना फैलने पर बदल सकती है परिस्थितियां
इधर प्रदेश में जिस तेजी से कोरोनावायरस पैर पसार रहा है। ऐसे में यदि रीट के आयोजन की तिथि से पहले तक प्रदेश में लॉकडाउन आदि लग जाता है तो फिर रीट तय समय पर होना भी संभव नहीं लगता। बोर्ड प्रशासन और सरकार दोनों ही इस दिशा में भी ध्यान रखे हुए हैं।

दो पारियों में होगी परीक्षा

REET 25 अप्रैल को दो पारियों में होगी। लेवल- वन और टू, यानी दोनों में 9 लाख 13 हजार 183 अभ्यर्थी शामिल होंगे। सिर्फ लेवल-वन में 3 लाख 63 हजार 317 और लेवल-टू में 3 लाख 63 हजार 819 अभ्यर्थी ने आवेदन किया है। 25 अप्रैल को पहली पारी सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक रहेगी। इसमें स्तर द्वितीय कक्षा 6 से 8 के लिए परीक्षा होगी। दूसरी पारी का समय दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा, इसमें स्तर प्रथम कक्षा 1 से 5 तक के लिए परीक्षा होगी।

ढाई घंटे में हल करने होंगे 150 प्रश्न

प्रथम और द्वितीय दोनों ही पेपरों में कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। सभी प्रश्न बहुविकल्पी होंगे। इन प्रश्नों को हल करने के लिए अभ्यर्थियों को ढाई घंटे का समय दिया जाएगा। सभी प्रश्न 1-1 अंक के होंगे। स्तर प्रथम में 5 खंडों में प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक खंड में 30-30 बहुविकल्पी प्रश्न पूछे जाएंगे और प्रत्येक खंड में प्रश्नों के 30-30 अंक निर्धारित किए गए हैं। स्तर द्वितीय में चार खंड में प्रश्न पूछे जाएंगे। पहले 3 खंडों में 30 30 बहुविकल्पी प्रश्न होंगे और प्रत्येक खंड 30-30 अंक का होगा। चौथे खंड में 60 बहुविकल्पी प्रश्न पूछे जाएंगे और इनके अंक 60 रहेंगे।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

JPSC Sarkari Naukri | JPSC Recruitment 2021: 124 Veterinary Doctore notification for details like eligibility, how to apply | झारखंड लोक सेवा आयोग ने वेटरनरी डॉक्टर के 124 पदों पर भर्तियां निकालीं, ग्रेजुएट्स कर सकते हैं अप्लाई

Sat Mar 20 , 2021
Hindi News Career JPSC Sarkari Naukri | JPSC Recruitment 2021: 124 Veterinary Doctore Notification For Details Like Eligibility, How To Apply Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप 34 मिनट पहले कॉपी लिंक झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने वेटरनरी डॉक्टर के 124 […]

You May Like