- Hindi News
- Career
- CBSE Releases New Syllabus For Academic Year 2021 22 For Students Of Class 9th To 12th
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
32 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने एकेडमिक ईयर 2021-2022 के लिए नया सिलेबस जारी किया है। 9वीं से 12वीं तक के स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbseacademic.nic.in के जरिए अपना नया सिलेबस चेक कर सकते हैं। नए सिलेबस के मुताबिक सीबीएसई ने एकेडमिक ईयर 2021-22 के लिए सिलेबस में कोई कमी नहीं की है। यानी कि स्टूडेंट्स को पूरे 100 प्रतिशत पाठ्यक्रम की पढ़ाई करनी होगी।
1 अप्रैल से शुरू हुआ नया सेशन
इससे पहले बोर्ड ने पिछले साल मार्च में कोरोना महामारी के कारण पढ़ाई को हुए नुकसान को देखते हुए कोर्स में कटौती की थी। हालांकि, यह कमी सिर्फ पिछले सेशन के लिए ही थी। ऐसे में सिलेबस को लेकर जारी असमंजस के बीच बोर्ड से मौजूदा एकेडमिक ईयर के लिए नया सिलेबस जारी किया है। 9वीं से 12वीं तक की क्लासेस के लिए नया एकेडमिक सेशन आज यानी 1 अप्रैल से शुरू हुआ है।
4 मई से शुरू होगी बोर्ड परीक्षा
देश में फिर बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए CBSE ने 10वीं-12वीं परीक्षाओं में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स को बड़ी राहत दी है। कोरोना के कारण बने हालातों को देखते हुए बोर्ड ने स्टूडेंट्स को प्रैक्टिकल एग्जाम से राहत देने की घोषणा की है। 4 मई से शुरू होने वाली बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले कोरोना संक्रमित स्टूडेंट्स को प्रैक्टिकल एग्जाम से पूरी तरह छूट दी जाएगी। ऐसे स्टूडेंट्स अप्रैल या थ्योरी परीक्षा के बाद प्रैक्टिकल एग्जाम में शामिल हो सकेंगे।
नया सिलेबस देखने के लिए यहां क्लिक करें