- Hindi News
- Career
- Pariksha Pe Charcha 2021|Interaction Program Will Be Held On April 7 At 7 Pm, More Than 12 Lakh Candidates Registered This Year
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इंटरेक्शन प्रोग्राम परीक्षा पे चर्चा की डेट जारी हो गई है। इस कार्यक्रम का आयोजन वर्चुअल मोड में 7 अप्रैल को शाम 7 बजे किया जाएगा। इस बारे में प्रधानमंत्री ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए जानकारी दी।
पीएम ने पोस्ट शेयर कर लिखा कि हमारे बहादुर एग्जाम वॉरियर्स, पेरेंट्स और टीचर्स के साथ विभिन्न विषयों पर कई मजेदार सवाल और यादगार चर्चा के लिए 7 अप्रैल को शाम 7 बजे से जुड़े परीक्षा पे चर्चा पर
12 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स ने कराया रजिस्ट्रेशन
पीएम ने अपने पोस्ट के साथ ही परीक्षा पे चर्चा के संबंध में एक वीडियो भी जारी किया है। इस साल परीक्षा पे चर्चा- 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 14 मार्च तक पूरी की गई थी। इस प्रोग्राम के लिए इस बार 12 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराए थे। इनमें 9 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स, 2 लाख से ज्यादा टीचर और 1 लाख से ज्यादा पेरेंट्स शामिल है। कार्यक्रम के लिए कैंडिडेट्स का सिलेक्शन प्रतियोगिता के जरिए किया गया है।
मन की बात कार्यक्रम में की चर्चा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 फरवरी, 2021 को अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 74वें संस्करण में आगामी वार्षिक परीक्षाओं के बारे में भी चर्चा की थी। इस दौरान पीएम ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा था कि आने वाले कुछ महीने स्टूडेंट्स के लिए विशेष महत्व रखते हैं। ऐसे में छात्रों को चिंतित होने की बजाए, एक योद्धा की तरह परीक्षाओं की तैयारी करनी चाहिए।
2018 से हुई परीक्षा पे चर्चा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2018 के बाद से हर साल बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स से परीक्षा के पहले लाइव इंटरैक्शन करते रहे हैं। साल 2021 में यह आयोजन का चौथा संस्करण होगा। इस साल CBSE 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा 4 मई से 11 जून तक आयोजित की जाएगी।