Bihar Board Matric Exam Result 2021; BSEB 10th Result 2021 Latest News Updates | मैट्रिक रिजल्ट में 78.17 प्रतिशत छात्र पास; मोतिहारी की पूजा, नालंदा की शुभदर्शिनी और रोहतास का संदीप टॉपर

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

पटना7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
मैट्रिक टॉपर बाएं से पूजा और शुभदर्शिनी। - Dainik Bhaskar

मैट्रिक टॉपर बाएं से पूजा और शुभदर्शिनी।

BSEB ने मैट्रिक की परीक्षा का रिजल्ट सोमवार को जारी कर दिया। इस बार 78.17 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए हैं। इस बार तीन परीक्षार्थियों को 484 अंक आया है। मोतिहारी की पूजा, नालंदा की शुभदर्शिनी और रोहतास के संदीप टॉपर हुए हैं। पूजा और शुभदर्शिनी सिमुलतला स्कूल से हैं। जबकि, संदीप कुमार रोहतास जिले के बलदेव हाई स्कूल के छात्र हैं। इस साल टॉप 10 में भी सिमुलतला के 13 छात्र हैं। शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि 101 छात्रों ने टॉप 10 में स्थान बनाया है। पूरे देश में बिहार बोर्ड ने सबसे पहले रिजल्ट दिया है। इस बार स्टूडेंट की तस्वीर और बार कोड के साथ कॉपी दी गई थी।

40 दिनों में आया रिजल्ट

इस बार 16.84 लाख परीक्षार्थियों ने मैट्रिक की परीक्षा दी थी, जिसमें 12,93,054 पास हुए हैं। इसमें 6,76,518 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। जबकि छात्राओं की संख्या 6,16,536 है। कोरोना के बीच एग्जाम कराना BSEB के लिए बड़ी चुनौती थी, लेकिन 40 दिन के भीतर ही बोर्ड ने रिजल्ट देकर नया इतिहास रच दिया है। मैट्रिक की परीक्षा के लिए प्रदेश में 1525 सेंटर बनाए गए थे, जहां 17 से 24 फरवरी तक परीक्षा हुई थी। इंटरमीडिएट की तरह मैट्रिक परीक्षा में भी परिणाम घोषित करने में हर स्तर से तेजी दिखाई गई।

टॉपर की लिस्ट।

टॉपर की लिस्ट।

पिछले साल से 2 प्रतिशत गिरा रिजल्ट

मैट्रिक के टॉप 10 में पटना जिले के छात्र

  1. पवन कुमार, पुण्यार्क विद्या मंदिर हाई स्कूल, पंडारक, दूसरा रैंक
  2. शिवम कुमार, एएनएस हाई स्कूल बाढ़, पटना, आठवां रैंक
  3. राकेश कुमार, एसजी हाई स्कूल बख्तियारपुर, नौवां रैंक
  4. कुसुम माला कुमारी, हाई स्कूल शोरामपुर पटना, दसवां रैंक
  5. नंदिनी कुमारी, गवर्नमेंट हाई स्कूल नौबतपुर, दसवां रैंक

रिजल्ट से पहले टॉपर्स का इंटरव्यू
BSEB की ओर से रिजल्ट जारी होते ही बोर्ड की वेबसाइट का सर्वर डाउन हो गया। परिणाम जानने के लिए परीक्षार्थी http://biharboardonline.bihar.gov.in पर बार-बार क्लिक करते रहें, लेकिन साइट पूरी तरह से खुल नहीं सका। इस बार 20 मार्च को ही आंसर की जारी कर दी गई थी। इंटरमीडिएट की तरह मैट्रिक परीक्षा के 50 टॉपर को भी बोर्ड ऑफिस बुलाया गया था। शुक्रवार व शनिवार को टॉपर की संभावित लिस्ट में शामिल छात्रों का इंटरव्यू लिया गया था। मैट्रिक परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन इस बार 12 से 24 मार्च तक चला था।

पिछले कुछ सालों में रिजल्ट जारी होने की तिथि।

पिछले कुछ सालों में रिजल्ट जारी होने की तिथि।

पिछले साल 26 मई को जारी हुआ था रिजल्ट
बिहार बोर्ड ने मैट्रिक परीक्षा 2020 का रिजल्ट 26 मई 2020 को जारी किया था। कोरोना के कारण 2020 में कॉपियों के मूल्यांकन में काफी समस्या हुई थी। संक्रमण के कारण ही रिजल्ट जारी करने में बोर्ड को बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ा था। 2020 में बिहार मैट्रिक परीक्षा में 80.59 प्रतिशत स्टूडेंट्स हुए थे। इसमें 96.20 प्रतिशत अंक के साथ हिमांशु राज ने पहला स्थान हासिल किया था।

कोरोना पर भारी कॅरियर की चिंता

मैट्रिक परीक्षा 2021

  • 16,84,466 परीक्षार्थियों ने भरा था परीक्षा फॉर्म
  • 8,37,803 छात्राएं हुई थीं शामिल
  • 8,46,663 छात्रों ने मैट्रिक के लिए भरा था फाॅर्म

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Preparations to close classes up to 9th in schools in rural areas adjacent to cities | शहरों से सटे ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में भी 9वीं तक की कक्षाएं बंद करने की तैयारी, अभी सिर्फ शहरों के स्कूल बंद हैं

Tue Apr 6 , 2021
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप जयपुर22 मिनट पहले कॉपी लिंक काेरोना केस बढ़ने के कारण शहरों में 9वीं कक्षा तक स्कूल बंद हैं। अब शहरी सीमा के पास ग्रामीण स्कूलों को भी बंद करने की तैयारी है। (प्रतीकात्मक तस्वीर) चिकित्सा राज्य […]

You May Like