Now the eighth board exam will be held in the morning shift, first the issue was raised by Bhaskar, the education minister ordered | अब 6 की जगह 5 मई से होंगी परीक्षाएं, सुबह 8.30 से 11 बजे की शिफ्ट; पहले दोपहर 2 बजे से होनी थी; भास्कर ने उठाया था मुद्दा

  • Hindi News
  • Local
  • Rajasthan
  • Bikaner
  • Now The Eighth Board Exam Will Be Held In The Morning Shift, First The Issue Was Raised By Bhaskar, The Education Minister Ordered

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

बीकानेर7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

राज्य में 8वीं बोर्ड की परीक्षाएं मई महीने में सुबह 8.30 से 11 बजे की शिफ्ट में होगी। परीक्षा के टाइम टेबल में भी बदलाव किया गया है। अब परीक्षा 5 मई से शुरू होगी। पहले 6 मई से शुरू होनी थी। दोपहर 2 से 4.30 बजे तक परीक्षा आयोजित करने का टाइम टेबल शिक्षा विभाग ने जारी किया था। मई में राज्य के कई शहरों का पारा 45 डिग्री को पार कर जाता है। ऐसे में तपती गर्मी में बच्चों की परीक्षा कराने का मुद्दा भास्कर ने प्रमुखता से उठाया था। इसके बाद शिक्षा विभाग ने परीक्षा समय में बदलाव किया है। शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने इस संबंध में सोशल मीडिया पर जानकारी भी दी है।

दरअसल, 6 मई से ही माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की 10वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। बोर्ड ने पहले ही इन कक्षाओं का परीक्षा कार्यक्रम सुबह 8.30 बजे से 12.45 के बीच तय कर दिया था। ऐसे में शिक्षा निदेशालय ने इन्हीं तारीखों में 8वीं बोर्ड परीक्षा का समय दोपहर 2 बजे से 4.30 बजे कर दिया था। दैनिक भास्कर का मुद्दा उठाने के बाद राज्यभर में यह मुद्दा बन गया और अब शिक्षा मंत्री ने कार्यक्रम में परिवर्तन के आदेश दिए। अब दोपहर की पारी में 10वीं व 12वीं के बच्चों को परीक्षा देनी होगी, जबकि सुबह की पारी में 8वीं बोर्ड के बच्चे परीक्षा देंगे।

8वीं क्लास का संशोधित टाइम टेबल…

टाइम टेबल भी बदला, रविवार को भी होंगे पेपर
शिक्षा विभाग ने 8वीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल भी पूरी तरह से बदल दिया। परीक्षा अब 6 की बजाए 5 मई से शुरू होगी। अंग्रेजी का पेपर पहले 6 मई को था। अब 5 मई को होगा। हिन्दी का पेपर पहले 11 मई को होना था लेकिन अब 9 मई रविवार को होगा। इसी तरह गणित का पहले 15 मई शनिवार को पेपर हो रहा था, जो अब 12 मई बुधवार को होगा।

इसी तरह विज्ञान के पेपर में अब 11 दिन का अंतराल दिया गया है। पहले विज्ञान का पेपर 19 मई बुधवार को होना था। अब 24 मई सोमवार को होगा। वहीं सामाजिक विज्ञान का पेपर 22 मई शनिवार को हो रहा था। अब यह 28 मई शुक्रवार को होगा। इसी तरह तृतीय भाषा का पेपर पहले मंगलवार 25 मई को था लेकिन अब 29 मई को होगी।

करीब 12.5 लाख छात्र परीक्षा देंगे

आठवीं बोर्ड की परीक्षा में इस बार करीब 12.5 लाख बच्चे परीक्षा देंगे। परीक्षा राज्यभर में एक साथ आयोजित होगी और बच्चों काे अपने स्कूल से अन्यत्र दूसरे सरकारी स्कूल में परीक्षा देने के लिए जाना होगा। आमतौर पर छोटे बच्चों को यह परीक्षा देने के लिए अपने घर से दो से दस किलोमीटर दूर तक जाना पड़ता है। ऐसे में कई बच्चे बीमार भी हो जाते हैं। कोरोना काल में बच्चों के स्वयं के स्कूल में ही परीक्षा आयोजित करवाने की मांग भी उठती रही है।

पिछले साल भी प्रमोट हुए थे, फिर बढ़ी आवेदन की अंतिम तिथि
इस बार 8वीं बोर्ड की परीक्षा दे रहे बच्चे पिछले सत्र यानी 7वीं का एग्जाम दिए बगैर ही प्रमोट हो गए थे। इन बच्चों ने 8वी से पहले 6वीं क्लास का एग्जाम दिया था। इसके अलावा, शिक्षा विभाग 8वीं बोर्ड के आवेदन की तिथि फिर बढ़ा दी है। क्योंकि, राज्य में 4 हजार बच्चे अभी भी आवेदन नहीं कर पाए हैं। ऐसे में शिक्षा निदेशालय ने आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर अब बारह अप्रैल कर दी है।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

BOI Sarkari Naukri | BOI Various Recruitment 2021: 511 Vacancies For Various Posts, Bank Of Baroda Notification For Details Like Eligibility, How To Apply | बैंक ऑफ बड़ौदा ने मैनेजर के 511 पदों पर निकाली भर्ती, 29 अप्रैल तक आवेदन कर सकेंगे ग्रेजुएट्स कैंडिडेट्स

Sat Apr 10 , 2021
Hindi News Career BOI Sarkari Naukri | BOI Various Recruitment 2021: 511 Vacancies For Various Posts, Bank Of Baroda Notification For Details Like Eligibility, How To Apply Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप 6 मिनट पहले कॉपी लिंक बैंक ऑफ बड़ौदा (BOI […]

You May Like