Breaking News And Covid19 Live Updates 23rd July 2020 – Coronavirus: देश में संक्रमितों का आंकड़ा 12 लाख के पार, पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 45720 मामले सामने आए

भारत में कोरोना वायरस का कहर
– फोटो : PTI

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।

*Yearly subscription for just ₹249 + Free Coupon worth ₹200

खास बातें

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 45,720 नए मामले सामने आए हैं और 1,129 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 12,38,635 हो गई है। जिनमें से 4,26,167 सक्रिय मामले हैं, 7,82,607 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 29,861 लोगों की मौत हो चुकी है। 

लाइव अपडेट

10:05 AM, 23-Jul-2020

मुंबई में हाई टाइड की संभावना, आईएमडी ने किया अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग की ओर से बताया गया है कि मुंबई में आज दोपहर 1.43 बजे 4.52 मीटर ऊंचा ज्वार (हाई टाइड) आने की संभावना है।

10:00 AM, 23-Jul-2020

भोपाल में शेल्टर होम की महिलाएं रक्षाबंधन के लिए राखियां तैयार कर रही

भोपाल के निर्भया आश्रम शेल्टर होम की महिलाएं रक्षाबंधन के लिए राखियां तैयार कर रही हैं। आश्रम की डायरेक्टर ने बताया कि “जो भी महिलाएं यहां रहती हैं हमारा फोकस उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का रहता हैं, हम उन्हें वोकेशनल ट्रेनिंग और एजुकेशन देते हैं। हम त्योहार के हिसाब से सामान तैयार करते हैं। जैसा पीएम ने भी कहा है कि लोकल पर वोकल करें और आगे जाकर उसे ग्लोबल भी करें, इसलिए हम राखी बनाने के लिए सभी लोकल चीजें इस्तेमाल कर रहे हैं चीन का कोई भी सामान उपयोग नहीं कर रहे हैं।’

09:41 AM, 23-Jul-2020

जम्मू-कश्मीर में एक ही परिवार के पांच लोग नाले में डूबे, शवों की तलाश जारी

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर-रामनगर रोड पर मंगलवार को कघोट नाले में एक कार के गिरने से एक ही परिवार के पांच लोग डूब गए। राम नगर के एसडीपीओ ने बताया कि ‘अब तक एक का शव (मृतक मोहन लाल) मिला है। बाकी के चार शवों की तलाश जारी है, गाड़ी भी निकालनी है। घटनास्थल पर रेलिंग टूटी हुई दिखी है। नदी में पानी का बहाव बहुत मजबूत है, जिससे खोज और बचाव अभियान मुश्किल हो रहा है।’
 

09:28 AM, 23-Jul-2020

देशभर में संक्रमितों की संख्या 12 लाख 38 हजार के पार

देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 12,38,635 हो गई है। जिनमें से 4,26,167 सक्रिय मामले हैं, 7,82,607 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 29,861 लोगों की मौत हो चुकी है। 

09:27 AM, 23-Jul-2020

पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 45720 नए मामले सामने आए

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 45,720 नए मामले सामने आए हैं और 1,129 लोगों की मौत हुई है।

09:21 AM, 23-Jul-2020

पिछले 24 घंटे में साढ़े तीन लाख से ज्यादा नमूनों का किया गया परीक्षण

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में 22 जुलाई तक परीक्षण किए गए कोविड नमूनों की कुल संख्या 1,50,75,369 है। जिसमें 3,50,823 नमूनों का परीक्षण पिछले 24 घंटे में किया गया है।

09:02 AM, 23-Jul-2020

शिवराज कैबिनेट के एक मंत्री कोरोना पॉजिटिव

मध्यप्रदेश सरकार के एक कैबिनेट मंत्री कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने कल राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में हिस्सा लिया था और राज्यपाल लालजी टंडन के अंतिम संस्कार में भी शामिल हुए थे। उन्हें भोपाल के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

08:54 AM, 23-Jul-2020

बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में मुरली मनोहर जोशी का बयान होगा दर्ज

लखनऊ में एक स्पेशल सीबीआई कोर्ट आज बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी का बयान रिकॉर्ड करेगा।

08:29 AM, 23-Jul-2020

रक्षाबंधन त्योहार के लिए डाक विभाग ने स्पेशल लिफाफा जारी किया गया

उत्तर प्रदेश के मेरठ में रक्षाबंधन त्योहार के लिए डाक विभाग ने एक स्पेशल लिफाफा जारी किया गया है जिसके माध्यम से बहनों की राखी समय पर भाइयों के पास पहुंच सकें। सीनियर पोस्ट मास्टर एचके गोम्बर ने बताया कि ‘राखी समय पर पहुंच सके इसके लिए सरकार द्वारा यह व्यवस्था की गई है और हमने भी यहां व्यवस्था की है।’

08:09 AM, 23-Jul-2020

जंगल से भटक कर आवासीय कॉलोनी में पहुंचे तीन हाथी

पश्चिम बंगाल में बैकुंठपुर जंगल से सिलीगुड़ी के एक आवासीय कॉलोनी में बीती रात तीन हाथी भटक कर पहुंच गए। बाद में हाथियों ने बिना किसी नुकसान के उस इलाके को छोड़ कर वापस चले गए।
 

07:49 AM, 23-Jul-2020

पीएम मोदी आज मणिपुर जलापूर्ति परियोजना का शिलान्यास करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मणिपुर जलापूर्ति परियोजना का शिलान्यास करेंगे। केंद्र सरकार ‘जल जीवन मिशन’ के तहत मणिपुर सरकार को इस परियोजना के लिए फंड मुहैया कराएगी।

07:09 AM, 23-Jul-2020

हुबली: आश्चासन के बाद नर्सों ने खत्म की हड़ताल

हुबली में पीपीई किट और मास्क की कमी को लेकर हड़ताल और विरोध प्रदर्शन कर रहे कर्नाटक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (KIMS) की नर्सों ने देर रात अपना प्रदर्शन खत्म कर दिया। धारवाड़ के उपायुक्त नीतीश पाटिल के आश्वासन के बाद नर्सों ने हड़ताल खत्म की।

05:51 AM, 23-Jul-2020

असम में बाढ: 89 लोगों की मौत

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कहा है कि प्रदेश में बाढ़ से 26 जिले प्रभावित हुए हैं और अब तक 89 लोगों की मौत हो चुकी है। 

05:39 AM, 23-Jul-2020

हरियाणा: चायवाले ने मांगा कर्ज, बैंक ने कहा- पहले 50 करोड़ लौटाओ

कुरुक्षेत्र में एक चाय विक्रेता राजकुमार का दावा है कि उसने कोई कर्ज नहीं लिया है फिर भी बैंक ने उस पर 50 करोड़ का कर्ज होना बताया है। राजकुमार ने कहा कि कोविड19 के कारण लागू लॉकडाउन के चलते मेरी वित्तीय स्थिति खराब हो गई है।

मैं लोन लेने के लिए आवेदन करने बैंक गया था। बैंक ने मेरा आवेदन यह कहते हुए खारिज कर दिया कि मेरे पास पहले से 50 करोड़ रुपये का कर्ज है, पता नहीं यह कैसे संभव है। क्योंकि मैंने तो पहले कोई कर्ज लिया ही नहीं।
 

05:29 AM, 23-Jul-2020

हिमाचल प्रदेश: चीन में बनी राखी की मांग घटी

शिमला के दुकानदारों का कहना है कि इस साल रक्षाबंधन के मौके पर चीन में बनी रखी की मांग घटी है। ग्राहक स्थानीय स्तर पर बनी राखियां मांग रहे हैं। इसलिए इस साल हम चीन में बनी राखियां नहीं बेच रहे हैं।

04:37 AM, 23-Jul-2020

तिब्बत में महसूस किए गए भूकंप के झटके 

पड़ोसी देश तिब्बत में बुधवार देर रात 1.37 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.2 आंकी गई।

04:20 AM, 23-Jul-2020

तमिलनाडु में प्लाज्मा बैंक शुरू

दिल्ली की तरह, हमने भी मुख्यमंत्री के आदेश पर एक प्लाज्मा बैंक शुरू किया है। राज्य में 1.25 लाख से अधिक लोग ठीक हुए हैं और वे संक्रमित लोगों की बहुत मदद कर सकते हैं। -जे राधाकृष्णन, प्रधान सचिव, स्वास्थ्य, तमिलनाडु

03:57 AM, 23-Jul-2020

तमिलनाडु: गरीबों को खाना खिला रहा चायवाला

मदुरै के अलंगनल्लूर में चाय बेचने वाले तमीलरासन अपनी कमाई का एक हिस्सा गरीब और बेघर लोगों को भोजन उपलब्ध कराने में खर्च करते हैं। वह कहते हैं कि मैं हर सुबह और शाम को साइकिल पर चाय बेचता हूं। मैं अपनी अल्प आय से जरूरतमंद लोगों को भोजन और पानी भी उपलब्ध कराता हूं।
 

 

03:03 AM, 23-Jul-2020

पंजाब: पेंशन लेने वालों की संख्या बढ़ी

पिछली सरकार के कार्यकाल में जो लोग पेंशन के लिए पात्र नहीं थे, उन्हें भी लाभार्थियों की सूची में शामिल किया गया था। हमने 2017 जून में सत्यापन किया तो ऐसे 70,000 मामले सामने आए थे। इससे राज्य पर 162 करोड़ रुपये का बोझ पड़ा। -अरुणा चौधरी, सामाजिक सुरक्षा मंत्री, पंजाब

01:55 AM, 23-Jul-2020

महाराष्ट्र: पुणे में साइकिल से गश्त कर रहे पुलिसकर्मी

पुणे के दत्तवाड़ी पुलिस स्टेशन के एक इंस्पेक्टर देवीदास घेवर कोविड19 को लेकर लोगों में जागरूकता लाने के लिए अपने क्षेत्र में साइकिल से गश्त कर रहे हैं। वह कहते हैं कि हमारे अधिकार क्षेत्र में 12-14 कंटेंमेंट जोन हैं, साइकिल से हम उन इलाकों में भी पहुंच सकते हैं, जहां कार नहीं जा सकती है।

कोरोना वायरस से बचाव के लिए व्यायाम करना भी जरूरी है, परंतु हमें इसके लिए पर्याप्त समय नहीं मिल पाता है। ऐसे में साइकिल चलाने से हमें काम के समय में ही व्यायाम करने और लोगों के साथ बातचीत करने में आसानी होती है।

12:56 AM, 23-Jul-2020

ओडिशा: बिलुंग गांव का नाम ‘रंगबती बिलुंग’ रखा

ओडिशा सरकार ने संबलपुर जिले के बिलुंग गांव का नाम ‘रंगबती बिलुंग’ कर दिया है। बता दें कि लोकप्रिय ‘रंगबती’ गीत के गीतकार मित्रभानु गौंतिया का जन्म इसी गांव में हुआ था। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इसे गीतकारों की रचनात्मकता का सम्मान बताया है।
 

 

12:28 AM, 23-Jul-2020

विशाखापत्तनम गैस रिसाव मामला: आरोपियों की न्यायिक हिरासत बढ़ी

आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम गैस रिसाव मामले में कोर्ट ने एलजी पॉलिमर के सीईओ और दो निदेशकों सहित 12 आरोपियों का न्यायिक रिमांड 5 अगस्त तक बढ़ा दी है।

12:22 AM, 23-Jul-2020

रूस: राष्ट्रपति पुतिन ने जताई संवेदना

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के कार्यालय ने जानकारी दी है कि पुतिन ने भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात कर देश के विभिन्न राज्यों में बाढ़ के कारण पैदा हालात पर चर्चा की। उन्होंने इस दौरान अपनी जान गंवाने वालों और परिजनों को खो देने वाले लोगों के प्रति गहरी संवेदना भी व्यक्त की। साथ ही घायलों के जल्दी स्वस्थ होने की कामना की है।

12:02 AM, 23-Jul-2020

Coronavirus: देश में संक्रमितों का आंकड़ा 12 लाख के पार, पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 45720 मामले सामने आए

दिल्ली: सोनू पंजाबन को 24 साल की जेल
दिल्ली की एक अदालत ने आज मानव तस्करी मामले में गीता अरोरा उर्फ सोनू पंजाबन को 24 साल की जेल की सजा सुनाते हुए कहा कि उसने एक महिला के कहे जाने की सभी हदें पार कर दी हैं और सबसे कठोर सजा की हकदार है। उस पर 64,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Sumati Nath's womb welfare festival celebrated in Madhuban | मधुबन में सुमति नाथ का गर्भ कल्याणक महोत्सव मना

Thu Jul 23 , 2020
मधुबन3 घंटे पहले कॉपी लिंक जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मधुबन में बुधवार को जैन धर्म के तीर्थंकर भगवान सुमति नाथ का गर्भ कल्याणक महोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास एवम विधि विधान के साथ मनाया गया। पारसनाथ पर्वत स्थित निर्वाण स्थली में विराजमान सुमति नाथ स्वामी का जल व पंचामृत […]

You May Like

Copyright All right reserved Theme: Default Mag by ThemeInWP