भारत में कोरोना वायरस का कहर
– फोटो : PTI
खास बातें
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 45,720 नए मामले सामने आए हैं और 1,129 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 12,38,635 हो गई है। जिनमें से 4,26,167 सक्रिय मामले हैं, 7,82,607 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 29,861 लोगों की मौत हो चुकी है।
लाइव अपडेट
10:05 AM, 23-Jul-2020
मुंबई में हाई टाइड की संभावना, आईएमडी ने किया अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग की ओर से बताया गया है कि मुंबई में आज दोपहर 1.43 बजे 4.52 मीटर ऊंचा ज्वार (हाई टाइड) आने की संभावना है।
10:00 AM, 23-Jul-2020
भोपाल में शेल्टर होम की महिलाएं रक्षाबंधन के लिए राखियां तैयार कर रही

भोपाल के निर्भया आश्रम शेल्टर होम की महिलाएं रक्षाबंधन के लिए राखियां तैयार कर रही हैं। आश्रम की डायरेक्टर ने बताया कि “जो भी महिलाएं यहां रहती हैं हमारा फोकस उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का रहता हैं, हम उन्हें वोकेशनल ट्रेनिंग और एजुकेशन देते हैं। हम त्योहार के हिसाब से सामान तैयार करते हैं। जैसा पीएम ने भी कहा है कि लोकल पर वोकल करें और आगे जाकर उसे ग्लोबल भी करें, इसलिए हम राखी बनाने के लिए सभी लोकल चीजें इस्तेमाल कर रहे हैं चीन का कोई भी सामान उपयोग नहीं कर रहे हैं।’
09:41 AM, 23-Jul-2020
जम्मू-कश्मीर में एक ही परिवार के पांच लोग नाले में डूबे, शवों की तलाश जारी
Jammu & Kashmir: 5 people including 3 children missing after their car plunged into a river near Udhampur’s Ramnagar y’day. SDPO Ramnagar says, “One body has been recovered. Search for others underway. Water flow in river is very strong making search & rescue operation difficult” pic.twitter.com/Lo1elmHYhu
— ANI (@ANI) July 23, 2020
09:28 AM, 23-Jul-2020
देशभर में संक्रमितों की संख्या 12 लाख 38 हजार के पार
देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 12,38,635 हो गई है। जिनमें से 4,26,167 सक्रिय मामले हैं, 7,82,607 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 29,861 लोगों की मौत हो चुकी है।
09:27 AM, 23-Jul-2020
पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 45720 नए मामले सामने आए
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 45,720 नए मामले सामने आए हैं और 1,129 लोगों की मौत हुई है।
09:21 AM, 23-Jul-2020
पिछले 24 घंटे में साढ़े तीन लाख से ज्यादा नमूनों का किया गया परीक्षण

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में 22 जुलाई तक परीक्षण किए गए कोविड नमूनों की कुल संख्या 1,50,75,369 है। जिसमें 3,50,823 नमूनों का परीक्षण पिछले 24 घंटे में किया गया है।
09:02 AM, 23-Jul-2020
शिवराज कैबिनेट के एक मंत्री कोरोना पॉजिटिव
मध्यप्रदेश सरकार के एक कैबिनेट मंत्री कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने कल राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में हिस्सा लिया था और राज्यपाल लालजी टंडन के अंतिम संस्कार में भी शामिल हुए थे। उन्हें भोपाल के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
08:54 AM, 23-Jul-2020
बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में मुरली मनोहर जोशी का बयान होगा दर्ज
लखनऊ में एक स्पेशल सीबीआई कोर्ट आज बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी का बयान रिकॉर्ड करेगा।
A special CBI court in Lucknow to record the statement of senior BJP leader Murli Manohar Joshi through video conferencing today, in connection with the Babri Masjid demolition case. (file pic) pic.twitter.com/fnazkFG7uI
— ANI UP (@ANINewsUP) July 23, 2020
08:29 AM, 23-Jul-2020
रक्षाबंधन त्योहार के लिए डाक विभाग ने स्पेशल लिफाफा जारी किया गया

उत्तर प्रदेश के मेरठ में रक्षाबंधन त्योहार के लिए डाक विभाग ने एक स्पेशल लिफाफा जारी किया गया है जिसके माध्यम से बहनों की राखी समय पर भाइयों के पास पहुंच सकें। सीनियर पोस्ट मास्टर एचके गोम्बर ने बताया कि ‘राखी समय पर पहुंच सके इसके लिए सरकार द्वारा यह व्यवस्था की गई है और हमने भी यहां व्यवस्था की है।’
08:09 AM, 23-Jul-2020
जंगल से भटक कर आवासीय कॉलोनी में पहुंचे तीन हाथी
पश्चिम बंगाल में बैकुंठपुर जंगल से सिलीगुड़ी के एक आवासीय कॉलोनी में बीती रात तीन हाथी भटक कर पहुंच गए। बाद में हाथियों ने बिना किसी नुकसान के उस इलाके को छोड़ कर वापस चले गए।
West Bengal: Three elephants strayed into a residential colony in Siliguri from Baikunthupur forest, last night. The elephants later left the area without causing any damage. pic.twitter.com/1GbVmHRhQY
— ANI (@ANI) July 23, 2020
07:49 AM, 23-Jul-2020
पीएम मोदी आज मणिपुर जलापूर्ति परियोजना का शिलान्यास करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मणिपुर जलापूर्ति परियोजना का शिलान्यास करेंगे। केंद्र सरकार ‘जल जीवन मिशन’ के तहत मणिपुर सरकार को इस परियोजना के लिए फंड मुहैया कराएगी।
07:09 AM, 23-Jul-2020
हुबली: आश्चासन के बाद नर्सों ने खत्म की हड़ताल
हुबली में पीपीई किट और मास्क की कमी को लेकर हड़ताल और विरोध प्रदर्शन कर रहे कर्नाटक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (KIMS) की नर्सों ने देर रात अपना प्रदर्शन खत्म कर दिया। धारवाड़ के उपायुक्त नीतीश पाटिल के आश्वासन के बाद नर्सों ने हड़ताल खत्म की।
05:51 AM, 23-Jul-2020
असम में बाढ: 89 लोगों की मौत
राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कहा है कि प्रदेश में बाढ़ से 26 जिले प्रभावित हुए हैं और अब तक 89 लोगों की मौत हो चुकी है।
05:39 AM, 23-Jul-2020
हरियाणा: चायवाले ने मांगा कर्ज, बैंक ने कहा- पहले 50 करोड़ लौटाओ
मैं लोन लेने के लिए आवेदन करने बैंक गया था। बैंक ने मेरा आवेदन यह कहते हुए खारिज कर दिया कि मेरे पास पहले से 50 करोड़ रुपये का कर्ज है, पता नहीं यह कैसे संभव है। क्योंकि मैंने तो पहले कोई कर्ज लिया ही नहीं।
Haryana: Rajkumar, a tea seller in Kurukshetra claims he owes Rs50 crores to banks without even taking a loan. Says, “I had applied for a loan as my financial situation is dire due to COVID. Bank rejected it saying I already have debt of Rs 50 cr, don’t know how it is possible.” pic.twitter.com/BhTStsIwiy
— ANI (@ANI) July 22, 2020
05:29 AM, 23-Jul-2020
हिमाचल प्रदेश: चीन में बनी राखी की मांग घटी
शिमला के दुकानदारों का कहना है कि इस साल रक्षाबंधन के मौके पर चीन में बनी रखी की मांग घटी है। ग्राहक स्थानीय स्तर पर बनी राखियां मांग रहे हैं। इसलिए इस साल हम चीन में बनी राखियां नहीं बेच रहे हैं।
04:37 AM, 23-Jul-2020
तिब्बत में महसूस किए गए भूकंप के झटके
पड़ोसी देश तिब्बत में बुधवार देर रात 1.37 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.2 आंकी गई।
04:20 AM, 23-Jul-2020
तमिलनाडु में प्लाज्मा बैंक शुरू
दिल्ली की तरह, हमने भी मुख्यमंत्री के आदेश पर एक प्लाज्मा बैंक शुरू किया है। राज्य में 1.25 लाख से अधिक लोग ठीक हुए हैं और वे संक्रमित लोगों की बहुत मदद कर सकते हैं। -जे राधाकृष्णन, प्रधान सचिव, स्वास्थ्य, तमिलनाडु
03:57 AM, 23-Jul-2020
तमिलनाडु: गरीबों को खाना खिला रहा चायवाला
Tamil Nadu: Tamilarasan, a tea seller in Alanganallur, Madurai spends a part of his earnings to feed poor and homeless people. He says, “I sell tea on a bicycle every morning & evening. I also provide food and water to the needy people out of my meagre earnings.” (22.07.20) pic.twitter.com/z1qMWj7ezw
— ANI (@ANI) July 22, 2020
03:03 AM, 23-Jul-2020
पंजाब: पेंशन लेने वालों की संख्या बढ़ी
पिछली सरकार के कार्यकाल में जो लोग पेंशन के लिए पात्र नहीं थे, उन्हें भी लाभार्थियों की सूची में शामिल किया गया था। हमने 2017 जून में सत्यापन किया तो ऐसे 70,000 मामले सामने आए थे। इससे राज्य पर 162 करोड़ रुपये का बोझ पड़ा। -अरुणा चौधरी, सामाजिक सुरक्षा मंत्री, पंजाब
01:55 AM, 23-Jul-2020
महाराष्ट्र: पुणे में साइकिल से गश्त कर रहे पुलिसकर्मी
कोरोना वायरस से बचाव के लिए व्यायाम करना भी जरूरी है, परंतु हमें इसके लिए पर्याप्त समय नहीं मिल पाता है। ऐसे में साइकिल चलाने से हमें काम के समय में ही व्यायाम करने और लोगों के साथ बातचीत करने में आसानी होती है।
12:56 AM, 23-Jul-2020
ओडिशा: बिलुंग गांव का नाम ‘रंगबती बिलुंग’ रखा
Odisha: Bilung village of Sambalpur district renamed as ‘Rangabati Bilung’. pic.twitter.com/IjejT84ntd
— ANI (@ANI) July 22, 2020
12:28 AM, 23-Jul-2020
विशाखापत्तनम गैस रिसाव मामला: आरोपियों की न्यायिक हिरासत बढ़ी
आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम गैस रिसाव मामले में कोर्ट ने एलजी पॉलिमर के सीईओ और दो निदेशकों सहित 12 आरोपियों का न्यायिक रिमांड 5 अगस्त तक बढ़ा दी है।
12:22 AM, 23-Jul-2020
रूस: राष्ट्रपति पुतिन ने जताई संवेदना
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के कार्यालय ने जानकारी दी है कि पुतिन ने भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात कर देश के विभिन्न राज्यों में बाढ़ के कारण पैदा हालात पर चर्चा की। उन्होंने इस दौरान अपनी जान गंवाने वालों और परिजनों को खो देने वाले लोगों के प्रति गहरी संवेदना भी व्यक्त की। साथ ही घायलों के जल्दी स्वस्थ होने की कामना की है।
12:02 AM, 23-Jul-2020
Coronavirus: देश में संक्रमितों का आंकड़ा 12 लाख के पार, पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 45720 मामले सामने आए
दिल्ली: सोनू पंजाबन को 24 साल की जेल
दिल्ली की एक अदालत ने आज मानव तस्करी मामले में गीता अरोरा उर्फ सोनू पंजाबन को 24 साल की जेल की सजा सुनाते हुए कहा कि उसने एक महिला के कहे जाने की सभी हदें पार कर दी हैं और सबसे कठोर सजा की हकदार है। उस पर 64,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया।