- Hindi News
- Career
- ICSE ISC Exam 2021 Updates| After CBSE, CISCE Also Postponed 10th 12th Examinations, The New Dates Will Decide In First Week Of June
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

देश में लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच CBSE के बाद अब काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने भी ISCE (10वीं) और ISC (12वीं) की परीक्षाएं स्थगित कर दीं हैं। बोर्ड के मुताबिक परीक्षा की नई तारीख पर अब जून के पहले हफ्ते में फैसला लिया जाएगा।
CBSE की परीक्षाएं स्थगित
इस साल 10वीं-12वीं के थ्योरी एग्जाम 4 मई 2021 से शुरू होने थे। इससे पहले कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने CBSE की 4 मई से शुरू होने वाली 10वीं की परीक्षा रद्द कर दी और 12वीं की परीक्षा फिलहाल टाल दी। सरकार 1 जून को 12वीं की परीक्षा पर फैसला करेगी। एग्जाम कराने का फैसला हुआ तो 15 जून के बाद ही इस पर निर्णय होगा।
सेटेट बोर्ड ने भी स्थगित की परीक्षा
इसके अलावा तेलंगाना, हरियाणा, ओडिशा, यूपी, छत्तीसगढ़, पंजाब, राजस्थान, महाराष्ट्र, एमपी समेत कई राज्य बोर्ड भी कोरोना के कारण अपनी परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। हरियाणा बोर्ड ने सीबीएसई की तरह 10वीं की परीक्षा रद्द कर इंटरनल असेसमेंट के आधार पर रिजल्ट निकालने का फैसला किया है। जबकि पंजाब ने 5वीं, 8वीं और दसवीं की परीक्षा नहीं लेने का फैसला किया है।