- Hindi News
- Career
- CBSE Board Changes The Exam Pattern From Class 9th To 12th, Now Competency Based Questions Will Be Asked In The Exam
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
एक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) ने सेशन 2021-22 से 9वीं से 12वीं तक के परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया है। अब 9वीं से 12वीं क्लास की परीक्षा में कॉम्पिटेंसी बेस्ड सवाल भी पूछे जाएंगे। CBSE के मुताबिक कॉम्पिटेंसी बेस्ड एजुकेशन की ओर बढ़ते हुए सेशन 2021-22 से प्रश्न पत्र में प्रश्नों की संख्या और मूल्यांकन प्रक्रिया में बदलाव किया जा रहा है।
लघु और दीर्घ प्रश्नों की संख्या में हुई कटौती
9वीं और 10वीं के क्वेश्चन पेपर में इन प्रश्नों की संख्या 30 फीसदी होगी। इसमें बहुविकल्पीय, केस आधारित, सोर्स बेस्ड, एकीकृत और अन्य तरह के सवाल शामिल होंगे। जबकि कक्षा 11वीं-12वीं में इन प्रश्नों की संख्या 20 फीसदी होगी। 9वीं से 12वीं तक के प्रश्न पत्र में लघु और दीर्घ प्रश्नों की संख्या को घटाया गया है।
9वीं-10वीं का परीक्षा पैटर्न
अब 9वीं-10वीं के प्रश्न पत्र में 30 प्रतिशत बहु विकल्पीय, केस स्टडी और सोर्स आधारित प्रश्न होंगे। इससे पहले 20 प्रतिशत सवाल बहुविकल्पीय और प्रैक्टिकल के आधार पर होते थे। वहीं, 20 प्रतिशत सवाल केस स्टडी और सोर्स आधारित होते थे, जिनमें अब 20 प्रतिशत सवाल वस्तुनिष्ठ होंगे। इसके अलावा 60 प्रतिशत सवाल छोटे उत्तर वाले प्रश्न थे लेकिन अब 50 प्रतिशत सवाल छोटे उत्तर वाले होंगे।
11वीं-12वीं का परीक्षा पैटर्न
11वीं-12वीं में 20 प्रतिशत सवाल बहुविकल्पीय और वस्तुनिष्ठ थे, जिसमें अब 20 प्रतिशत सवाल बहुविकल्पीय, केस स्टडी और सोर्स आधारित होंगे। जबकि 20 प्रतिशत सवाल वस्तुनिष्ठ होंगे। साथ ही 70 प्रतिशत सवाल छोटे प्रश्न वाले थे, जो अब 60 प्रतिशत सवाल छोटे उत्तर वाले होंगे।