- Hindi News
- Career
- LSAT 2021| LSAC Prepone The Examination To Be Held In June, Now The Exam Will Be Held In Different Slots From May 29, 2021
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

लॉ स्कूल एडमिशन काउंसिल (LSAC) ने जून में होने वाले लॉ स्कूल एडमिशन टेस्ट (LSAT) 2021 को तारीख में बदलाव करते हुए इसे प्री-पोन कर दिया है। अब यह परीक्षा विभिन्न स्लॉट्स में 29 मई से आयोजित की जाएगी। इससे पहले परीक्षा का आयोजन 14 जून से किया जाना था।
सीबीएसई 12वीं बोर्ड की परीक्षा से क्लैश के चलते लिया फैसला
इस बारे में जारी एक नोटिफिकेशन में बताया कि काउंसिल ने सीबीएसई की 12वीं बोर्ड की तारीखों में क्लैश से बचने के लिए परीक्षा प्री-पोन करने का फैसला किया है। दरअसल, पहले सीबीएसई की परीक्षा 4 मई से आयोजित होने वाली थी। लेकिन कोरोना के कारण बने हालातों को देखते हुए इस फिलहाल इसे स्थगित कर दिया गया है। अब परीक्षा को लेकर 01 जून को फैसला किया जाएगा।
14 मई जारी रहेगी आवेदन प्रक्रिया
परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट searchlaw.in/register-for-the-test के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेस 14 मई तक जारी रहेगी। वहीं, परीक्षा की बात करें तो इस साल LSAT 2021 ऑनलाइन आयोजित होगी। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट कर उपलब्ध स्टडी मटेरियल की मदद से परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं।