Due to 10% staff, preparations could not be completed till April 30, marks will be given on the basis of test and half-yearly examination. | 10% स्टाफ के चलते 30 अप्रैल तक तैयारी पूरी नहीं हो पाई, टेस्ट व अर्द्धवार्षिक परीक्षा के आधार पर बनेगा रिजल्ट

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Due To 10% Staff, Preparations Could Not Be Completed Till April 30, Marks Will Be Given On The Basis Of Test And Half yearly Examination.

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

मध्य प्रदेश24 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

प्रदेश के सरकारी स्कूलों की कक्षा 9वीं व 11वीं के परीक्षा परिणाम अब 15 मई को घोषित किए जाएंगे। पहले इन्हें 30 अप्रैल को घोषित करने का निर्णय लिया गया था। बुधवार देर शाम लोक शिक्षण आयुक्त ने संशोधित आदेश जारी कर दिया है। इसमें स्कूलों के प्राचार्यों से 15 मई तक रिजल्ट घोषित करने कहा गया है।

शिक्षा विभाग के सूत्रों ने बताया, प्रदेश में कोरोना की रफ्तार बढ़ने के साथ ही सरकार ने सरकारी दफ्तरों में स्टाफ की संख्या अधिकतम 10% कर दी है। ऐसे में टेस्ट व अर्द्धवार्षिक परीक्षा के आधार पर रिजल्ट तैयार करने में वक्त लग रहा है। इसे ध्यान में रखकर ही रिजल्ट घोषित करने के लिए 15 दिन का अतिरिक्त समय स्कूलों को दिया गया है।

खास है, पहली बार 10वीं व 12वीं की तरह 9वीं व 11वीं का परीक्षा परिणाम भी ऑनलाइन दिखेगा। शासन ने आदेश जारी कर बताया है कि 16 अप्रैल तक सभी स्कूल परीक्षा परिणाम घोषित करें व 5 मई तक विमर्श पोर्टल पर डालें। इसके साथ ही 10वीं व 12वीं की परीक्षा को पहले मई में कराया जाना था, जिसे आगे बढ़ा दिया गया है। अब ये परीक्षाएं जून में होगी।

जानिए… विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम तैयार करने की प्रक्रिया

  • 20-28 नवंबर तक लिए रिवीजन टेस्ट व 1 फरवरी से 9 तक ली अर्द्धवार्षिक परीक्षा में से विद्यार्थियों ने जिसमें बेहतर अंक प्राप्त किए हों, उसके आधार पर परिणाम आएगा।
  • परिणाम की गणना बेस्ट 5 के आधार पर होगी। यदि विद्यार्थी 6 में से 5 विषय में पास है व 1 में न्यूनतम 33 अंक प्राप्त नहीं कर सका, तो उसे पास घोषित किया जाएगा।
  • 1 से अधिक विषयों में न्यून. निर्धारित अंक न आने वाले विद्यार्थियों के लिए कृपांक के रूप में अधिकतम 10 देंगे। ये जरूरत के हिसाब से 1 से ज्यादा विषयों में दिए जा सकेंगे।
  • कृपांक के बाद भी यदि विद्यार्थी को 2 या अधिक विषयों में न्यूनतम निर्धारित अंक प्राप्त नहीं हुए हैं, तो उसे परीक्षा के लिए दूसरा अवसर दिया जाएगा। ऐसे विषय, जिनमें विद्यार्थी द्वारा पहले परीक्षा में न्यूनतम निर्धारित अंक प्राप्त किए गए थे। उन विषयों में उसे दोबारा से परीक्षा देनी होगी।
  • द्वितीय अवसर उन विद्यार्थियों को भी दिया जाएगा, जो रिवीजन टेस्ट व अर्द्धवार्षिक परीक्षा दोनों परीक्षा में शामिल नहीं हुआ है, लेकिन संबंधित विद्यार्थी ने सत्र 2020-21 में सरकारी स्कूल में प्रवेश लिया था।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Online examinations of all classes except 10th-12th canceled till 31st May | 10वीं और 12वीं को छोड़कर अन्य कक्षाओं की ऑनलाइन क्लासेज 31 मई तक नहीं चलेंगी

Thu Apr 29 , 2021
Hindi News Local Mp Online Examinations Of All Classes Except 10th 12th Canceled Till 31st May Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप भोपालएक घंटा पहले कॉपी लिंक मध्यप्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सरकार ने 10वीं और 12वीं को छोड़कर सभी […]

You May Like