- Hindi News
- Career
- CBSE Board Launches New Campaign To Fight Against Corona, Aims To Add 5 Million Youth To Impact 50 Million People
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
एक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने देश में लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच जागरूकता लाने के लिए एक पहल की है। इसके तहत बोर्ड ने ‘यंग वॉरियर’ नाम का एक नया कैंपेन लॉन्च किया है। इस अभियान में 5 मिलियन युवाओं को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है।
Central Board of Secondary Education along with Ministry of Youth Affairs and Sports, Ministry of Health and Family Welfare, YuWaah-UNICEF are activating the ‘Young Warrior’ movement to engage 5 million young people to lead action against COVID19 & impact 50 million people pic.twitter.com/ZLluMgLi6t
— ANI (@ANI) May 21, 2021
50 मिलियन लोगों पर होगा असर
इस बारे में बोर्ड ने अपने सभी संबद्ध स्कूलों को एक पत्र भेजकर स्टूडेंट्स और टीचर्स को इस आंदोलन से जुड़ने के लिए कहा है। इस कैंपेन के जरिए बोर्ड ने 50 मिलियन लोगों को प्रभावित करने का लक्ष्य तय किया है। इस कैंपेन से कोई भी छात्र या शिक्षक जुड़ सकते हैं। इसमें हिस्सा लेने वाले छात्र-छात्राओं की उम्र 10 से 30 साल के बीच होनी चाहिए।
इस कैंपेन को मिनिस्ट्री ऑफ यूथ अफेयर्स एंड स्पोर्ट्स, मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर एंड युवाह-यूनिसेफ और 950 मल्टी स्टॉकहोल्डर की मदद से चलाया जाएगा।
ऐसे करें अप्लाई
कैंपेन से जुड़ने के लिए स्टूडेंट्स और टीचर फोन नंबर +91 9650414141 पर YWA लिखकर व्हाट्सएप कर सकते हैं। इसके अलावा वे 08066019225 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। इस मूवमेंट से जुड़ने के बाद स्टूडेंट या टीचर दस या इससे ज्यादा युवाओं को इस कैंपेन में शामिल होने के लिए प्रेरित कर सकते हैं।