Jofra Archer has returned to the 14-member England squad alongside James Anderson and Mark Wood for the series-deciding third and final Test against the West Indies | तीसरे और आखिरी टेस्ट के लिए आर्चर, एंडरसन और वुड की 14 सदस्यीय इंग्लैंड टीम में वापसी, कल से मैनचेस्टर में मुकाबला

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Jofra Archer Has Returned To The 14 member England Squad Alongside James Anderson And Mark Wood For The Series deciding Third And Final Test Against The West Indies

2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने जोफ्रा आर्चर (दाएं) पर बायो प्रोटोकॉल तोड़ने के लिए 15 हजार पाउंड का जुर्माना लगाया था। आर्चर के माफी मांगने के बाद उन्हें तीसरा टेस्ट खेलने की मंजूरी मिली। -फाइल 

  • ईसीबी ने जोफ्रा आर्चर को बायो-प्रोटोकॉल तोड़ने के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर किया था, उन पर 14 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया था
  • इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच 3 मैच की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर, वेस्टइंडीज ने साउथैम्पटन तो इंग्लैंड ने मैनचेस्टर टेस्ट जीता था

बायो प्रोटोकॉल तोड़ने के कारण इंग्लैंड टीम से बाहर हुए तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और आखिरी टेस्ट के लिए टीम में वापसी हो गई। आर्चर के अलावा जेम्स एंडरसन और मार्क वुड को भी 14 सदस्यीय इंग्लैंड टीम में शामिल किया गया है। शुक्रवार से तीसरा टेस्ट मैनचेस्टर में शुरू होगा।  

25 साल के आर्चर को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट से इसलिए बाहर किया था, क्योंकि वे बायो-प्रोटोकॉल तोड़कर पहले टेस्ट के बाद अपने घर गए थे। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने इस गेंदबाज पर 15 हजार पाउंड (करीब14 लाख रुपए) का जुर्माना लगाया था। आर्चर के माफी मांगने के बाद ईसीबी ने उन्हें तीसरा टेस्ट खेलने के लिए मंजूरी दी। 

ब्रॉड और वोक्स ने दूसरे टेस्ट में 11 विकेट लिए थे

एंडरसन और वुड को दूसरे टेस्ट में आराम दिया गया था। इनकी जगह स्टुअर्ट ब्रॉड और क्रिस वोक्स को इंग्लैंड टीम में जगह दी गई थी। अब आखिरी मैच में यह देखना दिलचस्प होगा कि टीम मैनेजमेंट किन तेज गेंदबाजों को खिलाता है। क्योंकि पिछले टेस्ट में ब्रॉड, सैम करन और वोक्स की तिकड़ी ने अच्छी गेंदबाजी की थी। ब्रॉड ने मैच में 6, जबकि वोक्स ने 5 विकेट लिए थे। ऐसे में टीम मैनेजमेंट के लिए इन दोनों गेंदबाजों को तीसरे टेस्ट में नजरअंदाज करना मुश्किल होगा। 

वेस्टइंडीज के पास 32 साल बाद इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने का मौका

इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है। मेहमान टीम ने साउथैंप्टन में हुआ पहला टेस्ट 4 विकेट से जीता था, जबकि इंग्लैंड ने मैनचेस्टर में 113 रन से जीत दर्ज की थी। वेस्टइंडीज के पास 32 साल बाद इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने का मौका है। उसने आखिरी बार 1988 में 5 टेस्ट की सीरीज 4-0 से जीती थी। वहीं, इंग्लैंड टीम विज्डन ट्रॉफी बरकरार रखने के लिए पूरा जोर लगाएगी। मेजबान टीम 6 साल से घऱ में टेस्ट सीरीज नहीं हारी है। 

तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम: जो रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर, डॉमिनिक बैस, स्टूअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, जैक क्राउली, सैम करन, ओली पोप, डॉम सिबली, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स, मार्क वुड। 

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Talent-based scholarships further enhance the creative side of students, offers for different aspects of art such as music, dance, art and writing | स्टूडेंट्स की क्रिएटिव साइड को आगे बढ़ाती हैं टैलेंट-बेस्ड ये स्कॉलरशिप्स, कला के विभिन्न आयामों जैसे म्यूजिक, डांस, आर्ट और राइटिंग के लिए होती ऑफर

Thu Jul 23 , 2020
Hindi News Career Talent based Scholarships Further Enhance The Creative Side Of Students, Offers For Different Aspects Of Art Such As Music, Dance, Art And Writing 10 घंटे पहले कॉपी लिंक प्रतीकात्मक चित्र। यह एक आम मिथक है कि स्कॉलरशिप्स सिर्फ उन्हीं स्टूडेंट्स को मिलती हैं जो पढ़ाई में अव्वल […]

You May Like