स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, Updated Thu, 23 Jul 2020 10:45 PM IST
आईसीसी की ऑनलाइन बैठक में टी-20 वर्ल्ड कप 2020 को स्थगित किए जाने के बाद अब आईपीएल के आयोजन को लेकर उत्सुकता बढ़ने लगी है. बीसीसीआई भी अक्तूबर-नवंबर में बहुप्रतिष्ठित लीग के आयोजन को लेकर तैयारियों में जुड़ने लगी है। इसी को लेकर जल्दी ही बोर्ड की बैठक होने की उम्मीद है। इंडियन प्रीमियर लीग की आठ फ्रेंचाइजी कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए बड़ी उत्सुकता से बीसीसीआई से मानक परिचालन प्रक्रिया (एसओपी) का इंतजार कर रही हैं और जब इसकी संचालन परिषद कुछ दिन में बैठक करेगी तो यह चर्चा का सबसे बड़ा मुद्दा होगा।
आईसीसी टी-20 विश्व कप के स्थगित होने से बीसीसीआई संयुक्त अरब अमीरात में आईपीएल कराने की योजना बना रहा है और कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए टूर्नामेंट देश से बाहर करने को लेकर केंद्र सरकार को भेजे गए अनुरोध को हरी झंडी मिलने का इंतजार कर रहा है।
बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम नहीं बताने की शर्त पर पीटीआई से कहा, ‘एजेंडे में तीन सैद्धांतिक मुद्दे होंगे और जब भी संचालन परिषद की बैठक होती है, इन पर मुख्य रूप से चर्चा की जाएगी।’
ये मुख्य बिंदु इस प्रकार हैं।