Maharashtra government launches 12 educational channels for students from 3rd to 12th, will be available on Jio TV platform | महाराष्ट्र सरकार ने तीसरी से 12वीं तक के स्टूडेंट्स के लिए लॉन्च किए 12 एजुकेशनल चैनल, जियो टीवी प्लेटफॉर्म पर होंगे उपलब्ध

  • Hindi News
  • Career
  • Maharashtra Government Launches 12 Educational Channels For Students From 3rd To 12th, Will Be Available On Jio TV Platform

42 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • तमिलनाडु भी एक अगस्त से स्टूडेंट्स को ऑनलाइन शिक्षा देने के लिए 14 चैनल लॉन्च करेगा
  • इससे पहले राज्य में पांच जुलाई को स्कूली शिक्षा के लिए लॉन्च हुए थे तीन चैनल

महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच पढ़ाई को हो रहे नुकसान के मद्देनजर राज्य सरकार ने कक्षा तीसरी से लेकर बारहवीं कक्षा तक के छात्रों के लिए 12 एजुकेशनल चैनल लॉन्च किए हैं। ये सभी चैनल जियो टीवी के प्लेटफॉर्म पर लॉन्च किए गए हैं, जो सूबे में चार माध्यमों के जरिए उपलब्ध होंगे। इससे पहले राज्य में 10वीं- 12वीं के स्टूडेंट्स के तीन अन्य चैनल लॉन्च किए गए थे। इस बारे में राज्य की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने ट्वीटर के जरिए जानकारी दी।

राज्य शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी

शिक्षा मंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा कि महाराष्ट्र एकमात्र ऐसा राज्य है, जिसने चार माध्यमों में शैक्षणिक चैनल शुरू किए हैं। जियो टीवी पर तीसरी से लेकर 12वीं तक के स्टूडेट्स के लिए 12 चैनल पेश किए गए हैं।  इतना ही नहीं, स्टेट काउंसिल फॉर एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग ने चार यूट्यूब चैनल भी शुरू किए हैं। ये चार चैनल मराठी और उर्दू में उपलब्ध हैं। मराठी और उर्दू के बाद इनको हिंदी और अंग्रेजी माध्यम में भी पेश करने की योजना है।

पहले भी तीन चैनल हो चुके है लॉन्च

इससे पहले राज्य में पांच जुलाई को स्कूली शिक्षा के लिए तीन चैनल लॉन्च किए गए थे। ये चैनल रिलायंस जियो टीवी और जियो सावन पर लॉन्च किए गए थे। इन चैनलों के जरिए 10वीं कक्षा के मराठी और अंग्रेजी स्टूडेंट्स को पढ़ाया जाएगा। इसके साथ ही 12वीं साइंस के स्टूडेंट्स को भी शिक्षा दी जाएगी। इनके जरिए मराठी और इंग्लिश के 10वीं के स्टूडेंट्स के लिए ज्ञानगंगा नामक कार्यक्रम पेश किया जाएगा। 

तमिलनाडु भी शुरू करेगा चैनल

महाराष्ट्र के साथ ही तमिलनाडु भी एक अगस्त से स्टूडेंट्स को ऑनलाइन शिक्षा देने के लिए 14 चैनल लॉन्च करेगा। कोरोना वायरस की वजह से बने हालात के चलते सभी स्कूल, कॉलेज एवं उच्च शिक्षण संस्थान बंद हैं। ऐसे में स्टूडेंट्स को ऑनलाइन क्लासेस के जरिए पढ़ाई कराई जा रही है ताकि उनकी पढ़ाई बाधित न हो।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

No flight operations at Kolkata airport on July 25, 29

Fri Jul 24 , 2020
(Representative image) KOLKATA: Flight operations at the Kolkata airport will remain suspended on July 25 and 29, amid the total lockdown in place across the state on both the days, officials said on Friday. “As of now, it has been decided that there will be no flight operations on July […]

You May Like