UP Board latest updates | UP board syllabus cuts will not affect JEE, NEET, board gave information to students | यूपी बोर्ड के सिलेबस में कटौती का JEE, NEET पर नहीं पड़ेगा असर, बोर्ड ने स्टूडेंट्स को दी जानकारी

  • Hindi News
  • Career
  • UP Board Latest Updates | UP Board Syllabus Cuts Will Not Affect JEE, NEET, Board Gave Information To Students

9 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • CBSE, ICSE के बाद अब यूपी बोर्ड ने भी की कोर्स में 30 फीसदी तक की कटौती
  • मौजूदा हालात को देखते हुए सिर्फ वर्तमान शैक्षणिक वर्ष में लागू होगा बदलाव

देशभर में फैले कोरोना वायरस की वजह से मौजूदा समय में सभी स्कूल-कॉलेज बंद चल रहे हैं। ऐसे में CBSE, ICSE समेत सभी राज्य बोर्ड बच्चों का बोझ कम करने के लिए अपने- अपने सिलेबस में कमी कर रहे हैं। इसी क्रम में अब यूपी बोर्ड ने भी अपने कोर्स में 30 फीसदी तक की कटौती की है। हालांकि, कोर्स कम करने से इसका का किसी भी प्रतियोगी परीक्षा पर असर नहीं पड़ेगा। 

प्रतियोगी परीक्षा पर नहीं पड़ेगा असर

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यूपी बोर्ड में कोर्स की कटौती के बाद JEE और नीट (NEET) की परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स पर किसी तरह का असर नहीं पड़ेगा। बोर्ड का कहना है कि कोर्स में कटौती करते समय इस बात का पूरा ख्याल रखा गया कि इसका नीट, जेईई जैसी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं पर इसका कोई असर न पड़े।

मौजूदा सत्र के लिए किया बदलाव

यूपी बोर्ड के अधिकारी दिव्यकांत शुक्ला के मुताबिक यह बदलाव सिर्फ वर्तमान शैक्षणिक वर्ष के लिए किए गए हैं। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि यह बदलाव उन स्टूडेंट्स को ध्यान में रखते हुए किए गए हैं जो अपनी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। साथ ही सिलेबस में से कोई महत्वपूर्ण अध्याय नहीं हटाया गया है, जिससे स्टूडेंट्स को इंटरमीडिएट के बाद प्रतियोगी परीक्षा देने में कोई परेशानी हो।

अन्य बोर्ड भी कम कर चुके हैं सिलेबस

यूपी बोर्ड के अलावा कई अन्य बोर्ड ने भी अपने कोर्स में कटौती की है। मौजूदा हालात को देखते हुए  CBSE, ICSE, गुजरात और गोवा सहित अन्य बोर्ड ने भी छात्र-छात्राओं की सहुलियत को देखते हुए सिलेबस को कम कर दिया है। 

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Banks' capital adequacy ratio may fall to 13.3% in a baseline scenario: RBI report

Sat Jul 25 , 2020
Under the baseline scenario, three banks may have capital adequacy ratio under 9% by March 2021. (Reuters image) The capital adequacy ratio of banks may fall 133 basis points (bps) to 13.3% by March 2021, in comparison to March 2020,  under a baseline stress test scenario, according to the financial […]

You May Like