एक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

फ्रैंडली क्रिकेट मैच में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए दर्शकों को दूर-दूर बैठाया गया था। पूरे स्टेडियम में गाइडलाइंस के बैनर भी लगाए गए थे।
- लंदन के द ओवल स्टेडियम में सरे और मिडलसेक्स क्रिकेट क्लब के बीच फ्रैंडली मैच खेला गया था
- सरे क्लब के मुख्य अधिकारी ने कहा- 25 हजार की क्षमता वाले स्टेडियम में मैच देखने के लिए 10 हजार फोन आए थे
इंग्लैंड में रविवार को द ओवल मैदान पर दर्शकों के साथ एक फ्रैंडली क्रिकेट मैच खेला गया। मार्च के बाद कोरोनावायरस के बीच ऐसा पहली बार हुआ है। यह मैच सरे और मिडलसेक्स क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया था। इसमें सिर्फ 1 हजार दर्शकों को एंट्री दी गई थी, जिन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए दूर-दूर बैठाया गया था।
सरे क्लब के मुख्य अधिकारी रिचर्ड गॉउल्ड ने कहा- 25 हजार की क्षमता वाले स्टेडियम में मैच देखने के लिए 10 हजार फोन आए थे, लेकिन हमने सिर्फ एक हजार को ही अनुमति दी। फैमिली ग्रुप के बीच दो सीट की दूरी रखी गई थी।
सरकार ने अक्टूबर में स्टेडियम पूरी तरह खोलने का प्लान बनाया
गॉउल्ड ने कहा- सरकार ने अक्टूबर में दर्शकों के लिए स्टेडियम पूरी तरह से खोलने का प्लान बनाया है। इसी के तहत यह सिर्फ ट्रायल के तौर पर किया गया। मैच के दौरान दो स्टैंड के बीच एक पूरी लाइन को खाली रखा गया था। पूरे स्टेडियम में गाइडलाइंस के बैनर भी लगाए गए थे। मुझे उम्मीद है कि आगे भी मैचों में यह फॉर्मूल सफल हो और लोग मैच देख सकें। रविवार को भी फैंस काफी खुश नजर आ रहे थे।
इस हफ्ते दो और टूर्नामेंट में फैंस को ट्रायल के तौर पर एंट्री मिलेगी
गॉउल्ड ने कहा कि मैच के दौरान कई सरकारी, स्वास्थ्यकर्मी और सुरक्षा अधिकारी मौजूद रहे थे। उन्होंने पूरा जायजा लिया। अब वे इसके आगे का प्लान तैयार करेंगे। इसी शुक्रवार से शेफील्ड में वर्ल्ड स्नूकर चैम्पिनशिप भी शुरू हो रही है। उस टूर्नामेंट में भी ट्रायल के तौर पर कुछ दर्शकों को एंट्री दी जाएगी। इसके अलावा शनिवार को ग्लोरियस गुडवुड होर्स रेसिंग फेस्टिवल भी होना है। उसमें भी फैंस को एंट्री मिलेगी।
इंग्लैंड से ही इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी हुई
इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी भी इंग्लैंड से ही हुई थी। 117 दिन बाद कोरोना के बीच 8 जुलाई को साउथैम्पटन में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट मैच खेला गया था। दोनों टीमों के बीच यह 3 टेस्ट की सीरीज बगैर दर्शकों के ही खेली गई।
0