Fans Allowed in English Cricket Match for 1st time since March News Updates | मार्च के बाद पहली बार फैन्स ने स्टेडियम में बैठकर मैच देखा, रविवार को हुए फ्रैंडली मुकाबले में 1000 दर्शकों को एंट्री मिली

एक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

फ्रैंडली क्रिकेट मैच में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए दर्शकों को दूर-दूर बैठाया गया था। पूरे स्टेडियम में गाइडलाइंस के बैनर भी लगाए गए थे।

  • लंदन के द ओवल स्टेडियम में सरे और मिडलसेक्स क्रिकेट क्लब के बीच फ्रैंडली मैच खेला गया था
  • सरे क्लब के मुख्य अधिकारी ने कहा- 25 हजार की क्षमता वाले स्टेडियम में मैच देखने के लिए 10 हजार फोन आए थे

इंग्लैंड में रविवार को द ओवल मैदान पर दर्शकों के साथ एक फ्रैंडली क्रिकेट मैच खेला गया। मार्च के बाद कोरोनावायरस के बीच ऐसा पहली बार हुआ है। यह मैच सरे और मिडलसेक्स क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया था। इसमें सिर्फ 1 हजार दर्शकों को एंट्री दी गई थी, जिन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए दूर-दूर बैठाया गया था।

सरे क्लब के मुख्य अधिकारी रिचर्ड गॉउल्ड ने कहा- 25 हजार की क्षमता वाले स्टेडियम में मैच देखने के लिए 10 हजार फोन आए थे, लेकिन हमने सिर्फ एक हजार को ही अनुमति दी। फैमिली ग्रुप के बीच दो सीट की दूरी रखी गई थी।

सरकार ने अक्टूबर में स्टेडियम पूरी तरह खोलने का प्लान बनाया
गॉउल्ड ने कहा- सरकार ने अक्टूबर में दर्शकों के लिए स्टेडियम पूरी तरह से खोलने का प्लान बनाया है। इसी के तहत यह सिर्फ ट्रायल के तौर पर किया गया। मैच के दौरान दो स्टैंड के बीच एक पूरी लाइन को खाली रखा गया था। पूरे स्टेडियम में गाइडलाइंस के बैनर भी लगाए गए थे। मुझे उम्मीद है कि आगे भी मैचों में यह फॉर्मूल सफल हो और लोग मैच देख सकें। रविवार को भी फैंस काफी खुश नजर आ रहे थे।

इस हफ्ते दो और टूर्नामेंट में फैंस को ट्रायल के तौर पर एंट्री मिलेगी
गॉउल्ड ने कहा कि मैच के दौरान कई सरकारी, स्वास्थ्यकर्मी और सुरक्षा अधिकारी मौजूद रहे थे। उन्होंने पूरा जायजा लिया। अब वे इसके आगे का प्लान तैयार करेंगे। इसी शुक्रवार से शेफील्ड में वर्ल्ड स्नूकर चैम्पिनशिप भी शुरू हो रही है। उस टूर्नामेंट में भी ट्रायल के तौर पर कुछ दर्शकों को एंट्री दी जाएगी। इसके अलावा शनिवार को ग्लोरियस गुडवुड होर्स रेसिंग फेस्टिवल भी होना है। उसमें भी फैंस को एंट्री मिलेगी।

इंग्लैंड से ही इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी हुई
इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी भी इंग्लैंड से ही हुई थी। 117 दिन बाद कोरोना के बीच 8 जुलाई को साउथैम्पटन में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट मैच खेला गया था। दोनों टीमों के बीच यह 3 टेस्ट की सीरीज बगैर दर्शकों के ही खेली गई।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

For improvement in JEE Main and UPSC NDA / NA Exam Form, Correction window is again open, students will give information to the national testing agency (NTA) about appearing in exam by 31 July | जेईई मेन और UPSC NDA/NA परीक्षा फॉर्म में सुधार के लिए करेक्शन विंडो फिर ओपन, 31 जुलाई तक एजेंसी को देनी होगी परीक्षा में शामिल होने की जानकारी

Mon Jul 27 , 2020
Hindi News Career For Improvement In JEE Main And UPSC NDA NA Exam Form, Correction Window Is Again Open, Students Will Give Information To The National Testing Agency (NTA) About Appearing In Exam By 31 July 8 घंटे पहले कॉपी लिंक इस बार जेईई मेन और UPSC NDA/NA परीक्षा 6 […]

You May Like