- Hindi News
- Career
- Maharashtra Board Decided To Cut Syllabus From 1st To 12th By 25%, Information Of Deduction Will Be Uploaded On The Official Website Of The Board
2 दिन पहले
- कॉपी लिंक

- CBSE, ICSE, गुजरात, यूपी समेत कई राज्य पहले ही कर चुके हैं सिलेबस में कमी
- राज्य में 15 जून से शुरू नए शैक्षणिक सत्र में पढ़ाई के लिए विभिन्न वैकल्पिक उपायों की मदद ली जा रही है
लॉकडाउन के चलते प्रभावित हुई पढ़ाई के कारण जहां पहले CBSE, ICSE समेत कई राज्य बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित और फिर रद्द हुईं, तो वहीं अब पढ़ाई का बोझ कम करने के लिए सिलेबस में कटौती का सिलसिला जारी है। CBSE, ICSE, गुजरात, यूपी समेत कई राज्य पहले ही सिलेबस में कमी कर चुके हैं। इसी क्रम में अब महाराष्ट्र बोर्ड ने भी सिलेबस में कटौती करने का ऐलान किया है।
1 से 12वीं तक के सिलेबस होगा बदलाव
राज्य शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने ट्विटर हैंडल के जरिए इस बारे में जानकारी दी। इसके मुताबिक महाराष्ट्र सरकार ने एकेडमिक ईयर 2020-21 के लिए कक्षा 1 से 12वीं तक की कक्षाओं के पाठ्यक्रम में 25 फीसदी कमी करने का फैसला किया है। इसके लिए राज्य सरकार की तरफ से मंजूरी मिल गई है। पाठ्यपुस्तकों से हटाये जाने वाले अध्यायों की विस्तृत जानकारी महाराष्ट्र राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एमएससीईआरटी) की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जायेगी।
छात्रों पर बोझ कम करना चाहती है सरकार: शिक्षामंत्री
उन्होंने कहा कि इस महामारी के कारण स्कूलों को नहीं खोला जा सका है और सरकार छात्रों का बोझ कम करना चाहती है इसलिए शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के लिए पाठ्यक्रम को 25 प्रतिशत तक कम किया जायेगा। मंत्री ने बताया कि हालांकि स्कूल बंद हैं, शैक्षणिक वर्ष 15 जून से शुरू हो गया है और पढ़ाई के लिए विभिन्न वैकल्पिक उपायों को अपनाया जा रहा है।
राज्य में कोविड 19(कोरोना वायरस) के मद्देनजर राज्य शिक्षा संशोधन एवं प्रशिक्षण परिषद ने शैक्षणिक सत्र 2020-21 के कक्षा 1 से 12 वी तक के पाठक्रम में २५ प्रतिशत कटौती का प्रस्ताव रखा था । राज्य सरकार ने इस प्रस्ताव को अनुमति दी है ।@CMOMaharashtra @bb_thorat @AjitPawarSpeaks pic.twitter.com/kdqJkL3i35
— Varsha Gaikwad (@VarshaEGaikwad) July 25, 2020
0