Sushant Singh Rajput Suicide Death Case: Bihar Police Team Reached Mumbai, Know Details | पिता की तहरीर पर पटना में दर्ज हुआ केस, बिहार पुलिस की 4 सदस्यों की टीम मुंबई जांच के लिए पहुंची

मुंबई6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगाकार आत्महत्या कर ली थी।

  • बिहार पुलिस की टीम ने मामले में एक बड़ी अधिकारी से बातचीत भी की है और सुशांत की केस डायरी की कॉपी देने का आग्रह किया है
  • जानकारी के मुताबिक, पटना पुलिस के एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने टीम गठित कर चार पुलिस अधिकारियों को मुंबई भेजा है

सुशांत सिंह राजपूत मामले में पटना के राजेंद्र नगर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज हुआ है। यह केस उनके पिता के.के सिंह के बयान पर पटना के राजीव नगर थाना में दर्ज किया गया है। जिसके बाद बिहार पुलिस की 4 सदस्यों की टीम मुंबई पहुंची है। टीम ने मामले में एक बड़ी अधिकारी से बातचीत भी की है और सुशांत की केस डायरी की कॉपी देने का आग्रह किया है।

पिता ने लगाया आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सुशांत के पिता केके सिंह के बयान पर रविवार को आईपीसी की धारा 341, 342, 380, 406, 420, 306 के तहत केस दर्ज हुआ है। के.के सिंह ने इसमें आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। हालांकि उन्होंने किसी को नामजद आरोपी नहीं बनाया है। सुशांत के पिता ने पुलिस को कई जानकारी दी है। एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने टीम गठित कर चार पुलिस अधिकारियों को मुंबई भेजा।

परिवार ने बिहार पुलिस को बताया है कि उन्हें सुशांत के डिप्रेशन की कोई जानकारी नहीं थी। इसलिए मानसिक इलाज चलने की जो कहानी सामने आ रही है उसकी सत्यता की जांच होनी चाहिए।

मनोज तिवारी ने भी एफआईआर दर्ज करवाने की मांग की है
इससे पहले सोमवार को बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने भी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से इस मामले में एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है। मनोज तिवारी ने ट्वीट कर लिखा कि जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई उद्धव जी। आज के दिन मैं आपसे हाथ जोड़कर निवेदन करता हूं कि सुशांत सिंह राजपूत के साथ न्याय कीजिए। उनकी मौत के 43 दिन हो गए हैं लेकिन अब तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। मुझे आशा है कि आप सहायता करेंगे। कृपया सुशांत सिंह राजपूत के करोड़ों फैन्स के साथ न्याय कीजिए।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Hereditary Ending Explained: What Happened To Peter?

Tue Jul 28 , 2020
With the majority of the occult action happening off screen, the full extent of the ceremony is unclear, but evidence suggests that part of it was getting Annie to hold a séance with her family so that Charlie’s soul would return to the house. Based on the illustration of King […]

You May Like