PM Modi to interact with students at the grand finale of Smart India Hackathon, the competition will be held between August 1 to 3 | इंडिया हैकथॉन के ग्रैंड फिनाले में 10 हजार स्टूडेंट्स से रूबरू होंगे पीएम मोदी, एक से तीन अगस्त के बीच 243 टॉस्क पूरे करेंगे ये बच्चे

  • Hindi News
  • Career
  • PM Modi To Interact With Students At The Grand Finale Of Smart India Hackathon, The Competition Will Be Held Between August 1 To 3

15 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • ग्रैंड फिनाले में हिस्सा लेंगे देशभर के 4.5 लाख स्टूडेंट्स में से चुने दस हजार स्टूडेंट्स
  • पहले विजेता को एक लाख रुपये, दूसरे को 75 हजार रुपये और तीसरे को 50 हजार रुपये का मिलेगा पुरस्कार

स्मार्ट इंडिया हैकथॉन के ग्रैंड फिनाले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक अगस्त को शाम सात बजे स्टूडेंट्स से संवाद करेंगे। हर साल हैकथॉन में सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर की समस्याओं के तकनीकी समाधान दिए जाने के मौके पर पीएम स्टूडेंट्स से रूबरू होते हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री स्टूडेंट्स को आत्मनिर्भर भारत के तहत ज्यादा से ज्यादा तकनीक इजाद करने के लिए भी प्रोत्साहित करेंगे।

एक से तीन अगस्त के बीच ग्रैंड फिनाले

इस संबंध में मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की अध्यक्षता में AICTE अधिकारियों के साथ ग्रैंड फिनाले की तैयारियों को लेकर बैठक हुई। स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2020 का ग्रैंड फिनाले एक से तीन अगस्त के बीच होगा। इसमें देशभर से चुने गए दस हजार स्टूडेंट्स की टीम 243 समस्याओं का तकनीक से समाधान निकालेंगी।

4.5 लाख स्टूडेंट्स ने लिया भाग

इस प्रतियोगिता के चौथे संस्करण में 4.5 लाख स्टूडेंट्स ने भाग लिया था। पहले स्तर की स्क्रीनिंग कॉलेज लेवल में जनवरी में हुई। इसके बाद विजेता टीमों की नेशनल लेवल पर एक्सपर्ट्स और मूल्यांकनकर्ताओं द्वारा स्क्रीनिंग की गई, जिसमें चयनित दस हजार स्टूडेंट्स ग्रैंड फिनाले में भाग ले रहे हैं।

तीन विजेताओं को मिलेगा पुरस्कार

इस प्रतियोगिता के तीन विजेता होंगे। पहले विजेता को एक लाख रुपये, दूसरे को 75 हजार रुपये वहीं तीसरे विजेता को 50 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अलावा प्रत्येक समस्या के समाधान पर एक लाख रुपये का पुरस्कार भी मिलेगा।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Gold Price Today: फिर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा सोना, चेक करें, सोने का आज का रेट

Wed Jul 29 , 2020
घरेलू वायदा बाजार में सोना मंगलवार को सोमवार को रिकॉर्ड स्तर- 52,410 से ऊपर… Source link

You May Like