सुपौल7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- डीएम ने निरीक्षण में स्वास्थ्य प्रबंधक रतीश मिले थे अनुपस्थित, शोकॉज
डीएम महेंद्र कुमार ने कोविड-19 को लेकर मुख्यालय स्थित अनुमंडल अस्पताल और एएनएम छात्रावास के साथ-साथ भीमनगर स्थित पीएचसी बसंतपुर और बीएमपी 12वीं बटालियन का सोमवार को निरीक्षण किया। इस दौरान कर्मियों की जानकारी ली। मौके से अनुपस्थित स्वास्थ्य प्रबंधक के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश देते हुए सात दिन का वेतन काटने और स्पष्टीकरण पूछकर उसकी प्रति कार्यालय को समर्पित करने को कहा। इस बाबत पूछे जाने पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बसंतपुर ने बताया कि डीएम के द्वारा निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य प्रबंधक के बारे में जानकारी ली गयी थी परंतु वे मौके से अनुपस्थित थे। इस दौरान डीएम को जानकारी दी गई कि प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक रतीश झा पहले हड़ताल पर थे और बाद में उनकी माता का स्वर्गवास हो गया। हड़ताल के बाद वे मुख्यालय नहीं आए। जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में सात दिन का वेतन काटते हुए स्पष्टीकरण पूछा जा रहा है। इसके अलावा कोविड-19 में किसी भी प्रकार का कार्य अवरुद्ध नहीं हो इसके लिए तत्काल प्रभाव से स्वास्थ्य प्रबंधक का प्रभार पीएचसी के ही प्रखंड मूल्यांकन एवं अनुश्रवण सहायक राजेश पांडेय को दिया जा रहा है।
0