जीजा ने शादी के बहाने साली को बेचा, तीन आरोपी गिरफ्तार

सिवनी। जिले के आदिवासी थाना क्षेत्र आदेगावं के ग्राम अटारी में जाट परिवार में जीजा द्वारा साली को बेचने का मामला सामने आया है, जिसमें आदेगांव पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आदेगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम अटारी में एक युवती के जीजा हल्केश परते निवासी ग्राम खमरिया गूजर ने शादी का बहाना बनाकर उक्त युवती (साली) को नरसिंहपुर ले गया और वहां उसे 40 हजार रुपये लेकर एक युवक से शादी करा दी और शादी के बाद इस युवक ने उस महिला से शारीरिक संबंध बनाने के बाद उसे राहतगढ़ अपने मित्र के यहां छोड़ दिया। 

बताया गया कि जब महिला को जब इस बात का आभास हुआ कि उसे बेचा जा रहा है तो उसने किसी तरह आदेगांव थाना में आकर पुलिस को सारी जानकारी दी पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए युवती(साली) का जीजा हलकेश परते राहतगढ़ निवासी ,दारासिंह जाट और धर्मेंद्र जाट को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश खरपुसे ने बताया कि आदेगांव थाना अंतर्गत युवती को बेचने का मामला सामने आया है इस प्रकरण में तीन लोगों को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया गया है। 

यह खबर भी पढ़े: मशहूर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने लिया सोशल मीडिया से ब्रेक, लेकिन इसमें भी है एक बड़ा ट्विस्ट

यह खबर भी पढ़े: संजय दत्त के 61वें जन्मदिन पर रिलीज हुआ KGF Chapter 2 से ‘अधीरा’ का लुक



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

The Badminton World Federation (BWF) on Wednesday cancelled four tournaments, including Taipei Open 2020 and Korea Open, due to coronavirus | ताइपे, कोरिया ओपन समेत 4 टूर्नामेंट कैंसिल, वर्ल्ड बैडमिंटन फेडरेशन ने कहा- हालात ठीक होने तक कोई इवेंट नहीं होगा

Wed Jul 29 , 2020
Hindi News Sports The Badminton World Federation (BWF) On Wednesday Cancelled Four Tournaments, Including Taipei Open 2020 And Korea Open, Due To Coronavirus एक घंटा पहले कॉपी लिंक 136 दिन से इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट नहीं हुए हैं। मार्च में ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप हुई थी। -फाइल बीडब्ल्यूएफ ने कहा- डब्ल्यूएचओ […]