Mumbai Delhi Coronavirus News | Coronavirus Outbreak India Cases LIVE Updates; Maharashtra Pune Madhya Pradesh Indore Rajasthan Uttar Pradesh Haryana Punjab Bihar Novel Corona (COVID-19) Death Toll India Today | त्रिपुरा में चार अगस्त तक लॉकडाउन बढ़ाया गया; बाहुबली के निर्देशक राजामौली और उनका परिवार भी संक्रमित, देश में अब तक 15.77 लाख केस

  • Hindi News
  • National
  • Mumbai Delhi Coronavirus News | Coronavirus Outbreak India Cases LIVE Updates; Maharashtra Pune Madhya Pradesh Indore Rajasthan Uttar Pradesh Haryana Punjab Bihar Novel Corona (COVID 19) Death Toll India Today

नई दिल्ली3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बिहार की राजधानी पटना में मंगलवार को एक महिला का स्वैब सैंपल लेते स्वास्थ्यकर्मी। राज्य में अब तक 43 हजार से ज्यादा संक्रमित मिले हैं।

  • देश में बीते 24 घंटे में 49 हजार 632 संक्रमित मिले, 35 हजार 484 ठीक हुए
  • मरने वालों का आंकड़ा 34 हजार के पार, 9 लाख 92 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हुए

फिल्म बाहुबली के डायरेक्टर एसएस राजामौली और उनका परिवार भी कोरोना पॉजिटिव हैं। राजामौली ने कहा है कि वह और उनका परिवार जल्द से जल्द ठीक होने का इंतजार कर रहे हैं ताकि प्लाज्मा डोनेट कर सकें। वहीं, त्रिपुरा में लॉकडाउन चार अगस्त तक बढ़ाया गया है। यह जानकारी सीएम बुधवार को सीएम बिप्लब कुमार देब ने दी। उन्होंने कहा 1200 हेल्थ वर्कर्स के जरिए एक जरूरी हेल्थ सर्वे किया जाना है। इसे पूरा करने के लिए लॉकडाउन बढ़ाया जा रहा है।

बिहार में लॉकडाउन नहीं बढ़ाया जाएगा। बिहार सरकार ने बुधवार को सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा एक फर्जी ऑर्डर वायरल होने के बाद यह बात कही। इसमें 1 अगस्त से 16 दिन के लिए बिहार में लॉकडाउन बढ़ाने का दावा किया गया था। सरकार ने इस पर स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि ऐसा कोई फैसला नहीं लिया गया है। वायरल ऑर्डर फर्जी है, उस पर यकीन न करें।

देश में अब तक 15 लाख 77 हजार 528 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। 24 घंटे में 49 हजार 632 मरीज बढ़े। 35 हजार 484 लोग ठीक भी हुए। 770 की मौत हुई। अब तक 10 लाख 6 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं, 34 हजार 200 से ज्यादा की मौत हाे चुकी है। 5 लाख 8 हजार से ज्यादा एक्टिव मरीज हैं, यानी इनका इलाज चल रहा है।

टॉप-10 में दिल्ली तीसरे नंबर पर, मगर एक्टिव केस में 10वें नंबर पर

दिल्ली में कोरोना के अब तक 1 लाख 32 हजार 275 केस आए हैं। संक्रमण के मामले में दिल्ली तीसरे नंबर पर है, लेकिन टॉप-10 राज्यों में यहां सबसे कम 10 हजार 887 एक्टिव केस हैं। यहां सबसे ज्यादा 28 हजार 329 एक्टिव केस 27 जून को थे।

मुंबई की झुग्गी बस्तियों में 57% कोरोना संक्रमित
दिल्ली के बाद मुंबई में भी सीरो सर्वे हुआ है। इससे पता चला है कि शहर की झुग्गी बस्तियों में 57% लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। सीरो सर्वे में व्यक्ति के शरीर में एंटीबॉडी की मौजूदगी का पता लगाया जाता है। अगर एंटीबॉडी मिलती हैं तो इसका मतलब है कि वे या तो संक्रमित हैं या संक्रमित होकर ठीक हो चुके हैं। मुंबई की गैर झुग्गी बस्तियों में 16% लोगों में एंटीबॉडी मिली हैं।

LIVE UPDATES…

  • देश में मंगलवार को एक्टिव केसों की संख्या 5 लाख के पार हो गई। इनमें 8 हजार 944 की हालत गंभीर है।
  • ओडिशा में 24 घंटे में 1068 मामले सामने आए। अब राज्य में संक्रमितों की संख्या 29 हजार 175 हुई।
  • मध्य प्रदेश में जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट और उनकी पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
  • पश्चिम बंगाल में हफ्ते में 2 दिन का लॉकडाउन 31 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है, लेकिन सरकार ने कहा है कि 1 अगस्त को बकरीद पर लॉकडाउन नहीं रहेगा।
  • उत्तराखंड स्थित गंगोत्री धाम को भक्तों के लिए 15 अगस्त तक बंद कर दिया गया है।अगर तीर्थयात्री आए भी तो उन्हें 2 किलोमीटर पहले ही रोक दिया जाएगा।

5 राज्यों का हाल

मध्य प्रदेश: राज्य के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट और उनकी पत्नी की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। भाजपा के संगठन महामंत्री सुहास भगत और भोपाल-ग्वालियर के संगठन मंत्री आशुतोष तिवारी भी संक्रमित पाए गए हैं। राज्य में बीते 24 घंटे में 628 नए मामले सामने आए। इसी के साथ संक्रमितों की संख्या अब 29 हजार 217 हो गई है। इनमें 20 हजार 343 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 830 मरीजों की मौत हो चुकी है।

महाराष्ट्र: बीते 24 घंटे में 7,717 नए मामले सामने आए। 282 लोगों की मौत हुई और 10 हजार 333 मरीज ठीक हो गए। मुंबई में मंगलवार को 717 नए मामले सामने आए, जो करीब 3 महीने में किसी एक दिन में मिले संक्रमितों की सबसे कम संख्या है। यहां मंगलवार को इस महामारी से 55 लोगों की मौत हो गई है। शहर में डबलिंग रेट अब बढ़कर 68 दिन और रिकवरी रेट 73% हो गया है।

राजस्थान: यहां बीते 24 घंटे में 1072 संक्रमित मिले। 11 की मौत हुई और 483 मरीज ठीक हो गए। इस बीमारी से अब तक जयपुर में 183 लोगों की मौत हो चुकी है। जोधपुर में 81, भरतपुर में 53, अजमेर में 38, बीकानेर में 34, कोटा में 33, पाली में 27, नागौर में 23 और धौलपुर में 15 मरीजों ने दम तोड़ा है। यहां अन्य राज्यों के 35 रोगियों की मौत हुई है।

बिहार: यहां मंगलवार को 2,480 संक्रमित मिले। 14 संक्रमितों की मौत हुई है और 1,376 ठीक हो गए। राज्य में कोरोना संक्रमण के अब तक 43,591 केस आ चुके हैं। 269 की मौत हो चुकी है और 29,220 ठीक हो चुके हैं।

उत्तर प्रदेश: यहां बीते 24 घंटे में कोरोना के 3 हजार 458 नए मामले सामने आए। इसी के साथ संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 73,951 हो गया है। इनमें 44,520 लोग ठीक भी हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 41 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों की संख्या अब 1,497 हो चुकी है।

कोरोना संक्रमण से जुड़ी ये खबरें भी आप पढ़ सकते हैं…

1. 10 लाख लोगों के सामने कोरोना बेदम यानी 64% मरीज ठीक हो चुके; 40 हजार मरीज रोज रिकवर हो रहे

2. देश के लिए यह लड़ाई मुश्किल क्योंकि महज 36% परिवारों में लोग खाने से पहले साबुन से हाथ धोते हैं

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Corona knocks till CM residence in Bihar, CM Nitish niece infected, Patna News in Hindi

Wed Jul 29 , 2020
1 of 1 khaskhabar.com : मंगलवार, 07 जुलाई 2020 2:16 PM पटना। बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार वृद्घि दर्ज की जा रही है। इस बीच, अब कोरोना की दस्तक मुख्यमंत्री आवास तक भी जा पहुंची है। इसे देखते हुए बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव […]

You May Like