International Cricket Council launched the ODI Super League, a qualifier for the 2023 World Cup in India | आईसीसी ने 2023 वर्ल्ड कप के लिए सुपर लीग टूर्नामेंट लॉन्च किया, मेजबान भारत और लीग की टॉप-7 टीमें सीधे क्वालिफाई करेंगी

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • International Cricket Council Launched The ODI Super League, A Qualifier For The 2023 World Cup In India

क्रिकेट सुपर लीग में हिस्सा ले रही हर टीम 2023 तक 8 सीरीज खेलेगी। इसमें चार घरेलू और 4 विदेशी सीरीज होगी। -फाइल

  • वनडे सुपर लीग की शुरुआत वर्ल्ड चैम्पियन इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच 30 जुलाई से साउथैंप्टन में शुरू हो रही वनडे सीरीज से होगी
  • इस वर्ल्ड कप क्वालिफायर्स में नीदरलैंड्स के अलावा आईसीसी की 12 फुल टाइम मेंबर टीमें हिस्सा ले रही हैं

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने सोमवार को भारत में होने वाले 2023 वनडे वर्ल्ड कप के लिए सुपर लीग क्वालिफायर टूर्नामेंट लॉन्च किया। इंग्लैंड-आयरलैंड के बीच 30 जुलाई से साउथैंप्टन में शुरू हो रही 3 वनडे की सीरीज से इसका आगाज होगा। सुपर लीग का बाकी शेड्यूल बाद में जारी किया जाएगा। मेजबान भारत के अलावा सुपर लीग की टॉप-7 टीमें सीधे 2023 वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई होंगी।

इस वर्ल्ड कप क्वालीफायर्स में नीदरलैंड्स के अलावा आईसीसी की 12 फुल टाइम मेंबर टीमें हिस्सा ले रही हैं। नीदरलैंड ने वर्ल्ड क्रिकेट सुपर लीग 2015-17 जीतकर सुपर लीग में जगह बनाई है।

सुपर लीग वनडे क्रिकेट को पॉपुलर करेगी: आईसीसी
आईसीसी के जनरल मैनेजर ऑपरेशन ज्योफ अलार्डिस ने कहा कि नई सुपर लीग अगले तीन सालों में वनडे क्रिकेट को पॉपुलर करेगी, क्योंकि इसके जरिए ही 2023 वनडे वर्ल्ड में कोई टीम जगह बना पाएगी। वनडे सुपर लीग फैन्स का ध्यान अपनी ओर खिंचने में सफल रहेगी। ऐसा इसलिए क्योंकि हाल के समय में लीग क्रिकेट काफी लोकप्रिय रहा है।

कोरोना के कारण रद्द हुए मैचों को री-शेड्यूल करने का मौका मिलेगा

एलार्डिस ने कहा कि वर्ल्ड कप को 2023 के आखिरी में कराने के फैसले से हमें कोविड-19 की वजह से रद्द हुए मैचों को री-शेड्यूल करने का समय मिलेगा और हम क्वालिफिकेशन प्रोसेस को बचा सकेंगे।

ऐसा होगा सुपर लीग का फॉर्मेट
क्रिकेट सुपर लीग में हिस्सा ले रही हर टीम 2023 तक 8 सीरीज खेलेगी। इसमें चार घरेलू और 4 विदेशी सीरीज होगी। हर सीरीज में तीन मैच होंगे। इन सीरीज में जीत और हार के आधार पर रैंकिंग मिलेगी और इसी आधार पर टीमें 2023 आईसीसी वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर पाएंगी।

जो पांच टीमें सीधे क्वालिफाई नहीं कर पाएंगी, उन्हें क्वालिफायर में आईसीसी के पांच एसोसिएट मेंबर देशों से खेलना होगा। इस क्वालिफायर में खेलने वाली टॉप-2 टीमें भारत में होने वाले विश्व कप में हिस्सा लेंगी।

जीतने पर हर टीम को 10 अंक मिलेंगे
हर टीम को एक मैच जीतने पर 10 अंक मिलेंगे। मैच टाई होने या किसी कारण से रद्द होने पर 5 पॉइंट दिए जाएंगे। आठों सीरीज के दौरान मिले अंकों के आधार पर टीम की रैंकिंग तय की जाएगी। साथ ही समान अंकों वाली टीमों को अलग करने के लिए भी नियम बनाए गए हैं।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Government extends BPCL bid deadline to September 30

Wed Jul 29 , 2020
(Representative image) NEW DELHI: The government has for the third time extended the deadline for bidding for privatisation of India’s second-biggest oil refiner Bharat Petroleum Corp Ltd (BPCL) by two months to September 30. While the Cabinet had in November last year approved the sale of government’s entire 52.98 per […]

You May Like