Mindspace business park writ IPO 13 times full, plans to raise Rs 4,500 crore, QIB shows interest | माइंडस्पेस बिजनेस पार्क रिट का आईपीओ 13 गुना भरा, 4,500 करोड़ रुपए जुटाने की थी योजना, क्यूआईबी ने दिखाई दिलचस्पी

  • Hindi News
  • Business
  • Mindspace Business Park Writ IPO 13 Times Full, Plans To Raise Rs 4,500 Crore, QIB Shows Interest

मुंबईएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

माइंडस्पेस रिट आईपीओ में काफी अच्छा रिस्पांस निवेशकों ने दिखाया है। यह सेगमेंट अब लोकप्रिय हो रहा है

  • रिट सेक्टर का यह महज दूसरा आईपीओ है। पहला आईपीओ पिछले साल अप्रैल में एंबेसी प्रापर्टी का आया था
  • इक्विटी बाजार में तेजी से इस समय इश्यू को अच्छी सफलता मिल रही है। यह तीसरा इश्यू लगातार सफल हुआ है

माइंडस्पेस बिजनेस पार्क रिट के आईपीओ को जबरदस्त रिस्पांस मिला है। यह अंतिम दिन 13 गुना भरकर बंद हुआ। 27 जुलाई को खुला यह आईपीओ बुधवार को बंद हुआ। बाजार से यह 4,500 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य रखा था।

रोसारी बायोटेक का आईपीओ 79 गुना भरा था

वैसे इक्विटी बाजार में तेजी का असर आईपीओ और अन्य इश्यू पर दिख रहा है। इससे पहले 500 करोड़ रुपए के रोसारी बायोटेक के आईपीओ को पिछले हफ्ते 79 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। जबकि यस बैंक के 15 हजार करोड़ को भी 95 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला था। यह सब ऐसे समय में हुआ है जब कोरोना अपने चरम पर है और अर्थव्यवस्था में बिखराव है।

274 से 275 रुपए था आईपीओ का भाव
एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक संस्थागत निवेशकों के हिस्से के लिए 10.65 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। जबकि अन्य निवेशकों के हिस्से के लिए 15.83 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। इस आईपीओ का भाव प्रति शेयर 274 से 275 रुपए तय किया गया था। इसके इनवेस्टमेंट बैंकर्स में मोर्गन स्टेनली, एक्सिस कैपिटल, बैंक ऑफ अमेरिका, यूबीएस, नोमुरा, आईडीएफसी सिक्योरिटीज आदि थे।

घरेलू और विदेशी निवेशकों ने दिखाई दिलचस्पी

इस आईपीओ में विदेशी निवेशकों के साथ घरेलू निवेशकों ने भी अच्छी दिलचस्पी दिखाई। विदेशी और घरेलू संस्थागत निवेशकों में सिंगापुर स्टेट इनवेस्टर जीआईसी, फिडेलिटी, कैपिटल ग्रुप और अन्य थे। विश्लेषकों के मुताबिक माइंडस्पेस रिट आईपीओ में काफी अच्छा रिस्पांस निवेशकों ने दिखाया है। यह सेगमेंट अब लोकप्रिय हो रहा है।

माइंडस्पेस रिट सेक्टर का महज दूसरा आईपीओ है। एक साल पहले अप्रैल 2019 में पहला रिट आईपीओ एंबेसी ऑफिस पार्क का आया था। माइंडस्पेस बिजनेस पार्क रिट का पोर्टफोलियो 29.5 मिलियन वर्ग फुट का है। इसके पास कमर्शियल प्रॉपर्टीज है जो बड़े शहरों में है। इसमें मुंबई, पुणे, चेन्नई, हैदराबाद आदि शहर हैं।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Chinese Professor, Xu Zhangrun, Who Criticised President Xi Jinping, Seeks To Overturn Prostitution Charge: Lawyer

Thu Jul 30 , 2020
Xu Zhangrun was fired after he criticised President Xi Jinping. Beijing: A prominent Chinese legal scholar who was detained and then fired after criticising President Xi Jinping hopes to clear his name by overturning a prostitution charge brought against him by police, his lawyer said on Wednesday. Xu Zhangrun, a […]