Eoin Morgan on England win 2019 World Cup and IPL English Players in 2019 IPL was part of WC plans News Updates | वर्ल्ड चैम्पियन इंग्लैंड के कप्तान मोर्गन ने कहा- आईपीएल से खिलाड़ियों ने मुश्किल हालात में खेलना सीखा, जो वर्ल्ड कप में काम आया

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Eoin Morgan On England Win 2019 World Cup And IPL English Players In 2019 IPL Was Part Of WC Plans News Updates

एक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

इयोन मोर्गन ने अपनी कप्तानी में 2019 में पहली बार इंग्लैंड को वर्ल्ड कप जिताया था।

  • इंग्लैंड ने 2019 वर्ल्ड कप फाइनल और सुपर ओवर टाई होने के बाद न्यूजीलैंड को बाउंड्री काउंट नियम से हराया था
  • इयोन मोर्गन ने कहा- इंग्लैंड बोर्ड कमेटी के चेयरमैन एंड्रयू स्ट्रास ने मेरे कहने पर आईपीएल को प्लान में शामिल किया था

इंग्लैंड को पहली बार वनडे वर्ल्ड कप खिताब जिताने वाले कप्तान इयोन मोर्गन ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को काफी अहम बताया। उन्होंने कहा कि 2019 में वर्ल्ड कप की तैयारी को लेकर हमने आईपीएल को प्लान में शामिल किया था। लीग में खिलाड़ियों ने मुश्किल हालात में खेलना सीखा था, जो वर्ल्ड कप में हमारे काफी काम आया।

2019 वर्ल्ड कप फाइनल इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था। तब मैच और सुपर ओवर दोनों टाई होने के बाद बाउंड्री काउंट नियम से इंग्लैंड को जीत मिली थी। काफी आलोचना के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने नियम ही बदल दिया।

द्विपक्षीय सीरीज में सीखने के कम मिलता है

मोर्गन ने क्रिकेट वेबसाइट क्रिकबज पर हर्षा भोगले से लाइव चैटिंग की। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘‘आईपीएल में खेलने का प्लान एंड्रयू स्ट्रास (इंग्लैंड बोर्ड कमेटी के चेयरमैन) ने बनाया था। मैंने उनसे ऐसा करने के लिए कहा था, क्योंकि द्विपक्षीय सीरीज में वर्ल्ड कप या चैम्पियंस ट्रॉफी जैसा दबाव सिखना मुश्किल होता है।’’

आईपीएल खेल रहे खिलाड़ी दबाव से भाग नहीं सकते
इंग्लिश कप्तान ने कहा कि आईपीएल में खिलाड़ी मुश्किल हालात में खेलना सीखते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने मुझसे पूछा कि इसमें अलग क्या है? इसमें एक तो यह है कि विदेशी खिलाड़ी होने के नाते आपसे ज्यादा उम्मीदें रहती हैं। यदि आप आईपीएल में खेलते हैं तो वहां अलग तरह का दबाव झेलते हैं। कई बार आप इससे भाग नहीं पाते हैं और इससे निकलने के लिए अलग तरह का रास्ता निकालना होता है।’’

आईपीएल में खिलाड़ी कंफर्ट जोन से बाहर निकलता है
मोर्गन ने कहा, ‘‘आईपीएल में आपको अपने कंफर्ट जोन से निकलने में काफी मदद मिलती है। खिलाड़ी के लिए आईपीएल खेलना पूरी तरह से फायदेमंद ही है। पिछले टूर्नामेंट में हमें मानसिक तौर पर मजबूत होने में काफी मदद मिली थी। हमने इस टूर्नामेंट को अपने खिलाड़ियों को बेहतर बनाने के लिए एक व्हीकल की तरह इस्तेमाल किया है। मुझे उम्मीद है कि भारतीय क्रिकेट हमसे सहमत होगा।’’

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Job Alert| Amazon India announced recruitment for 20,000 posts, follow these ways to apply for this job | अमेजन इंडिया ने किया 20,000 पदों पर भर्ती का ऐलान, ऐसे करें जॉब के लिए अप्लाय

Thu Jul 30 , 2020
Hindi News Career Job Alert| Amazon India Announced Recruitment For 20,000 Posts, Follow These Ways To Apply For This Job 24 दिन पहले कॉपी लिंक अमेजन पूरी दुनिया में एक जाना माना नाम है। आज ट्रिलियन डॉलर्स की वैल्यू वाली इस दिग्गज कंपनी के इनोवेशन की बराबरी कोई नहीं कर […]

You May Like