Hardik Pandya and fiancee Natasa stankovic Parents of Son Photo News Updates | हार्दिक और मंगेतर नताशा को बेटा हुआ, पंड्या ने फोटो शेयर कर लिखा- हमें बेटे के रूप में आशिर्वाद मिला

36 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हार्दिक ने ट्विटर पर एक फोटो शेयर कर पिता बनने की जानकारी दी है। हालांकि, फोटो में बच्चे का चेहरा नहीं दिख रहा है।

  • क्रिकेटर हार्दिक पंड्या ने सर्बिया की एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविच से इसी साल 1 जनवरी को सगाई की थी
  • 31 मई 2020 को नताशा और हार्दिक ने सोशल मीडिया से जानकारी दी थी कि वे पैरेंट्स बनने वाले हैं

भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या पिता बन गए हैं। उनकी मंगेतर और सर्बिया की एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविच ने बेटे को जन्म दिया है। हार्दिक ने ट्विटर पर एक फोटो शेयर कर यह जानकारी दी है। हालांकि, फोटो में बच्चे का चेहरा नहीं दिख रहा है। हार्दिक ने लिखा- हमें बेटे के रूप में आशिर्वाद मिला है।

हार्दिक ने इसी साल 1 जनवरी को नताशा से सगाई की थी। इसकी जानकारी भी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए दी थी। इसके बाद 31 मई 2020 को नताशा और हार्दिक ने सोशल मीडिया से जानकारी दी थी कि वे पैरेंट्स बनने वाले हैं।

अगस्त से ही नताशा और हार्दिक एक-दूसरे को डेट कर रहे थे
हार्दिक और नताशा के अफेयर की खबरें पिछले साल अगस्त से ही सोशल मीडिया पर चल रही थीं। दोनों कई बार एक साथ नजर भी आए। डांस रियलिटी शो नच बलिए-9 में जलवा दिखा चुकी नताशा के लिए हार्दिक ने वोट भी मांगे थे।

सगाई के बारे में पिता को भी पता नहीं था
हार्दिक ने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘‘मेरी सगाई के बारे में माता-पिता को भी नहीं पता था। भाई क्रुणाल को भी दो दिन पहले ही जानकारी दी थी। सबकुछ होने के बावजूद परिवार ने मेरा साथ दिया। उन्होंने मुझसे कहा कि जो करना है कर लो।’’ सगाई की जानकारी हार्दिक ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर दी थी। उन्होंने लिखा, “मैं तेरा तू मेरी जाने सारा हिंदुस्तान।” फोटो में हार्दिक नताशा के साथ सगाई की रिंग के साथ नजर आ रहे थे।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

School Education Policy Policy; Everything You Need To Know About National Education Policy 2020 - Explained in Details DB Explainer | नई नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 के बारे में वह सबकुछ जो आपके और आपके बच्चों के लिए जानना जरूरी है

Thu Jul 30 , 2020
Hindi News Db original Explainer School Education Policy Policy; Everything You Need To Know About National Education Policy 2020 Explained In Details DB Explainer 18 मिनट पहले कॉपी लिंक केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को नई शिक्षा नीति (National Education Policy 2020) को मंजूरी दे दी है। 1986 के बाद पहली […]

You May Like