Kargil Vijay Diwas Sports Fraternity Salute to Indian Army Sachin Tendulkar Virat Kohli Virender Sehwag News Updates | सचिन, विराट, लक्ष्मण समेत कई दिग्गजों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी, सहवाग ने कहा- वीर जवानों की वजह से ही हम हैं

  • Hindi News
  • Sports
  • Kargil Vijay Diwas Sports Fraternity Salute To Indian Army Sachin Tendulkar Virat Kohli Virender Sehwag News Updates

4 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली की एक टेस्ट के दौरान साथ वाली फोटो। तीनों खेल दिग्गजों ने ट्वीट कर भारतीय शहीदों को श्रद्धांजलि दी। -फाइल फोटो

  • रवि शास्त्री ने कहा- ऑपरेशन विजय हमारे भारतीय सैनिकों की वीरता और बलिदान का प्रतीक है
  • सचिन तेंदुलकर ने कहा- सैनिकों की वीरता और बलिदान की कई कहानियां हैं, जो हमें इंस्पायर करती हैं

भारत में रविवार को 21वां करगिल दिवस मनाया गया। इस दौरान खेल जगत के दिग्गजों ने भी वीर जवानों और उनकी शहीदत को याद किया। सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, वीवीएस लक्ष्मण और वीरेंद्र सहवाग समेत कई दिग्गजों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। सहवाग ने कहा कि वीर जवानों की वजह से ही हम हैं।

वीरेंद्र सहवाग ने लिखा, ‘‘हमारी रक्षा करने वाले सभी वीर जवानों को दिल से श्रद्धांजलि। उन सैनिकों को भी सलाम, जो हमारी रक्षा कर रहे हैं।’’

वीरों की कहानियां हमेशा प्रेरित करती हैं

सचिन ने कहा, ‘‘करगिल वॉर के दौरान हमारे सैनिकों की वीरता और निस्वार्थ बलिदान की कई कहानियां हैं, जो हमेशा हमें प्रेरित करती हैं। देश के लिए उनकी सेवा के लिए हम उनके हमेशा ऋणी रहेंगे।’’ कोहली ने कहा, ‘‘देश के लिए लड़ते हुए अपनी जान देने वाले वीर जवानों के साहस और बहादुरी को सलाम है। यह सब उन्होंने हमारी सुरक्षा के लिए ही किया है।’’

वीरों के बलिदान के हमेशा ऋणी रहेंगे
लक्ष्मण ने कहा, ‘‘करगिल विजय दिवस पर सभी वीरों को श्रद्धांजलि। हम अपने जवानों की वीरता और उनके बलिदान के हमेशा ऋणी रहेंगे।’’ वहीं, भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री ने कहा, ‘‘ऑपरेशन विजय हमारे भारतीय सैनिकों की वीरता और बलिदान का प्रतीक है। हमें वीर जवानों के दृढ़ संकल्प और नेतृत्व क्षमता को हमेशा याद रखना चाहिए।’’

0



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

The fees or scholarship scheme of colleges changed in the corona period, now many unviersities is offereing 'corona scholarship' to coronawarriors and their children | कोरोना काल में बदला कॉलेजों की फीस-स्कॉलरशिप का रूप, अब स्टूडेंट्स को मिल रही ‘कोरोना स्कॉलरशिप’

Fri Jul 31 , 2020
Hindi News Career The Fees Or Scholarship Scheme Of Colleges Changed In The Corona Period, Now Many Unviersities Is Offereing ‘corona Scholarship’ To Coronawarriors And Their Children एक महीने पहले कॉपी लिंक कोरोनावॉरियर्स के सम्मान में यूनिवर्सिटीज कर रही कोरोना स्कॉलरशिप ऑफर देश के कॉलेज अगस्त से ऑफलाइन क्लासेस शुरू […]

You May Like