Jeep Compass Night Eagle variant Price List| Jeep Compass Night Eagle variant launched with starting price of Rs 20.14 lakh, only 250 units will be sold in India | 20.14 लाख रुपए शुरुआती कीमत के साथ जीप कंपास नाइट ईगल वैरिएंट लॉन्च, भारत में इसके सिर्फ 250 यूनिट ही बेचे जाएंगे

  • Hindi News
  • Tech auto
  • Jeep Compass Night Eagle Variant Price List| Jeep Compass Night Eagle Variant Launched With Starting Price Of Rs 20.14 Lakh, Only 250 Units Will Be Sold In India

मुंबई4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नाइट ईगल वैरिएंट कंपास के मिड-स्पेक लॉन्गिट्यूड प्लस ट्रिम लेवल पर बेस्ड है यानी लॉन्गिट्यूड प्लस के सभी फीचर्स नए नाइट ईगल में मिलेंगे

  • कंपास नाइट ईगल वैरिएंट व्हाइट, ब्लैक, ग्रे और रेड एक्सटीरियर पेंट शेड्स में उपलब्ध है
  • इसके डीजल ऑटोमैटिक विद ऑल व्हील ड्राइव मॉडल की कीमत 23.31 लाख रुपए है

जीप इंडिया ने अपनी कंपास एसयूवी का नया लिमिटेड एडिशन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे कंपास नाइट ईगल नाम दिया है। इसी के साथ जीप ने भारत में कंपास एसयूवी की तीसरी एनिवर्सरी भी सेलिब्रेट की। नाइट ईगल वैरिएंट कंपास के मिड-स्पेक लॉन्गिट्यूड प्लस ट्रिम लेवल पर बेस्ड है और भारत में इसके सिर्फ 250 यूनिट्स ही बेचे जाएंगे। नए वैरिएंट की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो चुकी है। इसके टर्बो-पेट्रोल वैरिएंट की शुरुआती मुंबई एक्स शोरूम कीमत 20.14 लाख रुपए है। जो डीजल-मैनुअल वैरिएंट के लिए 20.75 लाख रुपए और डीजल ऑटोमैटिक विद ऑल व्हील ड्राइव के लिए 23.31 लाख रुपए तक जाती है। नाइट ईगल का प्रोडक्शन खत्म होने के बाद नया लॉन्गिट्यूड प्लस वैरिएंट स्टैंडर्ड कंपास के साथ उपलब्ध रहेगा।

वैरिएंट वाइस कीमतें (एक्स शोरूम, मुंबई)

वैरिएंट नाइट ईगल स्टैंडर्ड कीमत अंतर
कंपास 1.4L पेट्रोल (ऑटो) 20.14 लाख रु. 19.68 लाख रु. 45 हजार रु.
कंपास 2.0L डीजल (मैनुअल) 20.75 लाख रु. 20.30 लाख रु. 45 हजार रु.
कंपास 2.0L डीजल 4X4 (ऑटो) 23.31 लाख रु. 22.86 लाख रु. 45 हजार रु.

कंपास नाइट ईगल वैरिएंट में क्या नया मिलेगा?

  • कंपास नाइट ईगल को बाहर और अंदर दोनों तरफ स्पेशल ब्लैक एक्सेंट दिए गए हैं। इसमें ग्रिल और विंडो लाइन पर ब्लैक इंसर्ट्स दिए गए हैं, ब्लैक 18 इंच के अलॉय व्हील्स और ब्लैक जीप बैज दिया गया है। इंटीरियर की बात करें तो, डैशबोर्ड पर ब्लैक ट्रिम और पार्ट-लेदर सीट अपहोल्स्ट्री मिलेगी। कंपास नाइट ईगल वैरिएंट व्हाइट, ब्लैक, ग्रे और लाल एक्सटीरियर पेंट शेड्स में उपलब्ध है।
  • कंपास नाइट ईगल लॉन्गिट्यूड प्लस ट्रिम पर बेस्ड है, इसका मतलब है कि यह काफी अच्छी तरह से सुसज्जित है, इसमें एपल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ 7.0-इंच टचस्क्रीन, पुश-बटन स्टार्ट, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, डुअल फ्रंट एयरबैग्स, एबीएस, ईबीडी और जिनोन प्रोजेक्टर हैडलैंप्स मिलते हैं।

कंपाल नाइट ईगल में कौन-कौन से इंजन ऑप्शन मिलेंगे?

  • जीप कंपास नाइट ईगल वैरिएंट, मौजूदा कंपास में मिलने वाले पांच पावरट्रेन ऑप्शन में से तीन इंजन ऑप्शन मिलते हैं। इसमें 163 हॉर्स पावर जनरेट करने वाला 1.4-लीटर, टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा लेकिन इसमें मैनुअल गियरबॉक्स नहीं मिलेगा बल्कि इस इंजन में 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटो के साथ आता है।
  • 173 हार्स पावर जनरेट करने वाला 2.0-लीटर टर्बो-डीजल इंजन मिलेगा, जो 6-स्पीड मैनुअल और 9-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर दोनों के साथ उपलब्ध है, लेकिन केवल ऑटोमैटिक मॉडल ही ऑल व्हील ड्राइव के साथ आएगा, बाकी सभी में सभी मॉडल में फ्रंट-व्हील ड्राइव मिलेगा।

जीप इंडिया की आगे की क्या रणनीति है?
पिछली रिपोर्ट्स में सामने आ चुका है, कंपास को कई मिड-लाइफ अपडेट्स के साथ अगले साल की शुरुआत में पेश किया जाएगा। एक्सटीरियर और इंटीरियर पर कई सारे बदलाव मिलने की उम्मीद है, जिसमें अन्य चीजों के साथ बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन और नए स्टीयरिंग व्हील शामिल हैं। कंपास फेसलिफ्ट के अलावा, जीप एक 7 सीटर ‘D-SUV’ पेश करने की तैयारी में है, जो कुछ समय बाद आएगी और मौजूदा 2.0-लीटर डीजल इंजन के अधिक शक्तिशाली इंजन से लैस होगी।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Donald Trump May Be Only World Leader To Address UN General Assembly In Person

Fri Jul 31 , 2020
World leaders will submit pre-recorded video statements for the UN General Assembly New York: US President Donald Trump is likely to travel to New York to attend the annual UN General Assembly session in September, the only world leader to address this year’s virtual high-level week in person, the US […]

You May Like