- परीक्षा छोड़ने वाले स्टूडेंट्स को 17 जून से 20 जून के बीच सबमिट करना होगा घोषणा पत्र
- परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की होगी थर्मल स्कैनिंग, मास्क पहनना होगा जरूरी
दैनिक भास्कर
Jun 15, 2020, 05:45 PM IST
देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोनावायरस के मामलों को देखते हुए इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (ICAI) ने जुलाई में होने वाली सीए (CA) की परीक्षा को लेकर एक बड़ी घोषणा की है। इंस्टीट्यूट ने कहा है कि जो उम्मीदवार जुलाई में सीए की परीक्षा नहीं देना चाहते, वे बाद में नवंबर में होने वाली परीक्षा दे सकते हैं। इस बारे में इंस्टीट्यूट ने ऑफिशियल वेबसाइट पर एक नोटिफिकेशन जारी किया है। नोटिफिकेशन में बताया गया कि, “मई 2020 एग्जामिनेशन के लिए पहले ही ऑनलाइन एप्लिकेशन सबमिट कर चुके स्टूडेंट्स परीक्षा न देने का विकल्प चुन सकते हैं और नवंबर में होने वाली परीक्षा दे सकते हैं।”
घोषणा पत्र करना होगा सबमिट
नोटिफिकेशन ने यह भी कहा गया कि ऐसे मामले में एग्जामिनेशन फीस या अगर कोई छूट होती है तो उसे नवंबर में होने वाली परीक्षा में जोड़ लिया जाएगा। वहीं, अब जो स्टूडेंट्स जुलाई में होने वाली सीए परीक्षा को छोड़ना चाहते हैं, उन्हें 17 जून से 20 जून के बीच एक घोषणा पत्र सबमिट करना होगा। इसके अलावा जो स्टूडेंट्स जुलाई की परीक्षा देना चाहते हैं, उन्हें बताया गया कि परीक्षा के लिए जरूरी व्यवस्था की जाएगी और कोविड-19 से संबंधित सावधानियों का खास ख्याल रखा जाएगा।
परीक्षा केंद्र फिर बदल सकेंगे स्टूडेंट्स
परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की थर्मल स्कैनिंग की जाएगी। साथ ही सैनिटाइजेशन का खास ख्याल रखा जाएगा और मास्क पहनना जरूरी होगा। परीक्षा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना भी अनिवार्य होगा और सरकार की तरफ से जारी सभी नियमों का सख्ती से पालन किया जाएगा। इसके अलावा परीक्षा देने वाले कैंडिडेट्स को परीक्षा केंद्र एक बार फिर से बदलने का भी मौका दिया जाएगा। उम्मीदवार 17 जून से 20 जून तक अपने परीक्षा केंद्र बदल सकेंगे।