Srabani Nanda 1st Indian Athlete to Return to competition amid COVID-19 Tokyo Olympics News Updates | श्राबनी नंदा कोरोना के बीच किसी टूर्नामेंट में शामिल होने वाली पहली भारतीय एथलीट बनीं, जमैका में 100 मीटर रेस 11.78 सेकंड में पूरी की

  • Hindi News
  • Sports
  • Srabani Nanda 1st Indian Athlete To Return To Competition Amid COVID 19 Tokyo Olympics News Updates

श्राबनी नंदा 2016 रियो ओलिंपिक में भी भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। इस दौरान वे छठे नंबर पर रही थीं। -फाइल फोटो

  • भारतीय धावक श्राबनी नंदा जमैका के एमवीपी ट्रैक क्लब में ट्रेनिंग कर रही हैं
  • नंदा ने 2008 में कॉमनवेल्थ यूथ गेम्स में 4*400 मीटर रिले टीम में गोल्ड जीता था

इंडियन स्प्रिंटर श्राबनी नंदा (29) ने कोरोनावायरस के बीच ट्रैक पर वापसी कर ली है। ऐसा करने वाली वे भारत की पहली एथलीट बन गई हैं। नंदा जमैका के एमवीपी ट्रैक क्लब में ट्रेनिंग कर रही हैं। इसी दौरान उन्होंने एक टूर्नामेंट में भाग लिया। यहां उन्होंने 100 मीटर रेस को 11.78 सेकंड में पूरी किया।

नंदा से अगले साल होने वाले टोक्यो ओलिंपिक में मेडल जीतने की उम्मीद है। यह गेम्स इसी साल जुलाई में होने थे, लेकिन कोरोना के कारण टाल दिए गए। अब यह ओलिंपिक 23 जुलाई से 8 अगस्त 2021 तक होंगे।

दो बार की ओलिंपिक चैम्पियन थॉम्पसन ने रेस जीती
महिलाओं की रेस में नंदा के अलावा दो बार की ओलिंपिक चैम्पियन एलीने थॉम्पसन हेराह और शेली एन फ्रेजर प्रीस ने भी भाग लिया। यह रेस थॉम्पसन ने 11.19 सेंकड का समय निकालकर जीती। ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई करने के लिए 100 मीटर रेस को 11.15 सेकंड में पूरा करना है। यदि नंदा इस समय में रेस पूरी कर भी लेतीं तब भी ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाती, क्योंकि वर्ल्ड एथलेटिक्स ने नवंबर तक सभी क्वालिफाई टूर्नामेंट टाल दिए हैं।

2016 रियो ओलिंपिक में छठे नंबर पर रहीं थी नंदा
नंदा ने 2008 कॉमनवेल्थ यूथ गेम्स में 4*400 मीटर रिले टीम में गोल्ड मेडल जीता था। यह गेम्स पुणे में ही हुए थे। इसके अलावा नंदा 2016 रियो ओलिंपिक में भी भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। इस दौरान वे छठे नंबर पर रही थीं।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

SSC CGL 2020: Staff Selection Commission released CGL 2019 Tier-1 exam result, total 1,25,279 candidates got success | कर्मचारी चयन आयोग ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा के टियर-1 का रिजल्ट जारी किया, कुल 1,25,279 कैंडिडेट्स सफल हुए

Sat Aug 1 , 2020
Hindi News Career SSC CGL 2020: Staff Selection Commission Released CGL 2019 Tier 1 Exam Result, Total 1,25,279 Candidates Got Success एक महीने पहले कॉपी लिंक 03 से 09 मार्च के बीच हुई परीक्षा में कुल 9,78,103 कैंडिडेट्स हुए शामिल अक्टूबर- नवंबर में हो सकती हैं टियर-2 और टियर-3 की […]

You May Like