खास बातें
- मुंबई में आज कोरोना के 1395 मामले सामने आए और 79 लोगों की जान चली गई। शहर में संक्रमितों की कुल संख्या 58,135 हो गई है।
- दिल्ली में आज कोरोना संक्रमण के 2224 मामले दर्ज किए गए और 56 लोगों की मौत हो गई। राजधानी में कुल मामलों की संख्या 41,182 हो गई है।
- महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3390 मामले दर्ज किए गए और 120 लोगों की मौत हो गई। राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 1,07,958 हो गई है।
- गुजरात में पिछले 24 घंटे में 511 नए मामले सामने आए और 29 लोगों की मौत हो गई। राज्य में कुल मामलों की संख्या 23,590 हो गई है।
- पश्चिम बंगाल में आज संक्रमण के 389 मामले दर्ज किए और 12 लोगों की मौत हो गई। राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 11,087 हो गई है।
- तमिलनाडु में आज कोरोना के 1974 नए मामले सामने आए और 38 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कुल मामलों की संख्या 44,661 हो गई है।
- देशभर में पिछले 24 घंटे में 11,929 नए मामले सामने आए हैं और 311 लोगों की मौत हुई है।
- भारत में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 3,20,922 हो गई है, जिनमें से 1,49,348 सक्रिय मामले हैं।
- देशभर में अब तक 1,62,379 लोग ठीक हो चुके हैं और 9,195 लोगों की मौत हुई है।
लाइव अपडेट
10:55 PM, 14-Jun-2020
आईटीबीपी में पिछले 24 घंटे में चार और कर्मी पॉजिटिव पाए गए
आईटीबीपी में पिछले 24 घंटे में चार और कर्मियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। आईटीबीपी में सक्रिय मामलों की संख्या 33 हो गई है और 195 कर्मी ठीक हो चुके हैं।
10:32 PM, 14-Jun-2020
झारखंड में आज कोरोना के 37 नए मामले
झारखंड में आज कोरोना के 37 नए मामले सामने आए। इसी के साथ राज्य में कुल मामलों की संख्या 1761 हो गई है। राज्य में अब तक 905 लोग ठीक हो गए और नौ लोग की मौत हुई हैः स्वास्थ्य विभाग, झारखंड
10:03 PM, 14-Jun-2020
तेलंगाना में आज 237 नए मामले, तीन की मौत
तेलंगाना में आज कोरोना के 237 नए मामले सामने आए और तीन लोगों की मौत हो गई। राज्य में कुल मामले बढ़कर 4974 हो गए हैं। राज्य में फिलहाल सक्रिय मामलों की संख्या 2412 है और कोरोना के कारण अब तक 185 लोगों की मौत हो चुकी हैः राज्य स्वास्थ्य विभाग
09:24 PM, 14-Jun-2020
मुंबई में आज संक्रमण के 1395 मामले, 79 लोगों की मौत
मुंबई में आज कोरोना के 1395 मामले सामने आए और 79 लोगों की जान चली गई। शहर में संक्रमितों की कुल संख्या 58,135 हो गई है, जिनमें 28,959 मामले सक्रिय हैं, 26,986 लोग ठीक हो चुके हैं और 2190 लोगों की अब तक मौत हुई है।
09:22 PM, 14-Jun-2020
दिल्ली में आज संक्रमण के 2224 मामले, 56 लोगों की मौत
दिल्ली में आज कोरोना संक्रमण के 2224 मामले दर्ज किए गए और 56 लोगों की मौत हो गई। राजधानी में कुल मामलों की संख्या 41,182 हो गई है, जिनमें 24,032 मामले सक्रिय हैं, 15,823 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं और 1327 लोगों की मौत हुई हैः दिल्ली स्वास्थ्य विभाग
09:19 PM, 14-Jun-2020
हरियाणा में आज 459 नए मामले, 10 लोगों की मौत
हरियाणा में आज कोरोना के 459 नए मामले सामने आए और 10 लोगों की मौत हो गई। राज्य में कुल मामले 7208 हो गए हैं, जिनमें 3003 ठीक हो गए हैं, 4117 मामले सक्रिय हैं और 88 लोगों की अब तक मौत हुई हैः राज्य स्वास्थ्य विभाग
09:01 PM, 14-Jun-2020
गोवा में आज 41 और मामले रिपोर्ट किए गए
गोवा में आज 41 और मामले रिपोर्ट किए गए। इसी के साथ यहां कुल मामलों की संख्या 564 हो गई है, जिनमें 74 लोग ठीक हो चुके हैं।
08:59 PM, 14-Jun-2020
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 3390 मामले, 120 लोगों की मौत
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3390 मामले दर्ज किए गए और 120 लोगों की मौत हो गई। राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 1,07,958 हो गई है। इनमें 50,978 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 3950 लोगों की अब तक मौत हो गई है।
08:55 PM, 14-Jun-2020
राजस्थान में आज संक्रमण के 293 मामले,10 की मौत
राजस्थान में रात 8:30 बजे तक कोरोना संक्रमण के 293 मामले सामने आए और 10 लोगों की मौत हो गई। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 12,694 हो गया है और मौत का आंकड़ा 292 पहुंच गया हैः राज्य स्वास्थ्य विभाग
08:50 PM, 14-Jun-2020
रेलवे ने अब तक तैनात किए 204 आइसोलेशन कोच
रेलवे का कहना है कि राज्यों की मांग के बाद अब तक 204 आइसोलेशन कोच तैनात किए गए हैं। इनमें से उत्तर प्रदेश में 70, दिल्ली में 54, तेलंगाना में 60 और आंध्र प्रदेश में 20 कोच तैनात किए गए गए है।
08:38 PM, 14-Jun-2020
गुजरात में पिछले 24 घंटे में 511 नए मामले, 29 लोगों ने तोड़ा दम
गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 511 नए मामले सामने आए और 29 लोगों की मौत हो गई। राज्य में कुल मामलों की संख्या 23,590 हो गई है, जिनमें 16,333 ठीक हो गए है और 1478 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है :राज्य स्वास्थ्य विभाग
08:34 PM, 14-Jun-2020
जम्मू-कश्मीर में आज कोरोना के 163 नए मामले
जम्मू-कश्मीर में आज कोरोना के 163 नए मामले सामने आए और चार लोगों की जान चली गई। यहां कुल मामलों की संख्या अब 5041 हो गई है, जबकि मरने वालों की संख्या अब 59 पहुंच गई है। सक्रिय मामलों की संख्या 2593 है :जम्मू और कश्मीर प्रशासन
08:28 PM, 14-Jun-2020
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आदेश का अनुपालन करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने निर्देश दिए हैं कि दिल्ली में कोरोना मामलों के संदिग्ध व्यक्तियों के शव को लैब की पुष्टि के बिना तुरंत रिश्तेदारों को सौंप दिया जाए : गृह मंत्रालय
08:25 PM, 14-Jun-2020
07:52 PM, 14-Jun-2020
पश्चिम बंगाल में आज 389 मामले और 12 लोगों की मौत
पश्चिम बंगाल में आज कोरोना संक्रमण के 389 मामले दर्ज किए और 12 लोगों की मौत हो गई। राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 11,087 हो गई है, जिनमें 5060 ठीक हो चुके हैं, 5552 सक्रिय हैं और 475 लोगों की मौत हुई हैः राज्य स्वास्थ्य विभाग
07:42 PM, 14-Jun-2020
पंजाब में आज कोरोना के 77 नए मामले सामने आए
पंजाब में आज कोरोना के 77 नए मामले सामने आए। यहां कुल मामलों की संख्या 3140 हो गई है, जिनमें 717 मामले सक्रिय हैं, 2356 लोग ठीक हो गए हैं और 67 लोगों की मौत हुई हैः राज्य स्वास्थ्य विभाग
07:40 PM, 14-Jun-2020
मणिपुर में कुल संक्रमितों की संख्या 458 हुई
मणिपुर में शाम 6:30 बजे तक कोरोना के नौ मामले सामने आए। यहां कुल संक्रमितों की संख्या 458 हो गई है, जिनमें 367 मामले सक्रिय हैं: मणिपुर सरकार
07:17 PM, 14-Jun-2020
चंडीगढ़ में संक्रमितों की संख्या 350 हुई
चंडीगढ़ में संक्रमितों की संख्या 350 पहुंच गई है। यहां सक्रिय मामलों की संख्या 50 है।
06:45 PM, 14-Jun-2020
तमिलनाडु में आज 1974 नए मामले, 38 लोगों की गई जान
तमिलनाडु में आज कोरोना के 1974 नए मामले सामने आए और 38 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कुल मामलों की संख्या 44,661 हो गई है। राज्य में कोरोना के कारण अब तक 435 लोगों की मौत हुई हैः स्वास्थ्य विभाग तमिलनाडु
06:35 PM, 14-Jun-2020
कर्नाटक में आज 176 नए मामले, पांच लोगों की मौत
कर्नाटक में आज कोरोना के 176 नए मामले दर्ज किए और पांच लोगों की जान चली गई। राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 7000 पहुंच गई है। इनमें 2956 मामले सक्रिय हैं, 3955 ठीक हो चुके हैं और 89 लोगों की मौत हुई हैः राज्य स्वास्थ्य विभाग
06:30 PM, 14-Jun-2020
हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 514 हुई
हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 514 हो गई है, जिनमें 187 मामले सक्रिय हैं, 309 ठीक हो चुके हैं और छह लोगों की मौत हुई हैः राज्य स्वास्थ्य विभाग
06:24 PM, 14-Jun-2020
गृह मंत्री अमित शाह ने कल सुबह 11 बजे बुलाई सर्वदलीय बैठक
दिल्ली में कोरोना के हालात पर मंथन के लिए गृह मंत्री अमित शाह ने कल सुबह 11 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई।
06:17 PM, 14-Jun-2020
दिल्ली में कोरोना की तैयारियों को लेकर गृह मंत्री अमित शाह की बैठक खत्म
दिल्ली में कोरोना की तैयारियों को लेकर गृह मंत्री अमित शाह की बैठक खत्म। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, दिल्ली सीएम केजरीवाल, उपराज्यपाल अनिल बैजल और नगर निगमों के मेयर शामिल थे।
05:58 PM, 14-Jun-2020
मुंबई के धारावी में आज कोरोना के 13 और मामले
मुंबई के धारावी में आज कोरोना के 13 और मामले सामने आए। यहां कुल मामलों की संख्या अब 2043 हो गई है, जिसमें 77 मौतें शामिल हैं :बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC)
05:58 PM, 14-Jun-2020
देशभर में कोरोना के हालात पर चर्चा के लिए कल एक सर्वदलीय बैठक
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल कुमार चौधरी ने कहा है कि मुझे केंद्रीय गृह मंत्रालय से एक मैसेज मिला है कि दिल्ली और देशभर में कोरोना के हालात पर चर्चा के लिए कल एक सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है।
04:36 PM, 14-Jun-2020
समीक्षा बैठक के लिए उपराज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गृह मंत्रालय पहुंचे
दिल्ली: गृह मंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन और नगर निगमों के मेयरों के साथ कोविड-19 के संबंध में तैयारियों की समीक्षा बैठक के लिए उपराज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गृह मंत्रालय पहुंचे।
03:40 PM, 14-Jun-2020
उत्तराखंड में आज 31 और मामले दर्ज किए गए
उत्तराखंड में आज 31 और मामले दर्ज किए गए। राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 1816 हो गई है, जिनमें 705 मामले सक्रिय हैं, 1078 ठीक हो चुके हैं और अब तक 24 लोगों की मौत हुई है।
03:33 PM, 14-Jun-2020
आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 253 नए मामले, दो की मौत
आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 253 नए मामले रिपोर्ट किए गए और दो लोगों की मौत हो गई। यहां कुल संक्रमितों की संख्या 4841 हो गई है, जिनमें 2034 मामले सक्रिय हैं और 84 लोगों की मौत हुई हैः राज्य स्वास्थ्य विभाग
03:25 PM, 14-Jun-2020
उन्होंने बताया कि असम में अब कुल मामले 3,943 हो गए हैं। इनमें से 2,127 लोगों का इलाज चल रहा है, जबकि 1,805 मरीजों को ठीक होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है और तीन लोग राज्य से बाहर जा चुके हैं। राज्य में कोविड-19 के कारण आठ लोगों की मौत हो चुकी है।
03:23 PM, 14-Jun-2020
असम में 43 नए मामले सामने आए
असम में और 43 लोगों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि होने के साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या 4,000 के करीब पहुंच गई है। असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने रविवार को यह जानकारी दी।
03:21 PM, 14-Jun-2020
त्रिपुरा में 45 नए मामले सामने आए
त्रिपुरा में कोविड-19 के 45 नए मामले आने के साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या रविवार को बढ़कर 1,046 हो गई।मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने बताया कि सेपाहिजाला जिले में 44 नए मामले सामने आए हैं जबकि 45वां मामला पश्चिमी त्रिपुरा का है। उन्होंने बताया कि इन सभी ने किसी ना किसी अन्य राज्य की यात्रा की है।
02:53 PM, 14-Jun-2020
पंजाब के लुधियाना में चल रही मजदूरों की कमी के बारे में एक किसान मनप्रीत ने बताया कि धान की फसल के मौसम में बहुत से मजदूर पंजाब में आते थे और फसल लगाकर चले जाते थे। कोरोना की वजह से मजदूरों की कमी बहुत बढ़ गई है। इसी के चलते हमें इस बार मशीन से धान की रोपाई करवानी पड़ी।
02:51 PM, 14-Jun-2020
पंजाब में मजदूरों की कमी से जूझ रहे किसान

कोरोना वैश्विक महामारी से निपटने के लिए लगाए गए लॉकडाउन की वजह से ज्यादातर प्रवासी मजदूर अपने घरों को लौट गए हैं। वहीं, पंजाब में धान की खेती करने वाले किसानों को मजदूरों की कमी से परेशानी हो रही है।
02:24 PM, 14-Jun-2020
हिमाचल प्रदेश में छह नए मामले सामने आए
हिमाचल प्रदेश में आज छह नए कोरोना पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए। अब कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 508 हो गई है। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
02:02 PM, 14-Jun-2020
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि ‘हमारे राज्य में संक्रमण मुक्त होने की दर बहुत ही अच्छी है। जांच की दर बढ़ाने के लिए हमने दिल्ली, चंडीगढ़ की कुछ खास प्रयोगशालाओं से बात कर ली है और 5-7 ट्रूनेट मशीन हमारे पास हैं। हमने 10 और ट्रूनेट मंगवा ली हैं। 4,000 नमूनों का परीक्षण अभी नहीं हुआ है, उनका परीक्षण जल्द ही कर लिया जाएगा।
01:52 PM, 14-Jun-2020

कर्नाटक के दावणगेरे में सांसद रेणुकाचार्य ने नव विवाहितों को उनकी शादी की बधाई देते हुए उन्हें मास्क बांटे। जिस तरह दूल्हा-दुल्हन शादी में एक दूसरे को माला पहनाते हैं वैसे ही दूल्हा-दुल्हन ने एक-दूसरे को मास्क पहनाए।
01:39 PM, 14-Jun-2020
राधा स्वामी सत्संग ब्यास परिसर का अनिल बैजल ने किया निरीक्षण
उन्होंने कहा कि ‘मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए। हम इस क्षेत्र का निरीक्षण करने आए हैं। इस परिसर को एक कोरोना सुविधा में बदलने का निर्णय कई कारकों को देखने के बाद लिया जाएगा।
#WATCH Considering the increase in demand for medical infrastructure, we have come here to inspect the area&check its feasibility. The decision to convert this campus into a COVID facility will be taken after analysis of several factors: Lieutenant Governor Anil Baijal. #Delhi https://t.co/k4yxnm6Wav pic.twitter.com/iEcKpuPQEJ
— ANI (@ANI) June 14, 2020
01:34 PM, 14-Jun-2020
अमित शाह ने कहा कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए अगले दो दिनों में कोरोना की जांच को बढाकर दोगुना किया जाएगा और छह दिनों के बाद जांच की संख्या बढाकर तीन गुना कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कुछ दिनों के बाद दिल्ली के सभी कंटेनमेंट जोन में पोलिंग स्टेशन पर जांच की व्यवस्था शुरू कर दी जाएगी।
01:21 PM, 14-Jun-2020
अमित शाह ने कहा कि देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए मोदी सरकार प्रतिबद्ध है। आज स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक हुई। जिसमें दिल्ली के लोगों की सुरक्षा और संक्रमण को रोकने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
01:10 PM, 14-Jun-2020
दिल्ली: कोरोना मरीजों के लिए दिए जाएंगे 500 रेलवे कोच
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि ‘दिल्ली में कोरोना मरीजों के लिए बिस्तर की कमी को देखते हुए मोदी सरकार दिल्ली को 500 रेलवे कोच मुहैया कराएगी। इन रेलवे कोचों से न सिर्फ दिल्ली में 8,000 बिस्तर बढ़ेंगे बल्कि यह कोच कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए सभी सुविधाओं से लैस होंगे।
01:07 PM, 14-Jun-2020
सोशल मीडिया पर ट्रोल किए जाने की परवाह किए बगैर अनिलान ने कहा कि लोग ‘कोरोना देवी’ की पूजा करने के लिए उनका मजाक उड़ा रहे हैं। उसने कहा कि ‘यह जागरूकता पैदा करने का मेरा तरीका है।’
01:02 PM, 14-Jun-2020
केरल के कडक्कल में अनिलान ने कहा कि ‘मैं देवी के तौर पर कोरोना वायरस की पूजा कर रहा हूं और स्वास्थ्य पेशेवरों, पुलिसकर्मियों और वैज्ञानिकों, दमकलकर्मियों और मीडिया कर्मियों तथा इस वायरस के खिलाफ लड़ाई में जुटे अन्य लोगों के लिए रोज पूजा कर रहा हूं।’
01:01 PM, 14-Jun-2020
केरल में ‘कोरोना देवी’ की रोज पूजा कर रहा एक शख्स

Anilan
– फोटो : Twitter
देश के विभिन्न हिस्सों से हाल ही में ‘कोरोना माई’ की पूजा की खबरें आई थी और अब कुछ ऐसा ही मामला केरल से सामने आया है जहां एक शख्स इस जानलेवा वायरस की देवी के तौर पर पूजा कर रहा है। उसके इस कदम की सोशल मीडिया पर आलोचना की जा रही है।
12:44 PM, 14-Jun-2020

चेन्नई में लॉकडाउन की अवधि के दौरान दो भाई-बहनों के अंदर का कलाकार जाग गया, फिर दोनों ने अपने घर की दीवारों पर चित्रकारी और खाली बोतलों पर रंग सजा कर अपने घर के अंदर का नजारा पूरी तरह बदल दिया।
12:23 PM, 14-Jun-2020
मंगलूरू में श्री दुर्गा परमेश्वरी मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए खोला गया
12:00 PM, 14-Jun-2020
Delhi: Union Home Minister Amit Shah and Health Minister Dr Harsh Vardhan hold a meeting with Delhi LG Anil Baijal & CM Arvind Kejriwal along with members of State Disaster Management Authority to review the situation in the capital regarding #COVID19. pic.twitter.com/ooIv2n2cYO
— ANI (@ANI) June 14, 2020
11:48 AM, 14-Jun-2020
ओडिशा में 186 नए मामले दर्ज
ओडिशा स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना पॉजिटिव के 186 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 3,909 हो गई है।
11:42 AM, 14-Jun-2020
राजस्थान में 131 नए मामले सामने आए
राजस्थान स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में आज सुबह 10.30 बजे तक कोरोना पॉजिटिव के 131 नए मामले सामने आए हैं और चार मरीजों की मौत हुई है। इसके साथ ही कुल पॉजिटिव मामले 12,532 और मृतकों की संख्या 286 हो गई है।
11:16 AM, 14-Jun-2020
दिल्ली में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों पर मंथन के लिए बैठक शुरू

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में बैठक शुरू हो गई है। इस बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और एम्स के निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया के साथ राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य मौजूद हैं।
10:57 AM, 14-Jun-2020
अगले एक सप्ताह में दिल्ली में कोरोना मरीजों के लिए 20 हजार बिस्तरों का इंतजाम
दिल्ली सरकार के मुताबिक, अगले एक सप्ताह में राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के मरीजों के लिए 20,000 नए बिस्तर लगाने के आदेश दिए गए हैं। जिसमें से होटलों में 4,000 बिस्तर, बैंक्वेट हॉल में 11,000 बिस्तर और नर्सिंग होम में 5,000 बिस्तर लगाए जाएंगे।
10:38 AM, 14-Jun-2020
कर्नाटक के मंत्री बोले- अंतरराज्यीय यात्रा से बढ़े कोरोना के मामले
कर्नाटक के चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. सुधाकर ने कलबुर्गी में कहा कि ‘कोरोना मामलों में ज्यादातर बढ़ोतरी लोगों के एक राज्य से दूसरे राज्यों में यात्रा करने से आई। कर्नाटक की 6.5 करोड़ की आबादी के हिसाब से सक्रिय मामले तीन हजार से भी ज्यादा नहीं हैं। मुझे लगता है कि प्रबंधन ने चीजों को बहुत अच्छे से संभाला है।
10:27 AM, 14-Jun-2020
मध्यम वर्ग पर लॉकडाउन की मार, पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों ने किया बेहाल

दिल्ली में लगातार पेट्रोल और डीजल की बढ़ रही कीमतों पर नाराजगी जताते हुए एक व्यक्ति ने कहा कि ‘एक हफ्ते में अगर आप चार-चार बार पेट्रोल का रेट बढ़ाएंगे तो आम आदमी कहां जाएगा। लॉकडाउन की वजह से वैसे ही मध्यम वर्ग पर भारी मार पड़ी है। ज्यादातर लोग अपनी गाड़ियों से ही आवाजाही कर रहे हैं।’
09:54 AM, 14-Jun-2020
पंजाब में दिखा लॉकडाउन का प्रभाव

पंजाब में सप्ताह के अंत पर लागू लॉकडाउन का आज प्रभाव दिख रहा है। इस दौरान केवल जरूरी सेवाएं जारी हैं। पंजाब सरकार ने सप्ताह के अंत और सार्वजनिक छुट्टियों पर पर लॉकडाउन के आदेश दिए हैं। इस दौरान एक जिले से दूसरे जिले में आवाजाही पर भी रोक है। सिर्फ ई-पास वालों को ही आने-जाने की अनुमति दी जा रही है। तस्वीरें लुधियाना की हैं।
09:20 AM, 14-Jun-2020
देशभर में संक्रमित मरीजों की संख्या तीन लाख बीस हजार के पार
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 11,929 नए मामले सामने आए हैं और 311 लोगों की मौत हुई है।
09:18 AM, 14-Jun-2020
देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 3,20,922 हो गई है, जिनमें से 1,49,348 सक्रिय मामले हैं, 1,62,379 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 9,195 लोगों की मौत हो चुकी है।
09:04 AM, 14-Jun-2020
मुरादाबाद में सब्जी मंडियों के बंद होने से किसानों को परेशानी

मुरादाबाद में हरी सब्जियों के गिरते दामों और बंद सब्जी मंडियों से परेशान किसानों ने सब्जी मंडी की जगह अपने खेतों के पास सड़क पर ही सब्जियां बेचनी शुरू कर दी है। एक किसान ने बताया कि ‘किसान-खेतों से सब्जी तोड़ते हैं और यहीं ले आते हैं। इससे मंडी तक ले जाने की लागत बचती है और सब्जी बोने में आई लागत भी निकल जाती है।’
08:34 AM, 14-Jun-2020
दरियागंज सब्जी मंडी में थर्मल स्क्रीनिंग के बाद दी जा रही एंट्री

कोरोना वायरस के प्रसार को देखते हुए दिल्ली की दरियागंज सब्जी मंडी में लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है। थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही लोगों को मंडी में प्रवेश करने दिया जा रहा है।
08:22 AM, 14-Jun-2020
आज अमित शाह और केजरीवाल करेंगे बैठक, कोरोना पर होगा मंथन
Union Home Minister Amit Shah and Health Minister Dr Harsh Vardhan to hold a meeting with Delhi LG Anil Baijal & CM Arvind Kejriwal and members of State Disaster Management Authority to review the situation in the capital regarding #COVID19, today at 11 am.
— ANI (@ANI) June 14, 2020
08:08 AM, 14-Jun-2020

स्कूल की प्रिंसिपल ममता मिश्रा ने बताया कि ‘स्कूल में समाज के अलग-अलग तबके के लोग पढ़ते हैं। सभी बच्चों के मां-बाप के लिए ऐसी स्थिति में फीस देना संभव नहीं है। ऐसे में हमने अप्रैल, मई और जून महीने की फीस माफ करने का निर्णय लिया है।
08:07 AM, 14-Jun-2020
निजी स्कूल ने तीन महीने की फीस माफ की
कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के एक निजी स्कूल ने तीन महीने की फीस माफ की है।
03:11 AM, 14-Jun-2020
आंध्र प्रदेश: श्रीकालाहस्ती मंदिर 15 जून से खुलेगा
चित्तूर में श्रीकालाहस्ती मंदिर 15 जून से श्रद्धालुओं के लिए फिर से खोला जाएगा। मंदिर के कार्यकारी अधिकारी चंद्रशेखर रेड्डी ने बताया कि सोमवार दोपहर से ट्रायल के तौर पर मंदिर के कर्मचारियों और मीडिया कर्मी पूजा-अर्चना करेंगे। जबकि स्थानीय श्रद्धालुओं को मंगलवार से दर्शन की अनुमति दी जाएगी।
12:10 AM, 14-Jun-2020
भारत में कोरोना: मुंबई में आज संक्रमण के 1395 मामले, 79 लोगों की मौत
असम में कोरोना के 207 नए मामले सामने आने से राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 3,900 हो गई है। वहीं सक्रिय मामलों की कुल संख्या 2,084 है। -हिमंत बिस्वा सरमा, स्वास्थ्य मंत्री