ECB Give Loan to Cricket West Indies for England Tour West Indies vs England Test Series News Updates | 22.50 करोड़ रु. की मदद के बदले टीम को इंग्लैंड भेजा, आईसीसी के अध्यक्ष पद के लिए भी ईसीबी हेड को वोट देगा

  • वेस्टइंडीज टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड पहुंच चुकी है
  • दोनों देशों के बीच तीन टेस्ट की सीरीज का पहला मैच 8 जुलाई को खेला जाएगा

दैनिक भास्कर

Jun 13, 2020, 07:42 PM IST

क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) पर आरोप लगा है कि उसने 22.50 करोड़ रुपए की मदद के बदले में इंग्लैंड दौरे पर टीम को भेजा है। साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के अध्यक्ष पद के लिए भी इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के हेड कॉलिन ग्रेव्स को वोट देगा।

वहीं, सीडब्ल्यूआई के अध्यक्ष रिकी स्केरिट ने कहा कि ये आरोप गलत हैं। यह सिर्फ राजनीति है। एथिक्स कमेटी भी इसमें मिली हुई है। उन्होंने कहा कि कमेटी की जांच के दौरान उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।  

विंडीज पहले कई क्रिकेट बोर्ड से उधार ले चुका
स्केरिट ने कहा कि ऐसा पहली बार नहीं है कि वेस्टइंडीज ने किसी बोर्ड से पहली बार उधार लिया है। इससे पहले भी बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से 2018 और 2016 में आईसीसी से उधार लिया था। तब स्केरिट क्रिकेट वेस्टइंडीज के अध्यक्ष नहीं थे।

बोर्ड के पास नहीं हैं पैसे
उन्होंने कहा कि क्रिकेट वेस्टइंडीज की आर्थिक हालत खराब है। कोरोना के बाद और ज्यादा खराब हो गई। बोर्ड के पास पैसे नहीं थे। ऐसे में ईसीबी मदद के लिए आगे आया, लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि ईसीबी ने मदद के लिए कोई शर्त रखी है। ईसीबी ने मदद के बदले में कोई सपोर्ट नहीं मांगा है।

वेस्टइंडीज टीम इंग्लैंड दौरे पर पहुंची
विंडीज टीम 3 टेस्ट की सीरीज के लिए 8 जून को ही इंग्लैंड पहुंच चुकी है। पहला मैच 8 जुलाई से खेला जाएगा। टीम अभी ओल्ड ट्रैफर्ड के सुरक्षित होटल में क्वारैंटाइन है। इसी शहर में सीरीज के आखिरी दो टेस्ट खेले जाने हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ICSE and ISC 2020: CICSE will allow students to opt out the pending examination, assessment will be done on the basis of student's, pre-board and internal exam marks | ICSE और ISC की पेंडिंग परीक्षा छोड़ सकते हैं स्टूडेंट्स, प्री- बोर्ड और इंटरनल एग्जाम के आधार पर होगा मूल्यांकन

Tue Jun 16 , 2020
10वीं की परीक्षा 2 से 12 जुलाई और 12वीं की परीक्षा 1 से 14 जुलाई तक होगी आयोजित परीक्षा छोड़ने का फैसला करने वाले स्टूडेंट को 22 जून तक इस बारे में बोर्ड को जानकारी देनी होगी दैनिक भास्कर Jun 16, 2020, 01:35 AM IST ICSE और ISC की परीक्षा […]

You May Like