न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Sun, 02 Aug 2020 10:59 PM IST
अयोध्या रेलवे स्टेशन
– फोटो : social media
ख़बर सुनें
अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए पांच अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों भूमि पूजन होना है। इसके लिए पूरे क्षेत्र में विकास के कार्य तेजी से हो रहे हैं। उधर उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ने कहा कि नए अयोध्या रेलवे स्टेशन को राम मंदिर के तर्ज पर निर्माण करने के पहले चरण का काम जून 2021 तक पूरा हो जाएगा। उन्होंने बताया कि 2017-2018 में स्वीकृत, अयोध्या स्टेशन का निर्माण लगभग 104 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा।
नए रेलवे स्टेशन को आधुनिक सुविधाओं से लैश करने के अलावा इसमें सांस्कृतिक धरोहरों को भी दर्शाया जाएगा। स्टेशन को खंभों और गुंबद के रूप में राम मंदिर के तर्ज पर विकसित किया जाएगा। स्टेशन के सौन्दर्यीकरण में बिजली, पानी के साथ यात्रियों की सुविधाओं का भी खासा इंतजाम किया जाएगा
Phase 1 of new Ayodhya railway station, modelled on Ram temple, to be completed by June 2021: Northern Railway general manager
— Press Trust of India (@PTI_News) August 2, 2020