पूजा की तैयारी…
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
सुरक्षा की कमान एडीजी कानून व्यवस्था संभालेंगे, उनके साथ डीआईजी स्तर के दो व एसपी स्तर के आठ अधिकारियों की तैनाती की गई है। वहीं, एसपीजी ने रविवार को श्रीरामजन्मभूमि परिसर की सुरक्षा का कार्यभार संभाल लिया। टीम ने प्रधानमंत्री के गुजरने वाले रूट समेत हनुमानगढ़ी, बिडला धर्मशाला आदि का भी निरीक्षण किया।
हाईवे, बार्डर समेत अयोध्या के सभी प्रवेश मार्गों पर लगे अभी से बैरियर गिरा दिया गए हैं। अयोध्या में प्रधानमंत्री के सड़क मार्ग से गुजरने वाले रास्ते साकेत महाविद्यालय से लेकर हनुमानगढ़ी चौराहे तक सड़क की दोनों पटरियों पर बांस-बल्लियों व लोहे की बैरिकेडिंग लगा दी गई है, पांच अगस्त की सुबह इसके ऊपर लगे टेंट को चादरों से ढक दिया जाएगा।
यहीं नहीं इस रूट पर पडने वाले मकानों, दुकानों व मंदिरों की छतों पर सुरक्षाकर्मी तैनात किए जा रहे हैं। इन सभी इंतजामों के लिए बाहर से करीब 35 सौ पुलिसकर्मी, 40 कंपनी पीएसी, 10 कंपनी सीआरपीएफ मंगाई गई है। विभिन्न खुफिया एजेंसियों व स्थानीय पुलिस द्वारा शहर की प्रत्येक गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है, होटल, धर्मशाला, मठ मंदिरों में रहने वाले लोगों का ब्योरा जुटा लिया गया है।
डीआईजी/एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि 4 अगस्त की शाम से अयोध्या की सीमाएं सील कर दी जाएगी, किसी प्रकार के वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी। बताया कि सभी अतिथियों की सुरक्षा के हरसंभव उपाय किए गए है, आम जन को तकलीफ न हो, इसका ख्याल रखा जाएगा। उन्होंने लोगों से घरों में रहकर टीवी पर भूमि पूजन समारोह देखने की अपील की।
मुख्य समारोह के दौरान लग सकती है घरों से निकलने पर रोक
मुख्य समारोह भूमि पूजन के दौरान प्रधानमंत्री की उपस्थिति के दौरान स्थानीय लोगों से घरों से निकलने की अपील की जा रही है। उनसे घरों में ही रहकर टीवी पर भूमि पूजन समारोह की सजीव प्रसारण देख्चाने का अनुरोध किया जा रहा है। इसके साथ ही शहर के एक साथ पांच से अधिक लोगों को एकत्र होने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
श्रीरामजन्मभूमि परिसर में 45 वर्ष से कम उम्र के सुरक्षाकर्मी होंगे तैनात
बीते दिनों श्रीरामजन्मभूमि के सहायक पुजारी समेत दर्जनों पुलिकर्मियों के कोरोना पॉजीटिव मिलने के बाद प्रशासन द्वारा लखनऊ से टीम बुलाकर पूरे परिसर को सैनेटाइज किया जा रहा है। वहीं पीएम की सुरक्षा को लेकर परिसर में 45 वर्ष से कम उम्र के सुरक्षाकर्मियों को तैनात किए जाने का निर्देश दिया गया है। इसके लिए सीआरपीएफ, पीएसी को भी निर्देश जारी किए गए हैं।