Ayodhya Under Tight Security, Border Will Be Sealed Tomorrow – कड़ी सुरक्षा के घेरे में अयोध्याः कल सील हो जाएगी सीमा, आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध

पूजा की तैयारी…
– फोटो : अमर उजाला

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।

*Yearly subscription for just ₹249 + Free Coupon worth ₹200

ख़बर सुनें

अयोध्या में श्रीराम के भव्य मंदिर का भूमि पूजन करने आ रहे प्रधानमंत्री के आगमन से 24 घंटे पूर्व 4 अगस्त को अयोध्या सील कर दी जाएगी। किसी प्रकार के वाहन व लोगों को न तो अंदर आने दिया जाएगा और न ही बाहर जाने दिया जाएगा। हाइवे पर भी 5 अगस्त को रूट डायवर्जन करने की तैयारी है। 

सुरक्षा की कमान एडीजी कानून व्यवस्था संभालेंगे, उनके साथ डीआईजी स्तर के दो व एसपी स्तर के आठ अधिकारियों की तैनाती की गई है। वहीं, एसपीजी ने रविवार को श्रीरामजन्मभूमि परिसर की सुरक्षा का कार्यभार संभाल लिया। टीम ने प्रधानमंत्री के गुजरने वाले रूट समेत हनुमानगढ़ी, बिडला धर्मशाला आदि का भी निरीक्षण किया।

हाईवे, बार्डर समेत अयोध्या के सभी प्रवेश मार्गों पर लगे अभी से बैरियर गिरा दिया गए हैं। अयोध्या में प्रधानमंत्री के सड़क मार्ग से गुजरने वाले रास्ते साकेत महाविद्यालय से लेकर हनुमानगढ़ी चौराहे तक सड़क की दोनों पटरियों पर बांस-बल्लियों व लोहे की बैरिकेडिंग लगा दी गई है, पांच अगस्त की सुबह इसके ऊपर लगे टेंट को चादरों से ढक दिया जाएगा। 

यहीं नहीं इस रूट पर पडने वाले मकानों, दुकानों व मंदिरों की छतों पर सुरक्षाकर्मी तैनात किए जा रहे हैं। इन सभी इंतजामों के लिए बाहर से करीब 35 सौ पुलिसकर्मी, 40 कंपनी पीएसी, 10 कंपनी सीआरपीएफ मंगाई गई है। विभिन्न खुफिया एजेंसियों व स्थानीय पुलिस द्वारा शहर की प्रत्येक गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है, होटल, धर्मशाला, मठ मंदिरों में रहने वाले लोगों का ब्योरा जुटा लिया गया है।

डीआईजी/एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि 4 अगस्त की शाम से अयोध्या की सीमाएं सील कर दी जाएगी, किसी प्रकार के वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी। बताया कि सभी अतिथियों की सुरक्षा के हरसंभव उपाय किए गए है, आम जन को तकलीफ न हो, इसका ख्याल रखा जाएगा। उन्होंने लोगों से घरों में रहकर टीवी पर भूमि पूजन समारोह देखने की अपील की।

मुख्य समारोह के दौरान लग सकती है घरों से निकलने पर रोक
मुख्य समारोह भूमि पूजन के दौरान प्रधानमंत्री की उपस्थिति के दौरान स्थानीय लोगों से घरों से निकलने की अपील की जा रही है। उनसे घरों में ही रहकर टीवी पर भूमि पूजन समारोह की सजीव प्रसारण देख्चाने का अनुरोध किया जा रहा है। इसके साथ ही शहर के एक साथ पांच से अधिक लोगों को एकत्र होने की इजाजत नहीं दी जाएगी। 

श्रीरामजन्मभूमि परिसर में 45 वर्ष से कम उम्र के सुरक्षाकर्मी होंगे तैनात
बीते दिनों श्रीरामजन्मभूमि के सहायक पुजारी समेत दर्जनों पुलिकर्मियों के कोरोना पॉजीटिव मिलने के बाद प्रशासन द्वारा लखनऊ से टीम बुलाकर पूरे परिसर को सैनेटाइज किया जा रहा है। वहीं पीएम की सुरक्षा को लेकर परिसर में 45 वर्ष से कम उम्र के सुरक्षाकर्मियों को तैनात किए जाने का निर्देश दिया गया है। इसके लिए सीआरपीएफ, पीएसी को भी निर्देश जारी किए गए हैं।

प्रधानमंत्री के अयोध्या दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के हर संभव उपाय किए जा रहे है। जिले में एसपीजी ने डेरा डाल दिया है, वह प्रतिदिन जिले के अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा की तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं। दूसरी ओर बार्डर, हाईवे से लेकर अयोध्या के सभी प्रवेश मार्गों पर बैरियर गिरा दिया गया, बिना आई कार्ड व वाहनों की तलाशी के बिना उन्हे शहर में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। अयोध्या से लगने वाली अंबेडकरनगर, बस्ती, गोंडा, सुलतानपुर, अमेठी, बराबंकी जिलों की सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी गई है, हर आने जाने वालों पर नजर रखी जा रही है।

एसपीजी व एडीजी जोन ने किया प्रमुख स्थानों का निरीक्षण
रविवार को एसपीजी की टीम ने एडीजी लखनऊ जोन एसएन साबत के साथ अयोध्या के प्रमुख स्थानों का निरीक्षण किया। टीम ने साकेत महाविद्यालय में बन रहे हैलीपेड स्थल व श्रीरामजन्मभूमि परिसर की सुरक्षा को लेकर किए गए सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया। साकेत महाविद्यालय से हनुमानगढ़ी चौराहे तक बन रही बैरिकेडिंग को देखा और कुछ जगह गलियों को भी बंद करने का निर्देश दिया। साथ ही सरयू तट तक किए सुरक्षा इंतजामों का निरीक्षण किया। अधिकारियों की टीम हनुमानगढ़ी, बिडला मंदिर भी गई और यहां के सुरक्षा इंतजामों की जानकारी ली। इस दौरान आईजी अयोध्या डा. संजीव गुप्ता, डीआईजी/एसएसपी दीपक कुमार, एसपी सिटी विजयपाल सिंह, सीओ अयोध्या अमर सिंह समेत एसपीजी के अधिकारी मौजूद रहे।

अयोध्या में श्रीराम के भव्य मंदिर का भूमि पूजन करने आ रहे प्रधानमंत्री के आगमन से 24 घंटे पूर्व 4 अगस्त को अयोध्या सील कर दी जाएगी। किसी प्रकार के वाहन व लोगों को न तो अंदर आने दिया जाएगा और न ही बाहर जाने दिया जाएगा। हाइवे पर भी 5 अगस्त को रूट डायवर्जन करने की तैयारी है। 

सुरक्षा की कमान एडीजी कानून व्यवस्था संभालेंगे, उनके साथ डीआईजी स्तर के दो व एसपी स्तर के आठ अधिकारियों की तैनाती की गई है। वहीं, एसपीजी ने रविवार को श्रीरामजन्मभूमि परिसर की सुरक्षा का कार्यभार संभाल लिया। टीम ने प्रधानमंत्री के गुजरने वाले रूट समेत हनुमानगढ़ी, बिडला धर्मशाला आदि का भी निरीक्षण किया।

हाईवे, बार्डर समेत अयोध्या के सभी प्रवेश मार्गों पर लगे अभी से बैरियर गिरा दिया गए हैं। अयोध्या में प्रधानमंत्री के सड़क मार्ग से गुजरने वाले रास्ते साकेत महाविद्यालय से लेकर हनुमानगढ़ी चौराहे तक सड़क की दोनों पटरियों पर बांस-बल्लियों व लोहे की बैरिकेडिंग लगा दी गई है, पांच अगस्त की सुबह इसके ऊपर लगे टेंट को चादरों से ढक दिया जाएगा। 

यहीं नहीं इस रूट पर पडने वाले मकानों, दुकानों व मंदिरों की छतों पर सुरक्षाकर्मी तैनात किए जा रहे हैं। इन सभी इंतजामों के लिए बाहर से करीब 35 सौ पुलिसकर्मी, 40 कंपनी पीएसी, 10 कंपनी सीआरपीएफ मंगाई गई है। विभिन्न खुफिया एजेंसियों व स्थानीय पुलिस द्वारा शहर की प्रत्येक गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है, होटल, धर्मशाला, मठ मंदिरों में रहने वाले लोगों का ब्योरा जुटा लिया गया है।

डीआईजी/एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि 4 अगस्त की शाम से अयोध्या की सीमाएं सील कर दी जाएगी, किसी प्रकार के वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी। बताया कि सभी अतिथियों की सुरक्षा के हरसंभव उपाय किए गए है, आम जन को तकलीफ न हो, इसका ख्याल रखा जाएगा। उन्होंने लोगों से घरों में रहकर टीवी पर भूमि पूजन समारोह देखने की अपील की।

मुख्य समारोह के दौरान लग सकती है घरों से निकलने पर रोक
मुख्य समारोह भूमि पूजन के दौरान प्रधानमंत्री की उपस्थिति के दौरान स्थानीय लोगों से घरों से निकलने की अपील की जा रही है। उनसे घरों में ही रहकर टीवी पर भूमि पूजन समारोह की सजीव प्रसारण देख्चाने का अनुरोध किया जा रहा है। इसके साथ ही शहर के एक साथ पांच से अधिक लोगों को एकत्र होने की इजाजत नहीं दी जाएगी। 

श्रीरामजन्मभूमि परिसर में 45 वर्ष से कम उम्र के सुरक्षाकर्मी होंगे तैनात
बीते दिनों श्रीरामजन्मभूमि के सहायक पुजारी समेत दर्जनों पुलिकर्मियों के कोरोना पॉजीटिव मिलने के बाद प्रशासन द्वारा लखनऊ से टीम बुलाकर पूरे परिसर को सैनेटाइज किया जा रहा है। वहीं पीएम की सुरक्षा को लेकर परिसर में 45 वर्ष से कम उम्र के सुरक्षाकर्मियों को तैनात किए जाने का निर्देश दिया गया है। इसके लिए सीआरपीएफ, पीएसी को भी निर्देश जारी किए गए हैं।


आगे पढ़ें

हाईवे, बार्डर से लेकर अयोध्या के प्रवेश मार्गों पर लगे बैरियर गिरे

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Marriage in Corona ready for chain, groom dies, Patna News in Hindi

Mon Aug 3 , 2020
1 of 1 khaskhabar.com : मंगलवार, 30 जून 2020 12:25 PM पटना । बिहार की राजधानी पटना में एक शादी समारोह ने कोरोना की चेन तैयार की दी, जिसे तोड़ने के लिए प्रशासन का काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। पालीगंज में एक शादी समारोह में भाग लेने वाले अब […]

You May Like