Ross Taylor in Caribbean Premier League CPL 2020 News Updates New Zealand Cricekters Training camp | ट्रेनिंग कैंप में लौटे रॉस टेलर को उम्मीद- न्यूजीलैंड में भी दर्शकों के साथ क्रिकेट की जल्द वापसी होगी

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Ross Taylor In Caribbean Premier League CPL 2020 News Updates New Zealand Cricekters Training Camp

14 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

रॉस टेलर ने 101 टेस्ट में 7239 और 232 वनडे में 8569 रन बनाए हैं। उनके नाम 100 टी-20 में 1909 और आईपीएल के 55 मैच में 1017 रन हैं। -फाइल फोटो

  • त्रिनिदाद और टोबैगो में बगैर दर्शकों के 18 अगस्त से 10 सितंबर तक कैरेबियन प्रीमियर लीग खेली जाएगी
  • न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने सीपीएल में खेलने के लिए रॉस टेलर समेत 5 क्रिकेटर्स को मंजूरी दे दी है

न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रॉस टेलर समेत 5 खिलाड़ी कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) से क्रिकेट में वापसी करेंगे। फिलहाल, पूरी कीवी टीम के लिए माउंट माउनगुई में लगे ट्रेनिंग कैंप लगाया गया है। ट्रेनिंग के बीच में ही रॉस टेलर ने मीडिया से कहा कि उन्हें उम्मीद है कि न्यूजीलैंड में जल्द ही दर्शकों के साथ क्रिकेट की वापसी होगी।

न्यूजीलैंड ने पिछला मैच 13 मार्च को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। इसमें कीवी टीम को 71 रन से हार मिली थी। यह मैच बगैर दर्शकों के ही खेला गया था। इसके बाद से कोरोना के कारण न्यूजीलैंड में क्रिकेट समेत सभी खेल टूर्नामेंट्स को रोक दिया गया। साथ ही नीदरलैंड, स्कॉटलैंड, आयरलैंड और वेस्टइंडीज दौरे को भी टाल दिया गया।

घर पर ही की फिटनेस की ट्रेनिंग
लॉकडाउन के दौरान टेलर ने भी सभी साथियों की तरह घर पर ही फिटनेस के लिए ट्रेनिंग की। टेलर ने कहा, ‘‘पिछले कुछ महीने थोड़े अजीब रहे हैं। अब घास पर ट्रेनिंग करके ठीक लग रहा है। हम में से बहुत से लोग सीपीएल में जा रहे हैं, सभी की सेहत ठीक है। जबकि कुछ लोग अक्टूबर में घरेलू क्रिकेट से वापसी करेंगे।’’

न्यूजीलैंड के 5 क्रिकेटरों सीपीएल में खेलेंगे
त्रिनिदाद और टोबैगो में बगैर दर्शकों के 18 अगस्त से 10 सितंबर तक कैरेबियन प्रीमियर लीग खेली जाएगी। इसके लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने रॉस टेलर समेत 5 क्रिकेटरों को खेलने की मंजूरी दी है। टेलर ने 101 टेस्ट में 7239 और 232 वनडे में 8569 रन बनाए हैं। उनके नाम 100 टी-20 में 1909 और आईपीएल के 55 मैच में 1017 रन हैं।

बोर्ड अधिकारी क्रिकेट की वापसी को लेकर खिलाड़ियों के संपर्क में
टेलर ने कहा, ‘‘न्यूजीलैंड बोर्ड के मुख्य कार्यकारी डेविड व्हाइट अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप और इंटरनेशनल क्रिकेट शेड्यूल को लेकर सभी खिलाड़ियों के संपर्क में हैं। मुझे यकीन नहीं है कि आने वाले दिनों में हमारे पास क्रिकेट की वापसी को लेकर एक बेहतर विकल्प होगा।’’

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

International Yoga Day 2020: NCERT and AYUSH Ministry is conducting online quiz and video blogging competition on International Yoga Day, check here for details | घर बैठे क्विज और वीडियो ब्लॉगिंग कॉम्पिटिशन में हिस्सा ले सकेंगे स्टूडेंट्स, NCERT और आयुष मंत्रालय आयोजित कर रहे ऑनलाइन प्रतियोगिता

Tue Aug 4 , 2020
Hindi News Career International Yoga Day 2020: NCERT And AYUSH Ministry Is Conducting Online Quiz And Video Blogging Competition On International Yoga Day, Check Here For Details 2 महीने पहले कॉपी लिंक क्विज कॉम्पिटिशन 21 जून से 20 जुलाई तक एक महीने आयोजित किया जाएगा वीडियो ब्लॉगिंग के लिए इच्छुक […]

You May Like