England Cricketers to go Home before England vs Pakistan Test Series Corona Rules News Updates | आर्चर पर बैन का असर, पाकिस्तान सीरीज से पहले इंग्लैंड के खिलाड़ी 4 दिन के लिए घर जा सकेंगे

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • England Cricketers To Go Home Before England Vs Pakistan Test Series Corona Rules News Updates

15 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर पर बायो सिक्योरिटी प्रोटोकॉल तोड़ने पर 15 हजार पाउंड (करीब 14 लाख रुपए) का जुर्माना लगाया है। -फाइल फोटो

  • पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट 5 अगस्त से शुरू हो रहा है
  • जबकि वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टेस्ट की सीरीज 28 जुलाई को खत्म हो रही है

इंग्लैंड के खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के पहले चार दिन के लिए घर जा सकेंगे। बायो सिक्योर नियम के कारण पाकिस्तान सीरीज तक खिलाड़ियों को घर जाने की इजाजत नहीं थी। लेकिन पिछले दिनों तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर पहला टेस्ट खत्म होने के बाद घर चले गए थे।

इसके बाद इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने उन्हें दूसरे टेस्ट से बाहर करते हुए जुर्माना भी लगाया था। बोर्ड की ओर से खिलाड़ियों को कहा गया है कि वे सिर्फ घर जा सकेंगे। उनके रेस्टोरेंट, पब या पब्लिक प्लेस पर जाने पर बैन रहेगा। उन्हें 2 अगस्त को मैनचेस्टर पहुंचना होगा।

आर्चर के दो कोरोना टेस्ट होंगे
पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट 5 अगस्त से शुरू हो रहा है। जबकि विंडीज के खिलाफ सीरीज 28 जुलाई को खत्म हो रही है। आर्चर का शनिवार को पहला टेस्ट हुआ। मंगलवार को टीम से जुड़ने से पहले उनका दूसरा टेस्ट होगा। टेस्ट निगेटिव आने के बाद ही वे टीम से जुड़ सकेंगे।

आर्चर पर 14 लाख रुपए का जुर्माना
ईसीबी ने तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर पर बायो सिक्योरिटी प्रोटोकॉल तोड़ने पर 15 हजार पाउंड (करीब 14 लाख रुपए) का जुर्माना लगाया है। आर्चर के माफी मांगने के बाद ईसीबी ने उन्हें तीसरा टेस्ट खेलने के लिए मंजूरी दे दी है। बीते सोमवार को आर्चर बायो-सिक्योरिटी प्रोटोकॉल तोड़ते हुए ब्राइटन स्थित अपने घर गए थे। इसके लिए उन्होंने टीम मैनेजमेंट से कोई मंजूरी नहीं ली थी। इसी वजह से उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसर टेस्ट से बाहर कर दिया गया है।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Delhi Education Minister Manish Sisodia writes letter to HRD Minister Ramesh Pokhriyal Nishank demanding cancellation of the remaining CBSE examinations | मनीष सिसोदिया ने की बची परीक्षाएं रद्द करने की मांग, मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को लिखा पत्र

Tue Aug 4 , 2020
Hindi News Career Delhi Education Minister Manish Sisodia Writes Letter To HRD Minister Ramesh Pokhriyal Nishank Demanding Cancellation Of The Remaining CBSE Examinations 2 महीने पहले कॉपी लिंक राज्य में 31 जुलाई तक करीब 5.30 लाख तक पहुंच सकते हैं कोरोना के मामले वायरस के कारण सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों […]

You May Like