UPSC Result 2019; Union Public Service Commission Civil Services Examination 2019 Result Declared, check here last five years results | लगातार तीन साल से चयनित उम्मीदवारों की संख्या में आई गिरावट, आखिरी बार 2016 में सिलेक्ट हुए थे 1000 से ज्यादा कैंडिडेट्स

  • Hindi News
  • Career
  • UPSC Result 2019; Union Public Service Commission Civil Services Examination 2019 Result Declared, Check Here Last Five Years Results

39 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • पिछले साल UPSC में कुल 759 उम्मीदवारों का हुआ था सिलेक्शन
  • इस साल परीक्षा में प्रदीप सिंह पहले, जतिन किशोर दूसरे और प्रतिभा वर्मा तीसरे पर रहीं

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी) ने मंगलवार दोपहर सिविल सर्विसेज एग्जामिनेशन 2019 का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस साल परीक्षा में प्रदीप सिंह टॉप पर रहे, जबकि दूसरे नंबर पर जतिन किशोर और तीसरे पर प्रतिभा वर्मा रहीं। परीक्षा में शामिल कैंडिडेट्स यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in या upsconline.nic.in रिजल्ट देख सकते हैं।

पिछले साल से बेहतर रहा रिजल्ट

इस साल पिछले साल की तुलना में ज्यादा कैंडिडेंट्स चयनित हुए हैं। पिछले साल जहां कुल 759 उम्मीदवारों का चयन हुआ था, तो वहीं इस साल कुल 829 कैंडिडेट्स चुने गए। वहीं बीते 5 सालों की बात करें तो पिछले 3 सालों से लगातार परीक्षा में चयनित हुए उम्मीदवारों की संख्या 1000 से कम रहीं।

2016 के बाद से कम हुई उम्मीदवारों की संख्या

आंकड़ो के मुताबिक साल 2014 से 2016 तक यूपीएससी में लगातार हजार से ज्यादा कैंडिडेट्स का सिलेक्शन हुआ, जबकि 2018,17 और 19 में उम्मीदवारों की संख्या में लगातार गिरावट देखने को मिली है।

829 का हुआ सिलेक्शन

इस बार कुल 829 कैंडिडेट्स चुने गए हैं। इनमें जनरल के 304, ईडब्ल्यूएस के 78, ओबीसी के 251, एससी के 129 और एसटी के 67 कैंडिडेट्स हैं। UPSC ने 182 उम्मीदवारों को रिजर्व लिस्ट में रखा है। इनमें 91 जनरल, 9 ईडब्ल्यूएस, 71 ओबीसी, 8 एससी, 3 एसटी कैटेगरी के हैं।

सितंबर 2019 में हुई थी परीक्षा

UPSC सिविल सर्विस एग्जाम के लिए लिखित परीक्षा सितंबर 2019 में करवाई गई। जिसके बाद इंटरव्यू की प्रक्रिया 17 फरवरी, 2020 से शुरू हुई थी। लेकिन कोरोना महामारी के कारण मार्च में इंटरव्यू स्थगित कर दिए गए थे। बाद में इंटरव्यू 20 जुलाई से 30 जुलाई के बीच आयोजित किए गए थे।

बीते पांच सालों का आंकड़ा

साल जनरल ओबीसी एसटी एससी कुल
2014 590 354 98 194 1236
2015 499 314 89 176 1078
2016 500 347 89 163 1099
2017 476 245 74 165 990
2018 361 209 61 128 759

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Modi govt’s guarantee-free loans for MSMEs: These PSU banks offer maximum credit to small businesses

Tue Aug 4 , 2020
While private and PSU banks, both have stepped up to disburse loans under ECLGS, the PSU banks have sanctioned more loans than private banks. Under PM Narendra Modi’s Atma Nirbhar Bharat Abhiyaan, banks have already sanctioned more than Rs 1.36 lakh to small businesses that are under stress due to […]

You May Like