Coronavirus In India Live Updates News In Hindi Covid19 16th June Unlock1 Day Sixteen, Corona Pandemic, Delhi, Maharashtra, Madhya Pradesh, Bihar, Kerala – Coronavirus In India Live Updates: पिछले 24 घंटे में 12867 नए मामले सामने आए, 380 लोगों की मौत

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर Free में
कहीं भी, कभी भी।

70 वर्षों से करोड़ों पाठकों की पसंद

खास बातें

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 12,867 नए मामले सामने आए हैं और 380 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 3,45,291 हो गई है, जिनमें से 1,53,178 सक्रिय मामले हैं, 1,82,213 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 9,900 लोगों की मौत हो चुकी है। यहां पढ़ें भारत में कोरोना से संबंधित सभी अपडेट्स… 

लाइव अपडेट

09:27 AM, 16-Jun-2020

देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 3,45,291 हो गई है, जिनमें से 1,53,178 सक्रिय मामले हैं, 1,82,213 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 9,900 लोगों की मौत हो चुकी है। 

09:27 AM, 16-Jun-2020

देशभर में संक्रमितों की संख्या तीन लाख 45 हजार से ज्यादा

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 12,867 नए मामले सामने आए हैं और 380 लोगों की मौत हुई है।

09:21 AM, 16-Jun-2020

मुकेश अग्निहोत्री ने अपने फेसबुकपर लिखा, ‘प्रिय दोस्तों, जनप्रतिनिधि होने के नाते अपनी भूमिका निभाते हुए कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने की आशंका है। हालांकि सामाजिक दूरी का पालन किया गया और मैं पूर्ण स्वस्थ महसूस कर रहा हूं, लेकिन समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए खुद को आगामी सूचना तक घर पर पृथक किया है।’

09:18 AM, 16-Jun-2020

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस विधायक दल के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने कोविड-19 के मरीज के संपर्क में आने के संदेह के बाद खुद को घर में पृथक कर लिया है। अग्निहोत्री ने सोमवार देर रात करीब पौने एक बजे अपने फेसबुक पर यह जानकारी साझा की।

09:14 AM, 16-Jun-2020

नागालैंड में दो नए मामले सामने आए

नागालैंड के स्वास्थ्य मंत्री एस पंगनु फु ने बताया कि, राज्य में परीक्षण किए गए 316 नमूनों में से दो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। दोनों नए मामले कोहिमा के हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 179 हो गई है। जिसमें से 87 सक्रिय मामले है और 92 ठीक हो गए हैं।

08:58 AM, 16-Jun-2020

पंजाब के अमृतसर में तरन तारन रोड पर बने नए पुल पर कुछ लोग बिना मास्क पहने अपने बच्चों के साथ आज सुबह सैर करते दिखे। एएसआई अमरजीत सिंह ने कहा कि ‘जो बिना मास्क के सैर करते है उन पर 500 रुपए जुर्माना है। हम पुल पर जाकर बिना मास्क पहने लोगों पर कार्रवाई करेंगे और उनका चालान काटेंगे।’

08:47 AM, 16-Jun-2020

मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि लोगों को मास्क का वितरण होना चाहिए और मास्क नहीं पहनने वालों से वसूले गए जुर्माने का इस्तेमाल नए मास्क बनाने में होना चाहिए और उन्हें जरूरतमंदों में बांटा जाना चाहिए।

08:45 AM, 16-Jun-2020

सीएम खट्टर ने अधिकारियों को गुड़गांव की खाली इमारतों का सर्वेक्षण करने का निर्देश दिया

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोमवार को अधिकारियों को कोरोना वायरस से राज्य में सबसे ज्यादा प्रभावित गुड़गांव जिले में खाली पड़ी इमारतों का सर्वेक्षण करने का निर्देश दिया ताकि जरूरत पड़ने पर कोविड-19 के मरीजों को पृथक रखने के लिए उनका इस्तेमाल हो सके। रात में जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार खट्टर ने यहां कोविड-19 पर एक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को ये निर्देश दिए।

08:17 AM, 16-Jun-2020

पीएम मोदी आज करेंगे मुख्यमंत्रियों से बातचीत

देशभर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बातचीत करेंगे। ऐसा माना जा रहा है कि  इस बैठक के दौरान लॉकडाउन में छूट के बाद राज्यों के हालात का जायजा लेंगे। पीएम मोदी आज दोपहर में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों, उपराज्यपालों और प्रशासकों से बातचीत करेंगे।

07:20 AM, 16-Jun-2020

मिजोरम: चार नए मामलों की पुष्टि

प्रदेश में सोमवार रात कोरोना के चार नए मामलों की पुष्टि हुई है। इनमें से तीन मरीज दिल्ली से और एक मरीज महाराष्ट्र से लौटा है। यह सभी आइजोल जिले के रहने वाले हैं। इनकी उम्र 24-30 वर्ष के बीच है, इन सभी को क्वारंटीन किया गया है। इसके साथ ही राज्य में कुल मामलों की संख्या 121 हो गई है। -सूचना और जनसंपर्क विभाग, मिजोरम सरकार

07:10 AM, 16-Jun-2020

रोज होंगे दो लाख कोरोना टेस्ट

देश में कोरोना वायरस की जांच करने वाली लैब की संख्या बढ़कर 901 हो चुकी है। आईसीएमआर के वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। देश की 534 लैब में आरटी-पीसीआर, 296 में ट्रूनेट और 71 लैब में सीबी नैट तकनीक से कोविड सैंपल की जांच हो रही है। 901 में से 653 लैब सरकारी हैं। 

06:52 AM, 16-Jun-2020

तमिलनाडु: कोरोना से मुकाबले के लिए बनाया एंटीवायरल फैब्रिक

कोयम्बटूर की एक कंपनी ने एंटीवायरल फैब्रिक विकसित किया है। कंपनी ने दावा किया गया है कि यह सस्ता और 10 बार धोए जा सकने वाला है। कंपनी के एमडी सुंदर रमन ने कहा कि इस उत्पाद का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सार्स-कोव-2 वायरस पर परीक्षण किया गया है। यह तीन मिनट में वायरस को निष्क्रिय कर देता है।

05:45 AM, 16-Jun-2020

रेलवे के कोविड केयर कोचों के लिए एसओपी जारी

स्वास्थ्य मंत्रालय ने रेलवे के कोविड केयर कोचों के लिए एसओपी जारी की है। इसके मुताबिक राज्य सरकारों को हर ट्रेन के लिए कम से कम एक कोविड स्पेशल हॉस्पिटल बनाना होगा, जिससे कि आपातकालीन स्थिति में मरीज को वहां शिफ्ट किया जा सके।

03:42 AM, 16-Jun-2020

मणिपुर: मास्क बनाकर बांटे

खंबोन्मयम धनचंद्र सिंह ने कोविड19 से प्रभावित इंफाल में अपने परिधान निर्माण सह प्रशिक्षण केंद्र में मास्क का उत्पादन शुरू किया है। उनका कहना है कि इससे मास्क की आपूर्ति सुनिश्चित करने में मदद मिली और लोगों को रोजगार भी मिलता रहा। हमने कोरोना से लड़ रहे प्रथम पंक्ति के कर्मचारियों को यह मास्क बांटे हैं।

03:39 AM, 16-Jun-2020

गुजरात: कोरोना योद्धाओं के लिए बनाए चित्र

व्यारा के तुलसी पटेल ने वारली लोक चित्रकला में माध्यम से अपने घर की दीवारों पर लॉकडाउन के प्रभावों को दर्शाया है। उन्होंने कहा कि मैंने ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में लॉकडाउन के प्रभाव को इन चित्रों में दिखाया है। उदाहरण के लिए, मैंने प्रवासी मजदूरों को उनके घरों में लौटते हुए दिखाया है। जबकि ‘कोरोना योद्धाओं’ को भगवान के रूप में प्रस्तुत करने की कोशिश की है।
 

 

01:03 AM, 16-Jun-2020

असम में 151 नए मामले

राज्य में कोरोना के 151 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में अब कुल मामलों की संख्या 4,309 हो गई है। इनमें से 2,205 लोग ठीक हुए हैं, 2,093 सक्रिय मामले हैं और आठ लोगों की मोत हुई है। -हिमंत बिस्वा सरमा, मंत्री, असम

12:50 AM, 16-Jun-2020

पिछले 24 घंटे में 12867 नए मामले सामने आए, 380 लोगों की मौत

कर्नाटक: ग्रामीणों ने चिकित्सा दल से साथ की बहस, वाहनों पर पथराव
कलबुर्गी जिले के टांडा गांव में 15 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। उन्हें अस्पताल लाने के लिए कुछ पुलिस कर्मियों के साथ एक मेडिकल टीम को वहां भेजा गया था। इस दौरान मेडिकल टीम के सदस्यों और गांव वालों के बीच बहस हो गई। बहस बढ़ने पर कुछ लोगों ने एंबुलेंस और स्वास्थ्य विभाग के वाहनों पर पथराव कर दिया। इसके बाद मौके पर और अधिक पुलिस बल भेजा गया। मैंने खुद मौके पर जाकर कुछ लोगोंं से बात की। इसके बाद अंतत: लोगों को समझाकर इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। वहीं पथराव करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। -लाडा मार्टिन मारबानियांग, पुलिस अधीक्षक कलबुर्गी, कर्नाटक

यहां पढ़ें 15 जून (सोमवार) के सभी अपडेट्स



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Car Accident On Yamuna Expressway Four Year Child Died - यमुना एक्सप्रेसवे पर कार पलटी, तीन वर्षीय मासूम बच्ची की मौत, पांच घायल

Tue Jun 16 , 2020
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मथुरा Updated Tue, 16 Jun 2020 12:05 AM IST पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर Free मेंकहीं भी, कभी भी। 70 वर्षों से करोड़ों पाठकों की पसंद ख़बर सुनें ख़बर सुनें मथुरा के नौहझील क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे पर सोमवार तड़के दिल्ली से बिहार जा रही एक कार […]

You May Like

Copyright All right reserved Theme: Default Mag by ThemeInWP