IIT Mumbai released Information brochure for GATE 2021, registration process will start from 14 September | IIT मुंबई ने GATE 2021 के लिए जारी किया इंफॉर्मेशन ब्रोशर, 14 सितंबर से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन प्रोसेस

  • Hindi News
  • Career
  • IIT Mumbai Released Information Brochure For GATE 2021, Registration Process Will Start From 14 September

31 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • स्टूडेंट्स IIT मुंबई की नई वेबसाइट gate.iitb.ac.in पर परीक्षा के लिए करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन
  • 05 फरवरी से 14 फरवरी, 2021 कर होगी परीक्षा, 22 मार्च, 2021 को जारी होगा रिजल्ट

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) मुंबई ने GATE 2021 परीक्षा के लिए इंफॉर्मेशन ब्रोशर जारी कर दिया है। स्टूडेंट्स इंस्टीट्यूट की नई वेबसाइट gate.iitb.ac.in पर परीक्षा के लिए जारी नोटिफिकेशन देख सकते हैं। IIT मुंबई के निदेशक प्रो. सुभासिस चौधरी ने 7 अगस्त को नई वेबसाइट लॉन्च की। इसके साथ ही इंस्टीट्यूट ने परीक्षा और रजिस्ट्रेशन की तारीख भी जारी कर दी है। स्टूडेंट्स gate.iitb.ac.in पर परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

14 सितंबर से शुरू रजिस्ट्रेशन

रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 14 सितंबर को शुरू होगी, जो 30 सितंबर तक जारी रहेगा। इसके अलावा एप्लीकेशन प्रोसेस को लेट फीस के साथ 7 अक्टूबर तक जमा किया जा सकता है। GATE 2021 के सभी टेस्ट पेपर पूरी तरह से ऑब्जेक्टिव टाइप के होंगे। प्रश्नों के पैटर्न में बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ), एकाधिक चयन प्रश्न (MSQ) और संख्यात्मक उत्तर प्रकार (NAT) प्रश्न शामिल हो सकते हैं। GATE 2021 परीक्षा का परिणाम 22 मार्च, 2021 को घोषित किया जाना है।

जरूरी तारीखें

आवेदन शुरू होने की तारीख 14 सितंबर, 2020
आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 सितंबर, 2020
लेट फीस के साथ आवेदन फॉर्म जमा करने की तारीख 07 अक्टूबर, 2020
जमा किए गए आवेदन फॉर्म के लिए संपादन की सुविधा 13 नवंबर, 2020
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तिथि 08 जनवरी, 2021
परीक्षा की तिथि 05- 14 फरवरी, 2021
रिजल्ट 22 मार्च, 2021

इंफॉर्मेशन ब्रोशर देखने के लिए यहां क्लिक करें

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

How RBI's LTV move for gold loan will affect banks

Sat Aug 8 , 2020
The RBI’s announcement on higher LTV gold loans is limited to the banking sector. The increase in loan-to-value (LTV) ratio for gold loans, or the quantum of borrowing against a given quantity of the precious metal, will heighten credit risks for banks, a ratings agency said on Friday. The RBI […]

You May Like