BHU admission 2020| Banaras Hindu University Entrance exam dates for admission in UG-PG program released, examination to be held in two phases | यूजी- पीजी प्रोग्राम में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम की तारीखें जारी, 24 अगस्त से दो चरणों में आयोजित होगी परीक्षा

  • Hindi News
  • Career
  • BHU Admission 2020| Banaras Hindu University Entrance Exam Dates For Admission In UG PG Program Released, Examination To Be Held In Two Phases

एक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
  • पहला चरण 24 से 31 अगस्त तक, जबकि दूसरा चरण 9 से 14 सितंबर के बीच होगा आयोजित
  • परीक्षा से एक हफ्ते पहले वेबसाइट से ई-एडमिट कार्ड कर सकेंगे डाउनलोड

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) ने सभी ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन प्रोग्राम में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम की नई तारीखें जारी कर दी है। बीएचयू की प्रवेश परीक्षा अब दो चरणों में होगी। इसका पहला चरण 24 से 31 अगस्त तक आयोजित होगा, जबकि दूसरे चरण की परीक्षा 9 से 14 सितंबर के बीच आयोजित होगी।

पहले चरण में पीजी प्रोग्राम की होगी परीक्षा

पहले चरण में, बीएचयू सभी पीजी प्रोग्राम, एलएलबी (3-वर्ष), बीएड, बीएड-स्पेशल एजुकेशन, बीपी ईडी, बीएफए और बीपीए के लिए एंट्रेंस एग्जाम आयोजित करेगा। वहीं, दूसरे चरण में यूनिवर्सिटी अंडरग्रेजुएट प्रोग्रामों के लिए परीक्षा आयोजित करेगा। इसमें बीए (ऑनर्स) आर्ट्स, बीए (ऑनर्स) सोशल साइंसेज, बीकॉम (ऑनर्स), बीकॉम – एफएमएम, बीएससी (ऑनर्स) एजी, बीए एलएलबी – 5 साल (ऑनर्स), बीएससी (ऑनर्स) मैथ्स, बीएससी (ऑनर्स) बायो , शास्त्री (ऑनर्स) और बीवीओसी के विभिन्न कार्यक्रम शामिल है। दूसरे चरण में 9, 10, 11 और 14 सितंबर, 2020 को एग्जाम आयोजित किया जाएगा।

17 अगस्त को जारी होगी विस्तृत कार्यक्रम

ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक, विस्तृत कार्यक्रम 17 अगस्त को बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) की ऑफिशियल वेबसाइट bhuonline.in पर जारी किया जाएगा। एग्जाम के लिए ई-एडमिट कार्ड प्रवेश परीक्षा की तारीख से एक हफ्ते पहले वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। उम्मीदवार ई-एडमिट कार्ड बीएचयू की ऑफिशियल वेबसाइट से ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।

0



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

How Long Does RainX Rain Repellent Last on Windshield; Price and Working Process | तेज बारिश में कार ड्राइविंग को आसान बना देते हैं रेन रिपेलेंट, ऐसे किया जाता है इसका इस्तेमाल; एक्सपर्ट ने बताया इस मौसम में इसलिए जरूरी

Sun Aug 9 , 2020
Hindi News Tech auto How Long Does RainX Rain Repellent Last On Windshield; Price And Working Process नई दिल्लीएक घंटा पहले कॉपी लिंक रेन रिपेलेंट एक तरह की पॉलिस होती है, जिसे ग्लास पर बाहर की तरफ लगाया जाता है कार की बैक विंडशील्ड ग्लास और साइड मिरर पर भी […]

You May Like